‘वो रात को आते और सुबह जाते थे..’, शूटिंग पर ऐश्वर्या से मिलने आते थे सलमान, दिग्गज एक्ट्रेस ने खोला राज

बॉलीवुड में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी सबसे ज्यादा पॉपुलर रही है. हालांकि दोनों कुछ ही वक्त रिश्ते में रहे और फिर इनका ब्रेकअप हो गया. लेकिन सलमान के फैंस इस लव स्टोरी की हर छोटी से छोटी बात जानने में हमेशा एक्साइटिड रहते हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने इनके रिश्ते का एक और राज खोला और बताया कि, एक फिल्म के दौरान हर रात सलमान ऐश से मिलने आते थे. हिमानी शिवपुरी ने की सलमान और ऐश्वर्या पर बात हिमानी शिवपुरी हाल ही में रेड एफएम के पॉडकास्ट में पहुंची थी. पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी कई फिल्मों के किस्से शेयर किए. इसी बीच उन्होंने ऐश्वर्या राय के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं ऐश्वर्या से पहली बार ‘आ अब लौट चलें’ के सेट पर मिली थी. फिर हमने एकसाथ ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘उमराव जान’ में साथ काम किया. सेट पर ऐश्वर्या से मिलने आते थे सलमान हिमानी ने आगे कहा कि, ‘एक बार मैं ऐश के साथ हैदराबाद में शूटिंग कर रही थी. तब सलमान अक्सर सेट पर आया करते थे. उस वक्त ऐश और सलमान बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए सलमान हर रात आते थे और सुबह चले जाते थे. वहीं जब एक बार ऐश्वर्या एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ शूट कर रही थी. तब भी सलमान खान मेरे पास आए थे.’ ‘खुद को बहुत खूबसूरत समझती हैं’ एक्ट्रेस ने बताया कि, सलमान आकर मुझसे कहते हैं कि, 'क्या है? इसको समझाओ. वहीदा रहमान को देखो.. अपने आप को बहुत खूबसूरत समझती है..' मैं उनसे कहती थी कि शांत हो जाओ, चुप रहो.." वहीं दोनों के ब्रेकअप पर हिमानी ने कहा कि, ‘इसके बारे में मुझे भी नहीं पता, हो सकता है उनके बीच कुछ चीजें नहीं चल पाई हो.’ ये भी पढ़ें -  कौन हैं सिंगर जुबिन गर्ग? 52 साल की उम्र में स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान    

Sep 19, 2025 - 19:30
 0
‘वो रात को आते और सुबह जाते थे..’, शूटिंग पर ऐश्वर्या से मिलने आते थे सलमान, दिग्गज एक्ट्रेस ने खोला राज

बॉलीवुड में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी सबसे ज्यादा पॉपुलर रही है. हालांकि दोनों कुछ ही वक्त रिश्ते में रहे और फिर इनका ब्रेकअप हो गया. लेकिन सलमान के फैंस इस लव स्टोरी की हर छोटी से छोटी बात जानने में हमेशा एक्साइटिड रहते हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने इनके रिश्ते का एक और राज खोला और बताया कि, एक फिल्म के दौरान हर रात सलमान ऐश से मिलने आते थे.

हिमानी शिवपुरी ने की सलमान और ऐश्वर्या पर बात

हिमानी शिवपुरी हाल ही में रेड एफएम के पॉडकास्ट में पहुंची थी. पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी कई फिल्मों के किस्से शेयर किए. इसी बीच उन्होंने ऐश्वर्या राय के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं ऐश्वर्या से पहली बार ‘आ अब लौट चलें’ के सेट पर मिली थी. फिर हमने एकसाथ ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘उमराव जान’ में साथ काम किया.

सेट पर ऐश्वर्या से मिलने आते थे सलमान

हिमानी ने आगे कहा कि, ‘एक बार मैं ऐश के साथ हैदराबाद में शूटिंग कर रही थी. तब सलमान अक्सर सेट पर आया करते थे. उस वक्त ऐश और सलमान बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए सलमान हर रात आते थे और सुबह चले जाते थे. वहीं जब एक बार ऐश्वर्या एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ शूट कर रही थी. तब भी सलमान खान मेरे पास आए थे.’

‘खुद को बहुत खूबसूरत समझती हैं’

एक्ट्रेस ने बताया कि, सलमान आकर मुझसे कहते हैं कि, 'क्या है? इसको समझाओ. वहीदा रहमान को देखो.. अपने आप को बहुत खूबसूरत समझती है..' मैं उनसे कहती थी कि शांत हो जाओ, चुप रहो.." वहीं दोनों के ब्रेकअप पर हिमानी ने कहा कि, ‘इसके बारे में मुझे भी नहीं पता, हो सकता है उनके बीच कुछ चीजें नहीं चल पाई हो.’

ये भी पढ़ें - 

कौन हैं सिंगर जुबिन गर्ग? 52 साल की उम्र में स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow