वायरल राजू कलाकार को सोशल मीडिया ने बनाया स्टार, अंजलि अरोड़ा संग 'दिल पे चलाई छुरियां' में आएंगे नजर, देखें वीडियो

सोशल मीडिया सेलेब्स से ज्यादा आम लोगों के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है. आम  लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब पॉपुलर हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने पर वीडियो बनाकर वायरल हो रहे राजू कलाकार इसका एक बड़ा उदाहरण बन गए हैं. राजू कलाकार अब कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. सोनू निगम की आवाज में एक बार फिर फिल्म 'बेवफा सनम' का गाना 'दिल पे चलाई छुरियां' रिलीज होने वाला है. ये गाना 14 जुलाई को रिलीज होगा जिसमें राजू कलाकार, अंजलि अरोड़ा, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला भी दिखाई देंगे. मेकर्स ने अपकमिंग सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें सभी स्टार्स को गाने पर झूमते देखा जा सकता है.           View this post on Instagram                       A post shared by T-Series (@tseries.official) सोनू निगम ने पहले शेयर किया था वीडियोइससे पहले सोनू निगम ने राजू कलाकार के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसमें वे 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गाते नजर आए थे. वहीं राजू कलाकार हमेशा की तरह पत्थरों से धुन बनाते और सिंगर के साथ गाना गाते दिखाई दिए थे. इस वीडियो के साथ सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा था आप अब तक इसे गुनगुनाते आए थे, इस सोमवार कुछ खास आने वाला है.           View this post on Instagram                       A post shared by T-Series (@tseries.official) कौन हैं राजू कलाकार?राजू कलाकार का असल नाम राजू भट्ट हैं. वे राजस्‍थान के नागौर के रहने वाले हैं. हालांकि कई साल पहले राजू गुजरात आकर बस गए थे. वे बड़ौदा में पिछले पांच साल से हॉर्स राइडिंग का काम कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने ''दिल पे चलाई छुरियां'' वाला गाना पत्थर बजाते हुए गाया जिसे सोशल मीडिया पर कई मिलियन व्यूज मिले. इस वीडियो के बाद वे वायरल हो गए और अब इंस्टाग्राम पर राजू कलाकार के 281K फॉलोवर्स हैं. वन इंडिया से बातचीत के दौरान राजू ने बताया था मीडिया कि उन्होंने ट्रेन में एक लड़के से पत्थर बजाना सीखा था जिसके बाद वो पत्थर बजाकर गाने बनाने लगे.

Jul 13, 2025 - 19:30
 0
वायरल राजू कलाकार को सोशल मीडिया ने बनाया स्टार, अंजलि अरोड़ा संग 'दिल पे चलाई छुरियां' में आएंगे नजर, देखें वीडियो

सोशल मीडिया सेलेब्स से ज्यादा आम लोगों के लिए एक बड़ा हथियार बन गया है. आम  लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब पॉपुलर हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने पर वीडियो बनाकर वायरल हो रहे राजू कलाकार इसका एक बड़ा उदाहरण बन गए हैं. राजू कलाकार अब कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे.

सोनू निगम की आवाज में एक बार फिर फिल्म 'बेवफा सनम' का गाना 'दिल पे चलाई छुरियां' रिलीज होने वाला है. ये गाना 14 जुलाई को रिलीज होगा जिसमें राजू कलाकार, अंजलि अरोड़ा, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला भी दिखाई देंगे. मेकर्स ने अपकमिंग सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें सभी स्टार्स को गाने पर झूमते देखा जा सकता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)


सोनू निगम ने पहले शेयर किया था वीडियो
इससे पहले सोनू निगम ने राजू कलाकार के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसमें वे 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गाते नजर आए थे. वहीं राजू कलाकार हमेशा की तरह पत्थरों से धुन बनाते और सिंगर के साथ गाना गाते दिखाई दिए थे. इस वीडियो के साथ सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा था आप अब तक इसे गुनगुनाते आए थे, इस सोमवार कुछ खास आने वाला है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)


कौन हैं राजू कलाकार?
राजू कलाकार का असल नाम राजू भट्ट हैं. वे राजस्‍थान के नागौर के रहने वाले हैं. हालांकि कई साल पहले राजू गुजरात आकर बस गए थे. वे बड़ौदा में पिछले पांच साल से हॉर्स राइडिंग का काम कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने ''दिल पे चलाई छुरियां'' वाला गाना पत्थर बजाते हुए गाया जिसे सोशल मीडिया पर कई मिलियन व्यूज मिले. इस वीडियो के बाद वे वायरल हो गए और अब इंस्टाग्राम पर राजू कलाकार के 281K फॉलोवर्स हैं. वन इंडिया से बातचीत के दौरान राजू ने बताया था मीडिया कि उन्होंने ट्रेन में एक लड़के से पत्थर बजाना सीखा था जिसके बाद वो पत्थर बजाकर गाने बनाने लगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow