इस कोरियन फिल्म की कॉपी है अहान पांडे की Saiyaara? यूजर्स बोले- प्लॉट बिल्कुल सेम है

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने दो दिनों में ही 45 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की हर तरफ चर्चा है. फैंस को अनीत और अहान की लव स्टोरी बहुत पसंद आ रही है. इसी बीच फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सैयारा और कोरियन फिल्म A Moment To Remember की कहानी बहुत मिलती जुलती है. फिल्म में अहान और अनीत की लव स्टोरी में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जो आपको इमोशनल कर देते हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि कोरियन फिल्म A Moment To Remember में भी कुछ ऐसा ही प्लॉट देखने को मिला था. फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है. यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स एक यूजर ने लिखा- सैयारा कोरियन फिल्म की कॉपी है. मोहित सूरी बहुत कम ही ओरिजनल फिल्म बनाते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादातर प्वॉइंट सेम हैं. एंडिंग भी सेम है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मोहित सूरी और उनका साउथ कोरियन फिल्मों के लिए प्यार. एक विलेन भी I Saw The Devil का एडेप्टेशन थी. So #SAIYAARA is a copy of this KOREAN FILM! (Read the synopsis)Mohit Suri has barely made any original film. pic.twitter.com/Oyqx3BgzVB — Chanduminati (@illuminatiGuyy) July 18, 2025 इस कोरियन फिल्म ने देखी थी मेजर सक्सेस बता दें कि कोरियन फिल्म A Moment To Remember 2004 में आई थी. इस फिल्म को  John H. Lee ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में Son Ye-jin और Jung Woo-sung लीड रोल में थे. इस फिल्म को IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है. फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था. रोमांटिक कहानी ने फैंस को काफी इमोशनल किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. क्रिटिकली भी फिल्म को सराहा गया था. साउथ कोरिया के अलावा जापान में भी फिल्म हिट हुई और उस वक्त हाईएस्ट ग्रॉसिंग कोरियन फिल्म थी. सैयारा की बात करें तो अहान और अनीत ने डेब्यू किया है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ और दूसरे दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया. ये भी पढ़ें- समंदर किनारे बिकिनी में Priyanka Chopra ने मचाई सनसनी, पति निक जोनस को किया लिपकिस, ऐसे मनाया बर्थडे

Jul 20, 2025 - 11:30
 0
इस कोरियन फिल्म की कॉपी है अहान पांडे की Saiyaara? यूजर्स बोले- प्लॉट बिल्कुल सेम है

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने दो दिनों में ही 45 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की हर तरफ चर्चा है. फैंस को अनीत और अहान की लव स्टोरी बहुत पसंद आ रही है. इसी बीच फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सैयारा और कोरियन फिल्म A Moment To Remember की कहानी बहुत मिलती जुलती है.

फिल्म में अहान और अनीत की लव स्टोरी में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जो आपको इमोशनल कर देते हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि कोरियन फिल्म A Moment To Remember में भी कुछ ऐसा ही प्लॉट देखने को मिला था. फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा- सैयारा कोरियन फिल्म की कॉपी है. मोहित सूरी बहुत कम ही ओरिजनल फिल्म बनाते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादातर प्वॉइंट सेम हैं. एंडिंग भी सेम है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मोहित सूरी और उनका साउथ कोरियन फिल्मों के लिए प्यार. एक विलेन भी I Saw The Devil का एडेप्टेशन थी.

इस कोरियन फिल्म ने देखी थी मेजर सक्सेस

बता दें कि कोरियन फिल्म A Moment To Remember 2004 में आई थी. इस फिल्म को  John H. Lee ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में Son Ye-jin और Jung Woo-sung लीड रोल में थे. इस फिल्म को IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है. फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था. रोमांटिक कहानी ने फैंस को काफी इमोशनल किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. क्रिटिकली भी फिल्म को सराहा गया था. साउथ कोरिया के अलावा जापान में भी फिल्म हिट हुई और उस वक्त हाईएस्ट ग्रॉसिंग कोरियन फिल्म थी.

सैयारा की बात करें तो अहान और अनीत ने डेब्यू किया है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ और दूसरे दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया.

ये भी पढ़ें- समंदर किनारे बिकिनी में Priyanka Chopra ने मचाई सनसनी, पति निक जोनस को किया लिपकिस, ऐसे मनाया बर्थडे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow