सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद रिया चक्रवर्ती का हो गया था ऐसा हाल, नहीं मिल रहा था काम

Rhea Chakraborty Work: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आया था. उस वक्त वो इस केस की वजह से जेल भी गई थीं. लेकिन रिया इससे बरी हो गई हैं. उन पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ. अब रिया ने इसे लेकर बात की है.  रिया चक्रवर्ती ने मुश्किल समय को लेकर कहा ये CNBC TV18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अब अपने भाई शोविक के साथ मिलकर अपना क्लोदिंग ब्रांड बना रही हैं. रिया ने कहा, 'जब हम उस ट्रेजिडी से गुजर रहे थे तो हम दोनों ने अपना करियर खो दिया था. मुझे एक्टिंग काम मिलना बंद हो गया था. CAT में शोविक को 96 परसेंटाइल आए थे. लेकिन ये भी उसी वक्त हुआ था जब वो अरेस्ट हुआ था. जब वो वापस आया तब तक पहला ट्राइमेस्टर खत्म हो चुका था. उसका एमबीए करियर और फ्यूचर की प्लानिंग भी खत्म हो चुकी थीं.'  आगे उन्होंने कहा, 'इसके बाद किसी भी कोऑपरेट में उसके लिए काम मिलना बहुत मुश्किल था. कोई भी ऐसे शख्स को अपनी कंपनी में हायर नहीं करना चाहता है जो मीडिया में रहा हो. कुछ समय के लिए हमें समय के लिए हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि जिंदगी कहां जा रही है. हम हमारे हीलिंग प्रोसेस में थे.' रिया ने खोला क्लोदिंग ब्रांड का स्टोर अब रिया ने अपना पहला क्लोदिंग स्टोर खोल लिया है. इसके लिए उन्होंने ग्रैंड ओपनिंग रखी. कई सेलेब्स स्टोर ओपनिंग में पहुंचे. रिया ने अपने स्टोर में पूजा भी रखी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी झलक फैंस को दिखाई. रिया ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का नाम चैप्टर 2 रखा है.  बता दें कि रिया को रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर देखा गया था. ये भी पढ़ें- फैमिली संग न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती का दिखा क्यूट अवतार  

Jun 8, 2025 - 15:07
 0
सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद रिया चक्रवर्ती का हो गया था ऐसा हाल, नहीं मिल रहा था काम

Rhea Chakraborty Work: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आया था. उस वक्त वो इस केस की वजह से जेल भी गई थीं. लेकिन रिया इससे बरी हो गई हैं. उन पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ. अब रिया ने इसे लेकर बात की है. 

रिया चक्रवर्ती ने मुश्किल समय को लेकर कहा ये

CNBC TV18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अब अपने भाई शोविक के साथ मिलकर अपना क्लोदिंग ब्रांड बना रही हैं. रिया ने कहा, 'जब हम उस ट्रेजिडी से गुजर रहे थे तो हम दोनों ने अपना करियर खो दिया था. मुझे एक्टिंग काम मिलना बंद हो गया था. CAT में शोविक को 96 परसेंटाइल आए थे. लेकिन ये भी उसी वक्त हुआ था जब वो अरेस्ट हुआ था. जब वो वापस आया तब तक पहला ट्राइमेस्टर खत्म हो चुका था. उसका एमबीए करियर और फ्यूचर की प्लानिंग भी खत्म हो चुकी थीं.' 

आगे उन्होंने कहा, 'इसके बाद किसी भी कोऑपरेट में उसके लिए काम मिलना बहुत मुश्किल था. कोई भी ऐसे शख्स को अपनी कंपनी में हायर नहीं करना चाहता है जो मीडिया में रहा हो. कुछ समय के लिए हमें समय के लिए हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि जिंदगी कहां जा रही है. हम हमारे हीलिंग प्रोसेस में थे.'

रिया ने खोला क्लोदिंग ब्रांड का स्टोर

अब रिया ने अपना पहला क्लोदिंग स्टोर खोल लिया है. इसके लिए उन्होंने ग्रैंड ओपनिंग रखी. कई सेलेब्स स्टोर ओपनिंग में पहुंचे. रिया ने अपने स्टोर में पूजा भी रखी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी झलक फैंस को दिखाई. रिया ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का नाम चैप्टर 2 रखा है. 

बता दें कि रिया को रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर देखा गया था.

ये भी पढ़ें- फैमिली संग न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती का दिखा क्यूट अवतार

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow