वीएफएक्स और सीजीआई में क्या फर्क है? फिल्मों में कैसे होता है इस्तेमाल? जानें

Difference Between CGI And VFX: फिल्में देखना हर किसी को पसंद है. कभी बड़े-बड़े पहाड़ों से लड़ते सुपरहीरो तो कभी 50वीं मंजिल से उड़ती कार, तबाही मचाते ड्रैगन या फिर आग के बीच चलता हुआ हीरो. मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि ये सब असली में कैसे दिखाया जाता है? जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी डेवलप्ड होती जा रही है वैसै-वैसे फिल्मी दुनिया में भी वीएफएक्स और सीजीआई का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.  VFX और CGI दोनों एक दूसरे से है बिल्कुल अलग क्या आपको पता है कि ये दोनों चीज बिल्कुल भी एक नहीं है? अक्सर लोग वीएफएक्स और सीजीआई को एक दूसरे जैसा ऑप्शन मान लेते हैं, लेकिन असल में इन दोनों में काफी फर्क होता है. एंटरटेनिंग एक्जाम्पल के साथ आसान तरीके से इन दोनों के बारे में चलिए जानते हैं. इस तरह होता है फिल्मों में CGI का इस्तेमाल सीजीआई का फुल फॉर्म कंप्यूटर जनरेटेड इमेजनरी है. इसका मतलब होता है कि कोई एक ऐसा कैरेक्टर जिसे कम्प्यूटर से डिजिटल इमेज, एनिमेशन या ग्राफिक्स से बनाई गई है. जब कोई ऐसी चीज बनाई जाती है जो असल जिंदगी में नहीं होती जैसे - राक्षस, शहर या स्पेसशिप. फिल्म 'बाहुबली' इसका बेस्ट एक्जाम्पल है. फिल्म में दिखाए महल, युद्ध का मैदान, वॉटरफॉल जैसे सीजीआई की मदद से क्रिएट किया गया था जो ऐसे विजुअल्स रियल लाइफ में मौजूद नहीं है.  असल शूट में VFX का होता है ग्राफिक्स  वीएफएक्स का मतलब होता है विजुअल इफेक्ट्स. इसमें असली शूटिंग में कम्प्यूटर ग्रैफिक्स, CGI और दूसरी तकनिकों की मदद से खास इफेक्ट्स डाले जाते हैं. जब असली शूटिंग और स्पेशल इफेक्ट्स को मिलाकर एक नया सीन तैयार किया जाता है, तो उसे VFX कहते हैं. फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' को एक एक्जाम्पल के तौर से समझ सकते हैं. एक सीन में रणबीर कपूर मौजूद होते है जिसे एक स्पेशल पॉवर्स मिलती हैं और वो आग को कंट्रोल कर सकता है. यही रणबीर कपूर के शॉट्स को कम्प्यूटर के इफेक्ट्स की मदद से उसे आग से खेलते हुए दिखा दिया गया है. फिल्मों में असली खेल VFX और CGI का होता है जो किसी भी चीज को परफेक्टली फिक्शनल बना देता है. इन दोनों की मदद से ऑडियन्स को इमेजनरी वर्ल्ड भी असली लगने लगता है.

Jul 1, 2025 - 15:30
 0
वीएफएक्स और सीजीआई में क्या फर्क है? फिल्मों में कैसे होता है इस्तेमाल? जानें

Difference Between CGI And VFX: फिल्में देखना हर किसी को पसंद है. कभी बड़े-बड़े पहाड़ों से लड़ते सुपरहीरो तो कभी 50वीं मंजिल से उड़ती कार, तबाही मचाते ड्रैगन या फिर आग के बीच चलता हुआ हीरो. मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि ये सब असली में कैसे दिखाया जाता है? जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी डेवलप्ड होती जा रही है वैसै-वैसे फिल्मी दुनिया में भी वीएफएक्स और सीजीआई का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. 

VFX और CGI दोनों एक दूसरे से है बिल्कुल अलग

क्या आपको पता है कि ये दोनों चीज बिल्कुल भी एक नहीं है? अक्सर लोग वीएफएक्स और सीजीआई को एक दूसरे जैसा ऑप्शन मान लेते हैं, लेकिन असल में इन दोनों में काफी फर्क होता है. एंटरटेनिंग एक्जाम्पल के साथ आसान तरीके से इन दोनों के बारे में चलिए जानते हैं.

इस तरह होता है फिल्मों में CGI का इस्तेमाल

सीजीआई का फुल फॉर्म कंप्यूटर जनरेटेड इमेजनरी है. इसका मतलब होता है कि कोई एक ऐसा कैरेक्टर जिसे कम्प्यूटर से डिजिटल इमेज, एनिमेशन या ग्राफिक्स से बनाई गई है. जब कोई ऐसी चीज बनाई जाती है जो असल जिंदगी में नहीं होती जैसे - राक्षस, शहर या स्पेसशिप.

फिल्म 'बाहुबली' इसका बेस्ट एक्जाम्पल है. फिल्म में दिखाए महल, युद्ध का मैदान, वॉटरफॉल जैसे सीजीआई की मदद से क्रिएट किया गया था जो ऐसे विजुअल्स रियल लाइफ में मौजूद नहीं है. 

असल शूट में VFX का होता है ग्राफिक्स 

वीएफएक्स का मतलब होता है विजुअल इफेक्ट्स. इसमें असली शूटिंग में कम्प्यूटर ग्रैफिक्स, CGI और दूसरी तकनिकों की मदद से खास इफेक्ट्स डाले जाते हैं. जब असली शूटिंग और स्पेशल इफेक्ट्स को मिलाकर एक नया सीन तैयार किया जाता है, तो उसे VFX कहते हैं.

फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' को एक एक्जाम्पल के तौर से समझ सकते हैं. एक सीन में रणबीर कपूर मौजूद होते है जिसे एक स्पेशल पॉवर्स मिलती हैं और वो आग को कंट्रोल कर सकता है. यही रणबीर कपूर के शॉट्स को कम्प्यूटर के इफेक्ट्स की मदद से उसे आग से खेलते हुए दिखा दिया गया है.

फिल्मों में असली खेल VFX और CGI का होता है जो किसी भी चीज को परफेक्टली फिक्शनल बना देता है. इन दोनों की मदद से ऑडियन्स को इमेजनरी वर्ल्ड भी असली लगने लगता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow