सनी देओल और बॉबी देओल साथ में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर, स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र, जानें फिल्म की डिटेल्स
सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म 'अपने 2' जल्द ही स्क्रीन में देखने को मिलेगी. फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है. अनिल शर्मा ने ही 2007 में आई ओरिजनल फिल्म अपने को डायरेक्ट किया था और अब वो फिर से सेकंड पार्ट बनाने जा रहे हैं. अनिल शर्मा ने बताया कि अपने 2 की स्क्रिप्ट तैयार है. अपने 2 को लेकर क्या बोले अनिल शर्मा न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा कि वो फिलहाल कई सारी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अनिल शर्मा ने कहा, 'अपने 2 निश्चित तौर पर आ रही है. स्क्रिप्ट तैयार है. मेरे पास कई सारी स्क्रिप्ट्स हैं. मैं लगा हुआ हूं कि सब कर सकूं.' View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र आगे उन्होंने कहा, 'अपने के लिए धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल को एक साथ लाने के लिए मनाना मुश्किल नहीं था. तीनों साथ में ये फिल्म करना चाहते हैं और वो चाहते हैं कि उसे मैं बनाऊं. जिस दिन अपने की स्टोरी मेरे पास आई वो खुशी से झूम उठे थे. जब मैंने धरम जी को सुनाई तो वो रोने लगे थे. जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझे गले लगाया.' आगे अनिल ने कहा, 'जब सनी को पता चला कि धर्मेंद्र और बॉबी ने फिल्म के लिए हां कर दिया है तो सनी ने भी तुरंत हामी भर दी. देओल्स के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है. ऑफ स्क्रीन भी. हमारे बीच वो रिश्ता है, जिसमें हम एक-दूसरे की बातों को सीक्रेट रख सकते हैं. हमारे बीच में बहुत प्यार और मोहब्बत है.' अनिल शर्मा और देओल परिवार लंबे समय से साथ में काम कर चुके हैं. अनिल ने पहली बार 1987 में आई फिल्म हुकूमत में धर्मेंद्र के साथ काम किया था. अनिल शर्मा की गदर 2 भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अब वो अपने 2 लेकर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार को चांस देना चाहती हैं धनश्री वर्मा? कोरियोग्राफर बोलीं- 'अगर मेरी जिंदगी में आगे...'

सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म 'अपने 2' जल्द ही स्क्रीन में देखने को मिलेगी. फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है. अनिल शर्मा ने ही 2007 में आई ओरिजनल फिल्म अपने को डायरेक्ट किया था और अब वो फिर से सेकंड पार्ट बनाने जा रहे हैं. अनिल शर्मा ने बताया कि अपने 2 की स्क्रिप्ट तैयार है.
अपने 2 को लेकर क्या बोले अनिल शर्मा
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा कि वो फिलहाल कई सारी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अनिल शर्मा ने कहा, 'अपने 2 निश्चित तौर पर आ रही है. स्क्रिप्ट तैयार है. मेरे पास कई सारी स्क्रिप्ट्स हैं. मैं लगा हुआ हूं कि सब कर सकूं.'
View this post on Instagram
स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र
आगे उन्होंने कहा, 'अपने के लिए धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल को एक साथ लाने के लिए मनाना मुश्किल नहीं था. तीनों साथ में ये फिल्म करना चाहते हैं और वो चाहते हैं कि उसे मैं बनाऊं. जिस दिन अपने की स्टोरी मेरे पास आई वो खुशी से झूम उठे थे. जब मैंने धरम जी को सुनाई तो वो रोने लगे थे. जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझे गले लगाया.'
आगे अनिल ने कहा, 'जब सनी को पता चला कि धर्मेंद्र और बॉबी ने फिल्म के लिए हां कर दिया है तो सनी ने भी तुरंत हामी भर दी. देओल्स के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है. ऑफ स्क्रीन भी. हमारे बीच वो रिश्ता है, जिसमें हम एक-दूसरे की बातों को सीक्रेट रख सकते हैं. हमारे बीच में बहुत प्यार और मोहब्बत है.'
अनिल शर्मा और देओल परिवार लंबे समय से साथ में काम कर चुके हैं. अनिल ने पहली बार 1987 में आई फिल्म हुकूमत में धर्मेंद्र के साथ काम किया था. अनिल शर्मा की गदर 2 भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अब वो अपने 2 लेकर आ रहे हैं.
What's Your Reaction?






