TRP Report: 'अनुपमा' के आगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने तोड़ा दम, Bigg Boss 19 की बढ़ी रेटिंग, लेकिन टॉप 10 से बाहर

टीवी सीरियल्स को पसंद करने वाले दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि 41वें हफ्ते की टीआरपी सामने आ चुकी है. नए शोज और पुराने शोज दोनों ने ही टीआरपी चार्ज में अपना दबदबा बना रखा है. वहीं, 'बिग बॉस 19' और 'पति पत्नी और पंगा' की रेटिंग में इजाफा देखने को मिला है. चलिए जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है. अनुपमा है नंबर वन रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' पिछले कई हफ्ते से नंबर वन पर कायम है. इस हफ्ते भी शो को 2.3 रेटिंग के साथ नंवर 1 स्थान हासिल हुआ है. बता दें अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. मेकर्स ने शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए अपनी जान झोंक दी है. वहीं, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर है. इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है. मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी अनुपमा को तुलसी पछाड़ नहीं पा रही हैं. हालांकि, स्मृति ईरानी के शो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, इस बार भी पिछले हफ्ते की तरह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है. बता दें 'उड़ने की आशा: सपनों का सफर' को भी 1.9 रेटिंग ही मिली है, लेकिन ये शो लिस्ट में नंबर चार पर है. टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह 'तुम से तुम तक' शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाने में एक बार फिर से कामयाब रही है. इस शो ने 1.7 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर कब्जा किया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी नंबर 6 पर है. इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है. वहीं, नंबर 7 पर 'उड़ने की आशा' ने 1.7 रेटिंग केसाथ अपनी जगह बनाई है और 'वसुधा' 1.5 रेटिंग के साथ नंबर आठ पर है. 'गंगा माई की बेटियां' एक दम नया शो है फिर भी पिछले बार की तरह इस बार भी टॉप 10 में है. इस शो ने 1.4 रेटिंग के साथ नंबर 9 पर अपनी जगह बनाई है. 10वें नंबर पर 1.4 रेटिंग के साथ 'धमाल विद पति पत्नी और पंगा' ने अपनी जगह बनाई है. 11वें नंबर पर 1.4 रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी' शो है, जबकि 1.3 रेटिंग के साथ बिग बॉस 12वें नंबर पर है. ये भी पढ़ें:-Anupama 5 Maha Twist:अनुपमा को अब तक का सबसे बड़ा धोखा देगी माही, राही को छोड़ किसी और पर दिल हार बैठेगा प्रेम  

Oct 24, 2025 - 13:30
 0
TRP Report: 'अनुपमा' के आगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने तोड़ा दम, Bigg Boss 19 की बढ़ी रेटिंग, लेकिन टॉप 10 से बाहर

टीवी सीरियल्स को पसंद करने वाले दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि 41वें हफ्ते की टीआरपी सामने आ चुकी है. नए शोज और पुराने शोज दोनों ने ही टीआरपी चार्ज में अपना दबदबा बना रखा है. वहीं, 'बिग बॉस 19' और 'पति पत्नी और पंगा' की रेटिंग में इजाफा देखने को मिला है. चलिए जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है.

अनुपमा है नंबर वन

रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' पिछले कई हफ्ते से नंबर वन पर कायम है. इस हफ्ते भी शो को 2.3 रेटिंग के साथ नंवर 1 स्थान हासिल हुआ है. बता दें अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. मेकर्स ने शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए अपनी जान झोंक दी है.

वहीं, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर है. इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है. मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी अनुपमा को तुलसी पछाड़ नहीं पा रही हैं. हालांकि, स्मृति ईरानी के शो को काफी पसंद किया जा रहा है.

वहीं, इस बार भी पिछले हफ्ते की तरह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है. बता दें 'उड़ने की आशा: सपनों का सफर' को भी 1.9 रेटिंग ही मिली है, लेकिन ये शो लिस्ट में नंबर चार पर है.

टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह

'तुम से तुम तक' शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाने में एक बार फिर से कामयाब रही है. इस शो ने 1.7 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर कब्जा किया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी नंबर 6 पर है. इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है. वहीं, नंबर 7 पर 'उड़ने की आशा' ने 1.7 रेटिंग केसाथ अपनी जगह बनाई है और 'वसुधा' 1.5 रेटिंग के साथ नंबर आठ पर है.

'गंगा माई की बेटियां' एक दम नया शो है फिर भी पिछले बार की तरह इस बार भी टॉप 10 में है. इस शो ने 1.4 रेटिंग के साथ नंबर 9 पर अपनी जगह बनाई है. 10वें नंबर पर 1.4 रेटिंग के साथ 'धमाल विद पति पत्नी और पंगा' ने अपनी जगह बनाई है. 11वें नंबर पर 1.4 रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी' शो है, जबकि 1.3 रेटिंग के साथ बिग बॉस 12वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें:-Anupama 5 Maha Twist:अनुपमा को अब तक का सबसे बड़ा धोखा देगी माही, राही को छोड़ किसी और पर दिल हार बैठेगा प्रेम

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow