वर्ल्ड लेवल पर धूम मचा रही 'पायर', अमेरिका के 3 बड़े शहरों में प्रीमियर होने वाली इकलौती फिल्म

दुनिया भर के कई देशों में बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड जीतने के बाद भारतीय फिल्म 'पायर' अब एक बार फिर अमेरिका पहुंच रही है. नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सितंबर के महीने में अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी, बॉस्टन और शिकागो में प्रीमियर होगा. अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 7 सितंबर को 'पायर' फिल्म के प्रीमियर के साथ खत्म होगा. इसके बाद 14 सितंबर को आठवें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन की एंडिंग फिल्म के तौर पर भी 'पायर' को चुना गया है. वॉशिंगटन और बोस्टन के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग अमेरिका के पॉपुलर16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 21 सितंबर को होगी. 'पायर' के नाम बड़ा रिकॉर्ड'पायर' पहली भारतीय फिल्म है, जो एक महीने के अंदर अमेरिका के तीन बड़े शहरों के फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है. जुलाई के महीने में 'पायर' ने जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित 2025 के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड' जीता था. इतना ही नहीं, फिल्म ने स्पेन और ब्रिटेन में भी चार बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड जीते थे. सिर्फ एक महीने में पायर को पांच इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले थे. इनमें तीन बेस्ट फिल्म ऑडियंस अवॉर्ड शामिल हैं. क्या है 'पायर' की कहानी?फिल्म पायर एक बूढ़े कपल, पदम और तुलसी पर केंद्रित है, जिनका सुदूर हिमालयी गांव परिवारों के शहरों की ओर पलायन के कारण लगातार वीरान होता जा रहा है. इससे ये दंपति इस दुविधा में है कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा. उनकी दुनिया नाटकीय रूप से बदल जाती है जब उन्हें 30 साल के बाद अपने बिछड़े बेटे से एक पत्र मिलता है, जो उन्हें नई आशा और आगे बढ़ने की इच्छा देती है. 'पायर' की कसास्ट एंड क्रू'पायर' में हिमालय के गैर-पेशेवर कलाकार शामिल हैं. इनमें 80 वर्षीय पदम सिंह और 70 वर्षीय हीरा देवी हैं. फिल्म में एक इंटरनेशनल रचनात्मक टीम शामिल है, जिसमें अकादमी अवॉर्ड म्यूजिशियन माइकल डन्ना भी शामिल हैं, जिन्होंने अमृता वाज के साथ मिलकर संगीत तैयार किया है. जर्मन एडिटर पेट्रीसिया रोमेल ने सुभाजीत सिंहा के साथ एडिटिंग पर काम किया है, जबकि गीतकार गुलजार ने फिल्म के गीत लिखे. कापड़ी ने साक्षी जोशी के साथ इस फीचर का निर्माण किया. नवंबर 2024 में हुआ था प्रीमियरफिल्म 'पायर' का वर्ल्ड प्रीमियर नवंबर 2024 में टालिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण में हुआ. फिल्म ने बेस्ट फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता. ब्लैक नाइट्स फेस्टिवल में आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में ये इकलौती भारतीय फिल्म थी. इसके बाद 16वें बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उ‌द्घाटन फिल्म के रूप में इसका भारतीय प्रीमियर हुआ, जहां इसे एशियाई सिनेमा प्रतियोगिता में जूरी विशेष उल्लेख अवॉर्ड मिला. फिल्म का बेल्जियम प्रीमियर 12वें मूव फिल्म फेस्टिवल में और उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर 25 वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां दोनों गैर-पेशेवर मुख्य अभिनेताओं को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था.

Sep 1, 2025 - 21:30
 0
वर्ल्ड लेवल पर धूम मचा रही 'पायर', अमेरिका के 3 बड़े शहरों में प्रीमियर होने वाली इकलौती फिल्म

दुनिया भर के कई देशों में बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड जीतने के बाद भारतीय फिल्म 'पायर' अब एक बार फिर अमेरिका पहुंच रही है. नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर विनोद कापड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सितंबर के महीने में अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी, बॉस्टन और शिकागो में प्रीमियर होगा.

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 7 सितंबर को 'पायर' फिल्म के प्रीमियर के साथ खत्म होगा. इसके बाद 14 सितंबर को आठवें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन की एंडिंग फिल्म के तौर पर भी 'पायर' को चुना गया है. वॉशिंगटन और बोस्टन के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग अमेरिका के पॉपुलर16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 21 सितंबर को होगी.

'पायर' के नाम बड़ा रिकॉर्ड
'पायर' पहली भारतीय फिल्म है, जो एक महीने के अंदर अमेरिका के तीन बड़े शहरों के फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है. जुलाई के महीने में 'पायर' ने जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित 2025 के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड' जीता था. इतना ही नहीं, फिल्म ने स्पेन और ब्रिटेन में भी चार बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड जीते थे. सिर्फ एक महीने में पायर को पांच इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले थे. इनमें तीन बेस्ट फिल्म ऑडियंस अवॉर्ड शामिल हैं.

क्या है 'पायर' की कहानी?
फिल्म पायर एक बूढ़े कपल, पदम और तुलसी पर केंद्रित है, जिनका सुदूर हिमालयी गांव परिवारों के शहरों की ओर पलायन के कारण लगातार वीरान होता जा रहा है. इससे ये दंपति इस दुविधा में है कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा. उनकी दुनिया नाटकीय रूप से बदल जाती है जब उन्हें 30 साल के बाद अपने बिछड़े बेटे से एक पत्र मिलता है, जो उन्हें नई आशा और आगे बढ़ने की इच्छा देती है.

'पायर' की कसास्ट एंड क्रू
'पायर' में हिमालय के गैर-पेशेवर कलाकार शामिल हैं. इनमें 80 वर्षीय पदम सिंह और 70 वर्षीय हीरा देवी हैं. फिल्म में एक इंटरनेशनल रचनात्मक टीम शामिल है, जिसमें अकादमी अवॉर्ड म्यूजिशियन माइकल डन्ना भी शामिल हैं, जिन्होंने अमृता वाज के साथ मिलकर संगीत तैयार किया है. जर्मन एडिटर पेट्रीसिया रोमेल ने सुभाजीत सिंहा के साथ एडिटिंग पर काम किया है, जबकि गीतकार गुलजार ने फिल्म के गीत लिखे. कापड़ी ने साक्षी जोशी के साथ इस फीचर का निर्माण किया.

नवंबर 2024 में हुआ था प्रीमियर
फिल्म 'पायर' का वर्ल्ड प्रीमियर नवंबर 2024 में टालिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण में हुआ. फिल्म ने बेस्ट फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता. ब्लैक नाइट्स फेस्टिवल में आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में ये इकलौती भारतीय फिल्म थी. इसके बाद 16वें बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उ‌द्घाटन फिल्म के रूप में इसका भारतीय प्रीमियर हुआ, जहां इसे एशियाई सिनेमा प्रतियोगिता में जूरी विशेष उल्लेख अवॉर्ड मिला.

फिल्म का बेल्जियम प्रीमियर 12वें मूव फिल्म फेस्टिवल में और उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर 25 वें न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां दोनों गैर-पेशेवर मुख्य अभिनेताओं को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow