'कोई गलत इरादा नहीं था', विवाद के 2 दिन बाद पवन सिंह ने मांगी माफी, एक्ट्रेस अंजलि ने किया रिएक्ट

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हैं. पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. 27 अगस्त को पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना 'सइयां सेवा करे' रिलीज हुआ. इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों लखनऊ पहुंचे थे. जहां इवेंट में पवन सिंह स्टेज पर अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आए थे.  इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल दिखीं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पवन सिंह को जमकर सुनाया. हालांकि ऐसे में अब पवन सिंह ने अंजलि से  माफी मांगी है. माफी मांगते हुए पवन ने लिखा पवन सिंह ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर एक्ट्रेस अंजलि राघव से माफी मांगते हुए पवन ने लिखा, 'अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.' एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट पवन सिंह के माफी वाले पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए रिएक्ट करते हुए अंजलि ने लिखा, 'पवन सिंह जी ने गलती की माफी मांग ली है, वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर कलाकार हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे बढ़ाना नहीं चाहती. जय श्री राम' दोनों का ये पोस्ट काफी चर्चा में है. अंजलि ने कहा था- नहीं करूंगी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम अंजलि ने बताया कि लोग उनसे सवाल जवाब कर रहें हैं कि उन्होंने इसे लेकर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. इसके बाद, अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह "बहुत परेशान" थीं और इस घटना के बाद उनका रोना आ रहा था. उन्होंने आगे कहा कि वह "किसी भी लड़की को उसकी मर्ज़ी के बिना छूने" का समर्थन नहीं करतीं और इसे बहुत गलत बताया. उन्होंने कहा, "मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी. कलाकार हूं, तो नई चीजें करने की कोशिश करने का मन करता है, लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणा में खुश हूं. कौन हैं अंजलि राघव अंजलि राघव एक जानी-मानी हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है. उन्हें हाय रे मेरी मोटो गाने ने दुनियाभर में पहचान दिलाई है. अंजलि 'कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा' नाम के शो में भी नजर आई हैं. हरियाणवी म्यूजिक के अलावा अंजलि बॉलीवुड फिल्म 'तेवर' में भी दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. अंजलि ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज होते हैं  

Aug 31, 2025 - 17:30
 0
'कोई गलत इरादा नहीं था', विवाद के 2 दिन बाद पवन सिंह ने मांगी माफी, एक्ट्रेस अंजलि ने किया रिएक्ट

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हैं. पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. 27 अगस्त को पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना 'सइयां सेवा करे' रिलीज हुआ. इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों लखनऊ पहुंचे थे.

जहां इवेंट में पवन सिंह स्टेज पर अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आए थे.  इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल दिखीं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पवन सिंह को जमकर सुनाया. हालांकि ऐसे में अब पवन सिंह ने अंजलि से  माफी मांगी है.

माफी मांगते हुए पवन ने लिखा

पवन सिंह ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर एक्ट्रेस अंजलि राघव से माफी मांगते हुए पवन ने लिखा, 'अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.'


एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

पवन सिंह के माफी वाले पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए रिएक्ट करते हुए अंजलि ने लिखा, 'पवन सिंह जी ने गलती की माफी मांग ली है, वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर कलाकार हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे बढ़ाना नहीं चाहती. जय श्री राम' दोनों का ये पोस्ट काफी चर्चा में है.


अंजलि ने कहा था- नहीं करूंगी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम

अंजलि ने बताया कि लोग उनसे सवाल जवाब कर रहें हैं कि उन्होंने इसे लेकर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. इसके बाद, अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह "बहुत परेशान" थीं और इस घटना के बाद उनका रोना आ रहा था.

उन्होंने आगे कहा कि वह "किसी भी लड़की को उसकी मर्ज़ी के बिना छूने" का समर्थन नहीं करतीं और इसे बहुत गलत बताया. उन्होंने कहा, "मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी. कलाकार हूं, तो नई चीजें करने की कोशिश करने का मन करता है, लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणा में खुश हूं.

कौन हैं अंजलि राघव

अंजलि राघव एक जानी-मानी हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है. उन्हें हाय रे मेरी मोटो गाने ने दुनियाभर में पहचान दिलाई है. अंजलि 'कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा' नाम के शो में भी नजर आई हैं.

हरियाणवी म्यूजिक के अलावा अंजलि बॉलीवुड फिल्म 'तेवर' में भी दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. अंजलि ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज होते हैं  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow