शक्तिमान, कृष, मिन्नल मुरली जैसे इंडियन सुपरहीरो को टक्कर देगी ये नई सुपरहीरोइन, कई फिल्मों में आएगी नजर
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनीं जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं. इन फिल्मों के जरिए उन्हें कई लेजेंडरी सुपरहीरो भी मिले.चाहे वो कृष हो या शक्तिमान या हो मिन्नल मुरली, इन सभी किरदारों ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया कि दशकों तक ये कैरेक्टर्स ऑडियंस के दिल में सुपरहीरो बन राज करते रहे. लेकिन अब सालों बाद दर्शकों को उनकी पहली सुपर हीरोइन भी मिल चुकी हैं जिसने इस वक्त लाइमलाइट अपने नाम कर ली है. कुछ ही दिनों में उन्होंने सभी को अपना फैन बना लिया और लोग उनकी तारीफों में पुल बांध रहे हैं. इस मलयालम फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म से सुर्खियां बटोर रही हैं हसीनाहम जिस सुपर हीरोइन की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन हैं. अदाकारा इन दिनों अपनी फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म लोका: चैप्टर 1 को लेकर हर जगह छाई हुईं है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने चंद्रा का रोल निभाया था. पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस से उन्होंने ऑडिएंस के मन में अपने किरदार की अमिट छाप छोड़ी है और लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए उन्हें भारत की पहली महिला सुपर हीरो मिल गई हैं. फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन का परफॉमेंस इतना बढ़िया था कि ऑडियंस समेत कई बड़े सेलेब्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक पाए. इस फिल्म के जरिए डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लोका फ्रेंचाइजी की शुरुआत हो चुकी है अब आगे के सीक्वल में दर्शकों को कल्याणी का और भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा. View this post on Instagram A post shared by Wayfarer Films (@dqswayfarerfilms) बंपर कमाई कर रही है लोका: चैप्टर 1ये मलयालम फिल्म थिएटर्स में 28 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन को लीड रोल में देखा और नास्लेन के. गफूर , सैंडी , टोविनो थॉमस , अन्ना बेन , चंदू सलीम कुमार , अरुण कुरियन और निशांत सागर ने फिल्म में उनका साथ दिया. इस वुमन सेंट्रिक फिल्म में दुलकर सलमान और कल्याणी प्रियदर्शन के साथ चंदू सलीमकुमार, अरुण कुरियन और शांति बालचंद्रन को भी देखा गया है. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म की कहानी चंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार कल्याणी प्रियदर्शन ने निभाया है. फिल्म की स्टोरीलाइन, बैकग्राउंड म्यूजिक, विजुअल्स सभी बिल्कुल टॉप नॉच है और ये लगातार थिएटर्स में बंपर कलेक्शन कर रही है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 165 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है.

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बनीं जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं. इन फिल्मों के जरिए उन्हें कई लेजेंडरी सुपरहीरो भी मिले.चाहे वो कृष हो या शक्तिमान या हो मिन्नल मुरली, इन सभी किरदारों ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया कि दशकों तक ये कैरेक्टर्स ऑडियंस के दिल में सुपरहीरो बन राज करते रहे. लेकिन अब सालों बाद दर्शकों को उनकी पहली सुपर हीरोइन भी मिल चुकी हैं जिसने इस वक्त लाइमलाइट अपने नाम कर ली है. कुछ ही दिनों में उन्होंने सभी को अपना फैन बना लिया और लोग उनकी तारीफों में पुल बांध रहे हैं.
इस मलयालम फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म से सुर्खियां बटोर रही हैं हसीना
हम जिस सुपर हीरोइन की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन हैं. अदाकारा इन दिनों अपनी फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म लोका: चैप्टर 1 को लेकर हर जगह छाई हुईं है.
इस फिल्म में एक्ट्रेस ने चंद्रा का रोल निभाया था. पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस से उन्होंने ऑडिएंस के मन में अपने किरदार की अमिट छाप छोड़ी है और लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए उन्हें भारत की पहली महिला सुपर हीरो मिल गई हैं.
फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन का परफॉमेंस इतना बढ़िया था कि ऑडियंस समेत कई बड़े सेलेब्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक पाए. इस फिल्म के जरिए डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लोका फ्रेंचाइजी की शुरुआत हो चुकी है अब आगे के सीक्वल में दर्शकों को कल्याणी का और भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
बंपर कमाई कर रही है लोका: चैप्टर 1
ये मलयालम फिल्म थिएटर्स में 28 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन को लीड रोल में देखा और नास्लेन के. गफूर , सैंडी , टोविनो थॉमस , अन्ना बेन , चंदू सलीम कुमार , अरुण कुरियन और निशांत सागर ने फिल्म में उनका साथ दिया.
इस वुमन सेंट्रिक फिल्म में दुलकर सलमान और कल्याणी प्रियदर्शन के साथ चंदू सलीमकुमार, अरुण कुरियन और शांति बालचंद्रन को भी देखा गया है. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी हुई है.
इस फिल्म की कहानी चंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार कल्याणी प्रियदर्शन ने निभाया है. फिल्म की स्टोरीलाइन, बैकग्राउंड म्यूजिक, विजुअल्स सभी बिल्कुल टॉप नॉच है और ये लगातार थिएटर्स में बंपर कलेक्शन कर रही है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 165 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है.
What's Your Reaction?






