सुपरहीरो पर बनीं वो फिल्में, जिनके रिकॉर्ड तोड़ने में 'सुपरमैन' को भी आ जाएगा पसीना
Superman Movie 2025: सुपरहीरो फिल्मों के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 'सुपरमैन' एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहा है, और वो भी धमाकेदार अंदाज में. यह नई फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को बनाया गया है 225 मिलियन डॉलर के भारी-भरकम बजट में और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं जेम्स गन. इस बार सुपरमैन के किरदार में डेविड कॉरेंस्वेट नजर आएंगे, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. सुपरहीरो फिल्मों ने बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है, वह किसी से छुपा नहीं है. इसी बात पर आइए चलिए नजर डालते हैं कुछ सबसे बड़ी कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्मों पर. 'एवेंजर्स: एंडगेम' एवेंजर्स एंडगेम साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भला कौन ही भूल सकता है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 2.79 बिलियन डॉलर की कमाई कर इतिहास रच दिया. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म है. 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' इसके बाद आती है 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसने 2.05 बिलियन डॉलर का ग्लोबल कलेक्शन किया और इसी में पहली बार एवेंजर्स यूनिवर्स को एकजुट होते भी देखा गया था. 'द अवेंजर्स' साल 2012 में आई 'द अवेंजर्स' ने भी 1.5 बिलियन डॉलर की कमाई कर मार्वल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था और इसी ने ही टीम-अप सुपरहीरो फिल्मों का ट्रेंड शुरू किया था, जिसके बाद से बाकी फिल्मों ने भी ये ट्रेंड अपनाना शुरु कर दिया. 'द डार्क नाइट' साल 2008 में द डार्क नाइट रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हीथ लेजर और क्रिश्चियन बेल की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को 1.004 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया था, साथ ही ये फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी. वहीं अगर शुरुआत से बात करें तो साल 1978 में आई 'सुपरमैन' ही वह फिल्म थी, जिसने सुपरहीरो जॉनर को आईडिया दिया था. इस फिल्म ने अपने समय में 300 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. जो की उस वक्त के हिसाब से कई गुनाह ज्यादा मानी जाती थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 की 'सुपरमैन' फिल्म इस ऐतिहासिक सफर में नया आंकड़ा जोड़ पाती है या नहीं. बाकी ये भी देखना होगा कि ये अपकमिंग फिल्म दर्शकों के दिलों में पहली बार की तरह ही इस बार भी जगह बना पाती है या नहीं.

Superman Movie 2025: सुपरहीरो फिल्मों के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 'सुपरमैन' एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहा है, और वो भी धमाकेदार अंदाज में.
यह नई फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को बनाया गया है 225 मिलियन डॉलर के भारी-भरकम बजट में और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं जेम्स गन. इस बार सुपरमैन के किरदार में डेविड कॉरेंस्वेट नजर आएंगे, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
सुपरहीरो फिल्मों ने बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है, वह किसी से छुपा नहीं है. इसी बात पर आइए चलिए नजर डालते हैं कुछ सबसे बड़ी कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्मों पर.
'एवेंजर्स: एंडगेम'
एवेंजर्स एंडगेम साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भला कौन ही भूल सकता है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 2.79 बिलियन डॉलर की कमाई कर इतिहास रच दिया. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म है.
'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर'
इसके बाद आती है 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसने 2.05 बिलियन डॉलर का ग्लोबल कलेक्शन किया और इसी में पहली बार एवेंजर्स यूनिवर्स को एकजुट होते भी देखा गया था.
'द अवेंजर्स'
साल 2012 में आई 'द अवेंजर्स' ने भी 1.5 बिलियन डॉलर की कमाई कर मार्वल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था और इसी ने ही टीम-अप सुपरहीरो फिल्मों का ट्रेंड शुरू किया था, जिसके बाद से बाकी फिल्मों ने भी ये ट्रेंड अपनाना शुरु कर दिया.
'द डार्क नाइट'
साल 2008 में द डार्क नाइट रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हीथ लेजर और क्रिश्चियन बेल की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को 1.004 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया था, साथ ही ये फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी.
वहीं अगर शुरुआत से बात करें तो साल 1978 में आई 'सुपरमैन' ही वह फिल्म थी, जिसने सुपरहीरो जॉनर को आईडिया दिया था. इस फिल्म ने अपने समय में 300 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. जो की उस वक्त के हिसाब से कई गुनाह ज्यादा मानी जाती थी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 की 'सुपरमैन' फिल्म इस ऐतिहासिक सफर में नया आंकड़ा जोड़ पाती है या नहीं. बाकी ये भी देखना होगा कि ये अपकमिंग फिल्म दर्शकों के दिलों में पहली बार की तरह ही इस बार भी जगह बना पाती है या नहीं.
What's Your Reaction?






