सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, परिवार ने उठाए सवाल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को छोड़कर गए लंबा समय हो गया है. जून 2020 में सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत के परिवार ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर कहा था जिसके बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था. सुशांत के केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगे थे और वो करीब महीने तक जेल में भी रही थीं. केस की जांच में सीबीआई ने बताया है कि कोई सबूत नहीं है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था. जिसके बाद इसी साल मार्च में रिया को बेगुनाह साबित किया गया था. सीबीआई के रिया को क्लीन चिट देने के बाद सुशांत के परिवार ने इसका विरोध किया है. सुशांत के परिवार का कहना है कि ये रिपोर्ट अधूरा है और ऊपरी जांच के तरत सच छिपाने की कोशिश की गई है. परिवार ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में चैलेंज करने का फैसला लिया है.  वकील ने कही ये बातसुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने कहा- ये रिपोर्ट सिर्फ दिखावा है. अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती तो कोर्ट में चैट रिकॉर्ड, टैक्निकल डाटा, गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट जैसे सबूत दाखिल करती. ऐसा नहीं किया गया है. हम इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ एक याचिका दाखिल करेंगे.ये एक कमजोर रिपोर्ट है जो अदालत में टिक नहीं पाएगी. बता दें मार्च में सीबीआई ने दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. पहली रिपोर्ट में सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर की थी. जिसमें आरोप लगा था कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था और उसकी प्रॉपर्टी का दुरुपयोग किया था. दूसरा उनकी बहनों ने रिया के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की थी. 8-14 जून के बीच रिया और सुशांत साथ में नहीं रह रहे थे. रिया और उनके भाई शौविक 8 जून को घर छोड़कर चले गए थे.

Oct 23, 2025 - 17:30
 0
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, परिवार ने उठाए सवाल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को छोड़कर गए लंबा समय हो गया है. जून 2020 में सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत के परिवार ने इसे सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर कहा था जिसके बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था. सुशांत के केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगे थे और वो करीब महीने तक जेल में भी रही थीं. केस की जांच में सीबीआई ने बताया है कि कोई सबूत नहीं है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था. जिसके बाद इसी साल मार्च में रिया को बेगुनाह साबित किया गया था. सीबीआई के रिया को क्लीन चिट देने के बाद सुशांत के परिवार ने इसका विरोध किया है.

सुशांत के परिवार का कहना है कि ये रिपोर्ट अधूरा है और ऊपरी जांच के तरत सच छिपाने की कोशिश की गई है. परिवार ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में चैलेंज करने का फैसला लिया है.

 वकील ने कही ये बात
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने कहा- ये रिपोर्ट सिर्फ दिखावा है. अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती तो कोर्ट में चैट रिकॉर्ड, टैक्निकल डाटा, गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट जैसे सबूत दाखिल करती. ऐसा नहीं किया गया है. हम इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ एक याचिका दाखिल करेंगे.ये एक कमजोर रिपोर्ट है जो अदालत में टिक नहीं पाएगी.

बता दें मार्च में सीबीआई ने दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. पहली रिपोर्ट में सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर की थी. जिसमें आरोप लगा था कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था और उसकी प्रॉपर्टी का दुरुपयोग किया था. दूसरा उनकी बहनों ने रिया के खिलाफ दर्ज कराई गई थी. सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की थी. 8-14 जून के बीच रिया और सुशांत साथ में नहीं रह रहे थे. रिया और उनके भाई शौविक 8 जून को घर छोड़कर चले गए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow