Box Office: 'सैयारा' बनी 10 दिन में 10 खास रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली फिल्म, 2000 करोड़ कमाने वाले भी हुए पीछे

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' के अलावा 'सैयारा' ने साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 10 ऐसे रिकॉर्ड भी तोड़े हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन जैसा था. जब 'सैयारा' रिलीज हुई तो किसी को भी नहीं मालूम था कि ये इंडिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, जिसने 2000 करोड़ के ऊपर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, उसे भी एक खास मामले में मात दे देगी. 'दंगल' की बात हो रही है यहां पर, जिसे 'सैयारा' ने एक खास तरह के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने इतना ही नहीं किया, बल्कि इसके अलावा 9 और फिल्मों को भी मात दी, वो भी अलग-अलग जगहों पर. 5 को इंडियन बॉक्स ऑफिस में तो बाकी की 5 को विदेशी धरती में. 'सैयारा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दी इन 5 ब्लॉकबस्टर्स को मात 'सैयारा' ने इनमें से किसी भी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन नहीं पार किया है, लेकिन सबको सेकेंड वीकेंड कलेक्शन में मात दी है. नीचे टेबल पर देख सकते हैं कि इन फिल्मों ने सेकेंड वीकेंड कितनी कमाई की थी.  फिल्म सेकेंड वीकेंड कलेक्शन (करोड़ में) वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन (करोड़ में) सैयारा 75.50 373.70 (कमाई अभी भी जारी है) दंगल 73.70 2070.3 पठान 63.50 1055 संजू 62.97 588.50 बजरंगी भाईजान 56.10 922.17 केजीएफ 2 हिंदी 52.49 1215 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड दी इन 5 बड़ी फिल्मों को मात सैयारा ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. अहान पांडे की फिल्म ने जिन फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक किया है वो सभी बॉलीवुड के बड़े चेहरे हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन (करोड़ रुपये में) सैयारा 373.70 तान्हाजी 371 फाइटर 358.89 बाजीराव मस्तानी 357 दृश्यम 2 342 उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 341.75 सैयारा का बजट यशराज फिल्म्स के बैनर तले और मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड इसके 6 गुना से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया है. (नोट: यहां दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श और सैक्निल्क के मुताबिक हैं.)

Jul 28, 2025 - 21:30
 0
Box Office: 'सैयारा' बनी 10 दिन में 10 खास रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली फिल्म, 2000 करोड़ कमाने वाले भी हुए पीछे

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' के अलावा 'सैयारा' ने साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 10 ऐसे रिकॉर्ड भी तोड़े हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन जैसा था.

जब 'सैयारा' रिलीज हुई तो किसी को भी नहीं मालूम था कि ये इंडिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म, जिसने 2000 करोड़ के ऊपर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, उसे भी एक खास मामले में मात दे देगी. 'दंगल' की बात हो रही है यहां पर, जिसे 'सैयारा' ने एक खास तरह के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म ने इतना ही नहीं किया, बल्कि इसके अलावा 9 और फिल्मों को भी मात दी, वो भी अलग-अलग जगहों पर. 5 को इंडियन बॉक्स ऑफिस में तो बाकी की 5 को विदेशी धरती में.

'सैयारा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दी इन 5 ब्लॉकबस्टर्स को मात

'सैयारा' ने इनमें से किसी भी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन नहीं पार किया है, लेकिन सबको सेकेंड वीकेंड कलेक्शन में मात दी है. नीचे टेबल पर देख सकते हैं कि इन फिल्मों ने सेकेंड वीकेंड कितनी कमाई की थी. 

फिल्म सेकेंड वीकेंड कलेक्शन (करोड़ में) वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन (करोड़ में)
सैयारा 75.50 373.70 (कमाई अभी भी जारी है)
दंगल 73.70 2070.3
पठान 63.50 1055
संजू 62.97 588.50
बजरंगी भाईजान 56.10 922.17
केजीएफ 2 हिंदी 52.49 1215

'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड दी इन 5 बड़ी फिल्मों को मात

सैयारा ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. अहान पांडे की फिल्म ने जिन फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक किया है वो सभी बॉलीवुड के बड़े चेहरे हैं.

फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
सैयारा 373.70
तान्हाजी 371
फाइटर 358.89
बाजीराव मस्तानी 357
दृश्यम 2 342
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 341.75

सैयारा का बजट

यशराज फिल्म्स के बैनर तले और मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड इसके 6 गुना से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया है.

(नोट: यहां दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श और सैक्निल्क के मुताबिक हैं.)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow