सुनील दत्त से शादी की थी ख्वाहिश, सलमान खान पर भी हार बैठी थी दिल, अब 63 की उम्र में सिंगल जिंदगी गुजार रही एक्ट्रेस
कई अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जिन्हें ज़्यादा फ़िल्में न मिलने के बावजूद वे खूब स्टारडम एंजॉय करती हैं. ऐसी ही एक अदाकारा हैं पूनम ढिल्लों, जिनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. पूनम ढिल्लों ने 1978 में मिस यंग इंडिया से फेम हासिल किया था. हालांकि, पूनम ढिल्लों हमेशा अपने सरप्राइज़ क्रश को लेकर चर्चा में रहीं. पूनम ढिल्लो का यश चोपड़ा से जुड़ा था नाम1978 में मिस यंग इंडिया का खिताब जीतने के बाद, पूनम ढिल्लों को यश चोपड़ा ने खोजा और उन्हें त्रिशूल (1978) में एक भूमिका दी. सचिन पिलगांवकर के साथ उनका गाना "गपूची गपूची गम गम" बहुत फेमस हुआ था. इसके बाद यश चोपड़ा ने पूनम ढिल्लों को फ़ारूख शेख़ के साथ नूरी (1979) में लीड रोल दिया और ये फिल्म सुपरहिट रही .यश चोपड़ा के साथ उनके शानदार बॉन्डिंग होने के कारण, पूनम को अक्सर यश चोपड़ा के साथ जोड़ा जाता था. हालाँकि, उन्होंने इन्हें सिर्फ रूमर्स बताया था. View this post on Instagram A post shared by Bollywood Nostalgia (@bollywood.nostalgia) सुनील दत्त से थी शादी की ख्वाहिश1984 में, जब पूनम ढिल्लों घर-घर में मशहूर हो चुकी थीं, उन्होंने सुनील दत्त के साथ फिल्म लैला में काम किया था, जिसमें दिग्गज अभिनेता ने उनके पिता का किरदार निभाया था. हालांकि, पर्दे के पीछे, पूनम ढिल्लों ने एक बार उनसे मज़ाक में कहा था, "अगर आप छोटे होते, तो मैं आपसे शादी कर लेती." View this post on Instagram A post shared by Poonam Dhillon fanpage (@poonam_dhillon_fans) क्या पूनम ढिल्लों को सलमान खान पर क्रश था?एक इंटरव्यू में, पूनम ढिल्लों ने भी सलमान खान पर क्रश होने की बात कबूल की थी. उम्र में तीन साल बड़ी होने के बावजूद, पूनम ढिल्लों ने इस अभिनेता के लिए अपने दिल में ख़ास जगह होने की बात कबूल की थी और एक बार कहा था कि, "वह बहुत क्यूट हैं." पूनम ढिल्लों के पति कौन हैं? बता दें कि पूनम ढिल्लों ने निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं एक बेटी, पलोमा और एक बेटा, अनमोल. पूनम ढिल्लों ने 1988 में अपने पति से शादी की थी, लेकिन शादी के सिर्फ़ 9 साल बाद ही उनका तलाक हो गया. अब, 63 साल की उम्र में, पूनम ढिल्लों सिंगल लाइफ गुजार रही हैं.

कई अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जिन्हें ज़्यादा फ़िल्में न मिलने के बावजूद वे खूब स्टारडम एंजॉय करती हैं. ऐसी ही एक अदाकारा हैं पूनम ढिल्लों, जिनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. पूनम ढिल्लों ने 1978 में मिस यंग इंडिया से फेम हासिल किया था. हालांकि, पूनम ढिल्लों हमेशा अपने सरप्राइज़ क्रश को लेकर चर्चा में रहीं.
पूनम ढिल्लो का यश चोपड़ा से जुड़ा था नाम
1978 में मिस यंग इंडिया का खिताब जीतने के बाद, पूनम ढिल्लों को यश चोपड़ा ने खोजा और उन्हें त्रिशूल (1978) में एक भूमिका दी. सचिन पिलगांवकर के साथ उनका गाना "गपूची गपूची गम गम" बहुत फेमस हुआ था. इसके बाद यश चोपड़ा ने पूनम ढिल्लों को फ़ारूख शेख़ के साथ नूरी (1979) में लीड रोल दिया और ये फिल्म सुपरहिट रही .यश चोपड़ा के साथ उनके शानदार बॉन्डिंग होने के कारण, पूनम को अक्सर यश चोपड़ा के साथ जोड़ा जाता था. हालाँकि, उन्होंने इन्हें सिर्फ रूमर्स बताया था.
View this post on Instagram
सुनील दत्त से थी शादी की ख्वाहिश
1984 में, जब पूनम ढिल्लों घर-घर में मशहूर हो चुकी थीं, उन्होंने सुनील दत्त के साथ फिल्म लैला में काम किया था, जिसमें दिग्गज अभिनेता ने उनके पिता का किरदार निभाया था. हालांकि, पर्दे के पीछे, पूनम ढिल्लों ने एक बार उनसे मज़ाक में कहा था, "अगर आप छोटे होते, तो मैं आपसे शादी कर लेती."
View this post on Instagram
क्या पूनम ढिल्लों को सलमान खान पर क्रश था?
एक इंटरव्यू में, पूनम ढिल्लों ने भी सलमान खान पर क्रश होने की बात कबूल की थी. उम्र में तीन साल बड़ी होने के बावजूद, पूनम ढिल्लों ने इस अभिनेता के लिए अपने दिल में ख़ास जगह होने की बात कबूल की थी और एक बार कहा था कि, "वह बहुत क्यूट हैं."
पूनम ढिल्लों के पति कौन हैं?
बता दें कि पूनम ढिल्लों ने निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं एक बेटी, पलोमा और एक बेटा, अनमोल. पूनम ढिल्लों ने 1988 में अपने पति से शादी की थी, लेकिन शादी के सिर्फ़ 9 साल बाद ही उनका तलाक हो गया. अब, 63 साल की उम्र में, पूनम ढिल्लों सिंगल लाइफ गुजार रही हैं.
What's Your Reaction?






