शाहिद कपूर ने पूरी की विशाल भारद्वाज संग फिल्म की शूटिंग, अनटाइटल मूवी की स्टार कास्ट से भी उठाया पर्दा
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज है. एक्टर ने फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के टाइटल का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन शाहिद ने रैप अप पोस्ट के साथ फिल्म की स्टार कास्ट से पर्दा उठा दिया है. साथ ही शाहिद ने ये भी बताया है कि बहुत जल्द उनकी इस फिल्म का टाइटल अनाउंस किया जाएगा. शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर विशाल भारद्वाज के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फिल्म के सेट पर खींची गई इस फोटो में विशाल भारद्वाज शाहिद को कुछ समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में सामने रखा कैमरा भी दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ एक्टर ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार्स की तारीफ की है. View this post on Instagram A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) फिल्म की पूरी स्टार कास्ट से उठा पर्दाशाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट से उनकी विशाल भारद्वाज के साथ इस फिल्म की स्टार कास्ट की लिस्ट सामने आ गई है. फिल्म में एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. वहीं दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी भी फिल्म का हिस्सा होंगे. शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं ये बताते हुए कि विशाल भारद्वाज के साथ मेरी चौथी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई. नाम जल्द बताया जाएगा. हमेशा की तरह ये मेरे लिए एक नई दुनिया और एक बेहद अलग किरदार है. ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है.' 'तृप्ति डिमरी के साथ मुझे काम करके बहुत...'पोस्ट में शाहिद ने आगे लिखा- 'तृप्ति डिमरी के साथ मुझे काम करके बहुत मजा आया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग पर गौर कीजिएगा. नाना पाटेकर ने बेहद जटिल सीन को भी मेरे लिए आसान किया. फरीदा जलाल जी, आपकी शालीनता के लिए शुक्रिया. अविनाश तिवारी, आपकी प्लेलिस्ट के लिए धन्यवाद, वो बहुत प्यारी थी. इससे ज्यादा मैं नहीं बता सकता.' दिशा पाटनी के साथ दो गानों में झूमेंगे शाहिदशाहिद ने आखिर में बताया कि फिल्म में उनके दिशा पटानी के साथ दो गाने होंगे. उन्होंने लिखा- 'दिशा पाटनी कहना ही पड़ेगा, आपने और मैंने दोनों गानों में कमाल कर दिया और मैं फिर से साथ काम करने के लिए बेताब हूं. आप बहुत मजेदार हैं. और एक और एक्टर है, जो मेरा फेवरेट है, जिसका नाम मैं रिवील नहीं कर सकता, लेकिन इस गाने में उसका हमारे साथ होना बहुत खुशी की बात है और आखिर में नाडियाडवाला ग्रैंडसन का शुक्रिया, जिन्होंने ये सब एक साथ किया. ये बहुत खास है.' कब रिलीज हो सकती है फिल्म?बता दें कि ये पहली बार है जब शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी एक साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे. मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल 'रोमियो' हो सकता है और ये 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. फिलहाल इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज है. एक्टर ने फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के टाइटल का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन शाहिद ने रैप अप पोस्ट के साथ फिल्म की स्टार कास्ट से पर्दा उठा दिया है. साथ ही शाहिद ने ये भी बताया है कि बहुत जल्द उनकी इस फिल्म का टाइटल अनाउंस किया जाएगा.
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर विशाल भारद्वाज के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फिल्म के सेट पर खींची गई इस फोटो में विशाल भारद्वाज शाहिद को कुछ समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में सामने रखा कैमरा भी दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ एक्टर ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार्स की तारीफ की है.
View this post on Instagram
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट से उठा पर्दा
शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट से उनकी विशाल भारद्वाज के साथ इस फिल्म की स्टार कास्ट की लिस्ट सामने आ गई है. फिल्म में एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. वहीं दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी भी फिल्म का हिस्सा होंगे. शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं ये बताते हुए कि विशाल भारद्वाज के साथ मेरी चौथी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई. नाम जल्द बताया जाएगा. हमेशा की तरह ये मेरे लिए एक नई दुनिया और एक बेहद अलग किरदार है. ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है.'
'तृप्ति डिमरी के साथ मुझे काम करके बहुत...'
पोस्ट में शाहिद ने आगे लिखा- 'तृप्ति डिमरी के साथ मुझे काम करके बहुत मजा आया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग पर गौर कीजिएगा. नाना पाटेकर ने बेहद जटिल सीन को भी मेरे लिए आसान किया. फरीदा जलाल जी, आपकी शालीनता के लिए शुक्रिया. अविनाश तिवारी, आपकी प्लेलिस्ट के लिए धन्यवाद, वो बहुत प्यारी थी. इससे ज्यादा मैं नहीं बता सकता.'
दिशा पाटनी के साथ दो गानों में झूमेंगे शाहिद
शाहिद ने आखिर में बताया कि फिल्म में उनके दिशा पटानी के साथ दो गाने होंगे. उन्होंने लिखा- 'दिशा पाटनी कहना ही पड़ेगा, आपने और मैंने दोनों गानों में कमाल कर दिया और मैं फिर से साथ काम करने के लिए बेताब हूं. आप बहुत मजेदार हैं. और एक और एक्टर है, जो मेरा फेवरेट है, जिसका नाम मैं रिवील नहीं कर सकता, लेकिन इस गाने में उसका हमारे साथ होना बहुत खुशी की बात है और आखिर में नाडियाडवाला ग्रैंडसन का शुक्रिया, जिन्होंने ये सब एक साथ किया. ये बहुत खास है.'
कब रिलीज हो सकती है फिल्म?
बता दें कि ये पहली बार है जब शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी एक साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे. मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल 'रोमियो' हो सकता है और ये 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. फिलहाल इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
What's Your Reaction?






