गोविंदा से तलाक ले रही सुनीता या नहीं? क्यों उड़ी शादी टूटने की अफवाहें? जानें अंदर की खबर
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता के तलाक की खबरों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था. कई बार ऐसी अफवाहें सामने आईं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की है. हालांकि बाद में खुद सुनीता ने बयान देकर इन खबरों को खारिज कर दिया. कहां से शुरू हुईं तलाक की अफवाहें? गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें तब शुरू हुईं जब सुनीता ने अलग-अलग पॉडकास्ट में अपनी फैमिली को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वो सालों से अपना बर्थडे अकेले मनाती हैं. इसके बाद गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरें आने लगी थीं. ऐसे में वकील ललित बिंदल ने खुलासा किया था कि सुनीता ने छह महीने पहले डिवोर्स फाइल किया था. हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है. तलाक की अफवाहों पर बोली थीं सुनीतासुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. इंस्टेंट बॉलीवुड ने जब उनसे तलाक को लेकर पूछा था तो उन्होंने कहा था- 'अब तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना जब तक हम नहीं मुंह खोले, बाद में सब गोले ही गोले.' दोबारा शुरू हुईं गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहें कुछ दिनों पहले एक बार फिर हॉटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. सुनीता ने हीरो नंबर 1 पर दूसरी महिला के साथ अफेयर और क्रूरता के आरोप भी लगाए थे. हालांकि एक साथ गणेश चतुर्थी मनाकर गोविंदा और सुनीता ने तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया. सुनीता ने दिया था तलाक की खबरों पर बयानगणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों पर अपना बयान दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुनीता ने कहा था-टकोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए भगवान आ जाए, कोई शैतान भी आ जाए. कोई नहीं अलग कर सकता है. एक मूवी थी ना 'मेरा पति सिर्फ मेरा' है' वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है. जब तक हम मुंह ना खोले तब तक आप प्लीज आप लोग कोई भी चीज ना बोलिए.'

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता के तलाक की खबरों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था. कई बार ऐसी अफवाहें सामने आईं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की है. हालांकि बाद में खुद सुनीता ने बयान देकर इन खबरों को खारिज कर दिया.
कहां से शुरू हुईं तलाक की अफवाहें?
- गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें तब शुरू हुईं जब सुनीता ने अलग-अलग पॉडकास्ट में अपनी फैमिली को लेकर बात की.
- उन्होंने खुलासा किया कि वो सालों से अपना बर्थडे अकेले मनाती हैं. इसके बाद गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरें आने लगी थीं.
- ऐसे में वकील ललित बिंदल ने खुलासा किया था कि सुनीता ने छह महीने पहले डिवोर्स फाइल किया था. हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक है.
तलाक की अफवाहों पर बोली थीं सुनीता
सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. इंस्टेंट बॉलीवुड ने जब उनसे तलाक को लेकर पूछा था तो उन्होंने कहा था- 'अब तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना जब तक हम नहीं मुंह खोले, बाद में सब गोले ही गोले.'
दोबारा शुरू हुईं गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहें
- कुछ दिनों पहले एक बार फिर हॉटरफ्लाई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी.
- सुनीता ने हीरो नंबर 1 पर दूसरी महिला के साथ अफेयर और क्रूरता के आरोप भी लगाए थे.
- हालांकि एक साथ गणेश चतुर्थी मनाकर गोविंदा और सुनीता ने तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया.
सुनीता ने दिया था तलाक की खबरों पर बयान
गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों पर अपना बयान दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुनीता ने कहा था-टकोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए भगवान आ जाए, कोई शैतान भी आ जाए. कोई नहीं अलग कर सकता है. एक मूवी थी ना 'मेरा पति सिर्फ मेरा' है' वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है. जब तक हम मुंह ना खोले तब तक आप प्लीज आप लोग कोई भी चीज ना बोलिए.'
What's Your Reaction?






