शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक, खराब कार से जुड़ा है मामला
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भरतपुर में दर्ज एक एफआईआर के मामले में आज हाईकोर्ट की एकलपीठ ने दोनों स्टार्स को बड़ी राहत दी और एफआईआर की कार्रवाई पर रोक के आदेश दिए. एक लोकल कार मालिक ने अपनी शिकायत में दोनों सितारों का भी नाम लिया था. दरअसल भरतपुर निवासी कीर्ति सिंह की हुंडई कार में दिक्कत पैदा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. परिवादी की ओर से कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ ब्रांडिंग करने वाले अभिनेताओं यानी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भी मामला दर्ज किया गया था. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर क्यों हुआ था केस दर्ज? शिकायतकर्ता ने हुंडई कंपनी के एमडी अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग और शोरूम मालिकों के खिलाफ शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक हुंडई कार में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के आरोप में कंपनी, उसके अधिकारियों और डीलर के साथ-साथ ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोप है कि उन्होंने हुंडई अल्काजार 1.5 एटी सिग्नेचर ब्लैक (मॉडल 2022) करीब 23.97 लाख रुपए में हरियाणा के सोनीपत स्थित मालवा ऑटो सेल्स प्रा. लि. से खरीदी थी. इसके लिए उन्होंने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड से 10 लाख रुपये से अधिक का लोन भी लिया था. शाहरुख और दीपिका के वकील ने क्या कहा था? शाहरुख की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि अभिनेता का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है और उन्हें कथित 'खामियों' के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एंडोर्समेंट का मतलब मैन्यूफैक्चरिंग स्टैंडर्ड की ज़िम्मेदारी नहीं है. वहीं दीपिका पादुकोण की ओर से अधिवक्ता माधव मित्रा ने भी इसी तरह का बचाव करते हुए कहा कि प्रोडक्शन या क्वालिटी कंट्रोल में एक्ट्रेस का कोई रोल नहीं था. शाहरुख-दीपिका की एफआईआर पर कोर्ट ने लगाई रोकमामले में अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिसके बाद आज सुनवाई में राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर में दर्ज एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक रहेगी. कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण को भी एफआईआर में पार्टी बनाया गया था. ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 'बागी 4' की बुधवार को भी घटी कमाई लेकिन 40 करोड़ के हुई पार, क्या अब वसूल पाएगी बजट?

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भरतपुर में दर्ज एक एफआईआर के मामले में आज हाईकोर्ट की एकलपीठ ने दोनों स्टार्स को बड़ी राहत दी और एफआईआर की कार्रवाई पर रोक के आदेश दिए. एक लोकल कार मालिक ने अपनी शिकायत में दोनों सितारों का भी नाम लिया था.
दरअसल भरतपुर निवासी कीर्ति सिंह की हुंडई कार में दिक्कत पैदा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. परिवादी की ओर से कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ ब्रांडिंग करने वाले अभिनेताओं यानी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भी मामला दर्ज किया गया था.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर क्यों हुआ था केस दर्ज?
शिकायतकर्ता ने हुंडई कंपनी के एमडी अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग और शोरूम मालिकों के खिलाफ शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक हुंडई कार में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के आरोप में कंपनी, उसके अधिकारियों और डीलर के साथ-साथ ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
आरोप है कि उन्होंने हुंडई अल्काजार 1.5 एटी सिग्नेचर ब्लैक (मॉडल 2022) करीब 23.97 लाख रुपए में हरियाणा के सोनीपत स्थित मालवा ऑटो सेल्स प्रा. लि. से खरीदी थी. इसके लिए उन्होंने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड से 10 लाख रुपये से अधिक का लोन भी लिया था.
शाहरुख और दीपिका के वकील ने क्या कहा था?
शाहरुख की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि अभिनेता का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है और उन्हें कथित 'खामियों' के लिए ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एंडोर्समेंट का मतलब मैन्यूफैक्चरिंग स्टैंडर्ड की ज़िम्मेदारी नहीं है. वहीं दीपिका पादुकोण की ओर से अधिवक्ता माधव मित्रा ने भी इसी तरह का बचाव करते हुए कहा कि प्रोडक्शन या क्वालिटी कंट्रोल में एक्ट्रेस का कोई रोल नहीं था.
शाहरुख-दीपिका की एफआईआर पर कोर्ट ने लगाई रोक
मामले में अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिसके बाद आज सुनवाई में राजस्थान हाईकोर्ट ने भरतपुर में दर्ज एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक रहेगी. कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण को भी एफआईआर में पार्टी बनाया गया था.
What's Your Reaction?






