लिवर कैंसर सर्जरी के बाद कैसे दिन काट रही दीपिका कक्कड़? किचन से शोएब ने दिखाई झलक

Dipika Kakar Life After Surgery: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अब नॉर्मल लाइफ की तरफ जा रहे हैं. पिछला एक महीने उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है. दीपिका के लिवर में कैंसर था. उनकी 14 घंटे तक सर्जरी हुई. दीपिका को 11 दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. अब दीपिका घर आ गई हैं और वो पहले से बेहतर हैं. शोएब इब्राहिम ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली को दे रहे हैं.  दीपिका के लिए खाखरा लाना भूले शोएब शोएब ने व्लॉग शेयर करके बताया कि दीपिका के आसपास हम खुशी वाला माहौल रख रहे हैं. शोएब बेटे रुहान के लिए कई सारे खिलौने लेकर आए. हालांकि, इसी बीच वो दीपिका के लिए एक चीज लाना भून गए. दरअसल, दीपिका को डायट खाखरा खाना था और शोएब वो लाना भूल गए थे. शोएब ने बताया कि वो रुहान के खिलौनों में इतने बिजी थे कि खाखरा लाना भूल गए.  इसके बाद शोएब किचन में कुछ काम करते नजर आए. दीपिका उनके साथ खड़ी थी और बातें कर रही थी. दोनों ने साथ में अच्छा वक्त बिताया. शोएब बोलते हैं- हम और हमारी किचन की मस्तियां. इसके बाद शोएब अपनी मां के लिए चाय बनाते हैं.   फिर शोएब ने वो सारे खिलौने दिखाए जो वो रुहान के लिए लेकर आए थे. वो खिलौने के साथ बहुत एक्साइटेड दिखे. शोएब ने बताया,  'हमने मुश्किल वक्त देखा. जब खबर सुनने मिली थी तो वो बहुत शॉकिंग थी. हमें झटका लगा. वो हैवी दिन थे. मैंने दीपिका को खुश रखने की कोशिश की. उसके साथ बहुत मस्ती की. मैंने घरवालों को भी बोल दिया था कि नॉर्मल लाइफ जियो. दीपिको को लगना नहीं चाहिए कि कोई बड़ी बीमारी है. अभी जर्नी बहुत लंबी है. हमें अभी बहुत चीजों से लड़ना है. दीपिका बहुत स्ट्रॉन्ग है वो कर लेगी.' ये भी पढ़ें- कमल कौर भाभी के मर्डर पर मीका सिंह को आया गुस्सा, बोले- 'इतने वेल्ले हो गए हो सारे? कौन छोटे कपड़े पहन रहा है, उन्हें मार दो'

Jun 16, 2025 - 16:30
 0
लिवर कैंसर सर्जरी के बाद कैसे दिन काट रही दीपिका कक्कड़? किचन से शोएब ने दिखाई झलक

Dipika Kakar Life After Surgery: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अब नॉर्मल लाइफ की तरफ जा रहे हैं. पिछला एक महीने उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है. दीपिका के लिवर में कैंसर था. उनकी 14 घंटे तक सर्जरी हुई. दीपिका को 11 दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. अब दीपिका घर आ गई हैं और वो पहले से बेहतर हैं. शोएब इब्राहिम ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली को दे रहे हैं. 

दीपिका के लिए खाखरा लाना भूले शोएब

शोएब ने व्लॉग शेयर करके बताया कि दीपिका के आसपास हम खुशी वाला माहौल रख रहे हैं. शोएब बेटे रुहान के लिए कई सारे खिलौने लेकर आए. हालांकि, इसी बीच वो दीपिका के लिए एक चीज लाना भून गए. दरअसल, दीपिका को डायट खाखरा खाना था और शोएब वो लाना भूल गए थे. शोएब ने बताया कि वो रुहान के खिलौनों में इतने बिजी थे कि खाखरा लाना भूल गए. 

इसके बाद शोएब किचन में कुछ काम करते नजर आए. दीपिका उनके साथ खड़ी थी और बातें कर रही थी. दोनों ने साथ में अच्छा वक्त बिताया. शोएब बोलते हैं- हम और हमारी किचन की मस्तियां. इसके बाद शोएब अपनी मां के लिए चाय बनाते हैं.  

फिर शोएब ने वो सारे खिलौने दिखाए जो वो रुहान के लिए लेकर आए थे. वो खिलौने के साथ बहुत एक्साइटेड दिखे.

शोएब ने बताया,  'हमने मुश्किल वक्त देखा. जब खबर सुनने मिली थी तो वो बहुत शॉकिंग थी. हमें झटका लगा. वो हैवी दिन थे. मैंने दीपिका को खुश रखने की कोशिश की. उसके साथ बहुत मस्ती की. मैंने घरवालों को भी बोल दिया था कि नॉर्मल लाइफ जियो. दीपिको को लगना नहीं चाहिए कि कोई बड़ी बीमारी है. अभी जर्नी बहुत लंबी है. हमें अभी बहुत चीजों से लड़ना है. दीपिका बहुत स्ट्रॉन्ग है वो कर लेगी.'

ये भी पढ़ें- कमल कौर भाभी के मर्डर पर मीका सिंह को आया गुस्सा, बोले- 'इतने वेल्ले हो गए हो सारे? कौन छोटे कपड़े पहन रहा है, उन्हें मार दो'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow