संग्राम सिंह संग तलाक नहीं ले रहीं पायल रोहतगी, बोलीं- 5 रिसेप्शन किया है तो निभाना पड़ेगा

बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक पायल रोहतगी ने अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाई है. पायल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं. पायल ने संग्राम सिंह संग शादी की है. काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दूरियां आ चुकी हैं और जल्द ही इस कपल का तलाक हो सकता है. अब हाल ही में पायल ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. दरअसल, पायल को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उनसे पूछा गया कि लाइफ में क्या चल रहा है. पायल ने जवाब देते हुए कहा कि शादी को निभाने की कोशिश की जा रही है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि देखो निभाना कुछ नहीं होता, बस औरतों के लिए लाइफ को मुश्किल कर दिया जाता है. औरतों के लिए बने हैं कई नियम ये समाज और सोसाइटी शादी के बाद औरतों के लिए बहुत सारी नियम बनाती है. हर चीज पति से पूछना पड़ता है काम के लिए, पैसे खर्च करने के लिए, लेकिन ये मेरे डीएनए में नहीं है. पायल से कहा गया कि आप शादी से पहले इतने साल तक रिश्ते में थे तो म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग होगी ही.           View this post on Instagram                       A post shared by Filmy Ape (@filmyape) डील करने में लगता है वक्त एक्ट्रेस ने बताया कि म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर मेल ईगो भारी पड़ जाता है. एक औरत जिसके पास कई खुद के कई विचार होते हैं और वो स्वतंत्र होती है अपना काम करने की. मुझे भी वक्त लगता है, डील करने में मुश्किल होता है. पायल ने आगे कहा कि संग्राम एक अच्छे इंसान हैं और मैं भी अच्छी इंसान हूं, हमें सर्वाइव करना पड़ेगा. आप अगर शादी कर रहे हो 5 रिसेप्शन कर रहे हो, आप समाज में इतना सबकुछ कर रहे हो तो आपको निभाना पड़ता है. अपनी इन बातों से पायल ने क्लियर कर दिया है कि वो संग्राम से तलाक नहीं ले रही हैं. ये भी पढ़ें:-बिन शादी मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से लेना चाहती हैं बेबी गर्ल को गोद  

Aug 21, 2025 - 18:30
 0
संग्राम सिंह संग तलाक नहीं ले रहीं पायल रोहतगी, बोलीं- 5 रिसेप्शन किया है तो निभाना पड़ेगा

बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक पायल रोहतगी ने अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनाई है. पायल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं. पायल ने संग्राम सिंह संग शादी की है. काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दूरियां आ चुकी हैं और जल्द ही इस कपल का तलाक हो सकता है.

अब हाल ही में पायल ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. दरअसल, पायल को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उनसे पूछा गया कि लाइफ में क्या चल रहा है. पायल ने जवाब देते हुए कहा कि शादी को निभाने की कोशिश की जा रही है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि देखो निभाना कुछ नहीं होता, बस औरतों के लिए लाइफ को मुश्किल कर दिया जाता है.

औरतों के लिए बने हैं कई नियम

ये समाज और सोसाइटी शादी के बाद औरतों के लिए बहुत सारी नियम बनाती है. हर चीज पति से पूछना पड़ता है काम के लिए, पैसे खर्च करने के लिए, लेकिन ये मेरे डीएनए में नहीं है. पायल से कहा गया कि आप शादी से पहले इतने साल तक रिश्ते में थे तो म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग होगी ही.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmy Ape (@filmyape)

डील करने में लगता है वक्त

एक्ट्रेस ने बताया कि म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर मेल ईगो भारी पड़ जाता है. एक औरत जिसके पास कई खुद के कई विचार होते हैं और वो स्वतंत्र होती है अपना काम करने की. मुझे भी वक्त लगता है, डील करने में मुश्किल होता है. पायल ने आगे कहा कि संग्राम एक अच्छे इंसान हैं और मैं भी अच्छी इंसान हूं, हमें सर्वाइव करना पड़ेगा.

आप अगर शादी कर रहे हो 5 रिसेप्शन कर रहे हो, आप समाज में इतना सबकुछ कर रहे हो तो आपको निभाना पड़ता है. अपनी इन बातों से पायल ने क्लियर कर दिया है कि वो संग्राम से तलाक नहीं ले रही हैं.

ये भी पढ़ें:-बिन शादी मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से लेना चाहती हैं बेबी गर्ल को गोद

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow