'वॉर 2' में JR NTR से कम फीस लेकर भी ऋतिक रोशन करेंगे ज्यादा कमाई, तीनों खान की तरह किया ये काम
एक्शन से भरपूर फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसने फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटेड कर दिया है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' के लिए मोटी फीस वसूल की है. हालांकि ऋतिक की फीस साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के मुकाबले कम है. इसके बावजूद एक्टर 'वॉर 2' में साउथ स्टार से ज्यादा कमाएंगे. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली फिल्म 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपए फीस वसूली है. जबकि विलेन का रोल निभाने के लिए जूनियर एनटीआर को 70 करोड़ रुपए दिए गए हैं. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) जूनियर एनटीआर से कम फीस लेकर भी ज्यादा कमाएंगे ऋतिक!ऋतिक रोशन ने भले ही 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर से कम फीस ली है. इसके बावजूद उन्हें ज्यादा मुनाफा होने वाला है. दरअसल ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' के लिए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ट्रिक को फॉलो किया है. वो 'वॉर 2' के लिए 50 करोड़ की फीस के साथ-साथ प्रॉफिट में भी शेयर लेंगे. हालांकि ये शेयर कितने पर्सेंट होगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. कियारा आडवाणी और अनिल कपूर ने ली इतनी फीस'वॉर 2' के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अच्छी-खासी रकम वसूल की है. एक्ट्रेस की फीस 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है, मां बनने के बाद 'वॉर 2' कियारा की पहली फिल्म है जो थिएटर्स में रिलीज हो रही है. वहीं अनिल कपूर ने भी फिल्म में अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. 'वॉर 2' रिलीज डेटआदित्य चोपड़ा की फिल्म 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. एक्टर आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में दिखे थे जो जनवरी 2024 में रिलीज हुई थी. 'वॉर 2' का सामना बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होगा.

एक्शन से भरपूर फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसने फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटेड कर दिया है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' के लिए मोटी फीस वसूल की है. हालांकि ऋतिक की फीस साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के मुकाबले कम है. इसके बावजूद एक्टर 'वॉर 2' में साउथ स्टार से ज्यादा कमाएंगे.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली फिल्म 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपए फीस वसूली है. जबकि विलेन का रोल निभाने के लिए जूनियर एनटीआर को 70 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
View this post on Instagram
जूनियर एनटीआर से कम फीस लेकर भी ज्यादा कमाएंगे ऋतिक!
ऋतिक रोशन ने भले ही 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर से कम फीस ली है. इसके बावजूद उन्हें ज्यादा मुनाफा होने वाला है. दरअसल ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' के लिए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ट्रिक को फॉलो किया है. वो 'वॉर 2' के लिए 50 करोड़ की फीस के साथ-साथ प्रॉफिट में भी शेयर लेंगे. हालांकि ये शेयर कितने पर्सेंट होगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
कियारा आडवाणी और अनिल कपूर ने ली इतनी फीस
'वॉर 2' के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अच्छी-खासी रकम वसूल की है. एक्ट्रेस की फीस 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है, मां बनने के बाद 'वॉर 2' कियारा की पहली फिल्म है जो थिएटर्स में रिलीज हो रही है. वहीं अनिल कपूर ने भी फिल्म में अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
'वॉर 2' रिलीज डेट
आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. एक्टर आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में दिखे थे जो जनवरी 2024 में रिलीज हुई थी. 'वॉर 2' का सामना बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होगा.
What's Your Reaction?






