'रामायण' की तरह महंगा है SSMB29 का बजट! 120 देशों में रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म

बॉलीवुड में हॉलीवुड स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कमबैक करने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू लीड रोल में होंगे. अब तक SSMB29 के नाम से जाने जा रही फिल्म का टाइटल 'ग्लोब ट्रोटर' हो सकता है. महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई थी और अब बजट का भी खुलासा हो गया है. एस एस राजामौली SSMB29 को बड़े पैमाने पर बना रहे हैं. केन्याई पोर्ट्ल द स्टार के मुताबिक महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को 120 देशों में रिलीज किया जा सकता है. ऐसी खबरें भी हैं कि SSMB29 को दो पार्ट्स में बनाया जा सकता है. ऐसे में फिल्म का बजट नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की तरह बड़ा नजर आ रहा है. बता दें कि 'रामायण' के दोनों पार्ट्स का कुल बजट 4000 करोड़ रुपए है.           View this post on Instagram                       A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh) SSMB29 का बजट कितना है? रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इस SSMB29 का बजट 1188 करोड़ रुपए है. SSMB29 को 'एशियाई सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े फिल्मों में से एक' बताया जा रहा है. करीब 1200 करोड़ के बजट के साथ SSMB29 रामायण के बाद दूसरी सबसी महंगी भारतीय फिल्म हो सकती है. हालांकि इससे पहले द सिटिजन ने बताया था कि फिल्म का बजट 1022 करोड़ रुपए है. ग्लोब ट्रोटर हो सकता है SSMB29 का टाइटलSSMB29 की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हुई थी. फिल्म की टीम ने हाल ही में केन्या में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. वहीं महेश बाबू के बर्थडे पर एस एस राजामौली ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें फिल्म को 'ग्लोबट्रॉटर' कहा गया था. ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म का टाइटल हो सकता है. डायरेक्टर ने पोस्टर जारी करते हुए बताया था कि फिल्म को लेकर नवंबर में बड़ी जानकारी दी जाएगी.

Sep 4, 2025 - 00:30
 0
'रामायण' की तरह महंगा है SSMB29 का बजट! 120 देशों में रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म

बॉलीवुड में हॉलीवुड स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कमबैक करने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू लीड रोल में होंगे. अब तक SSMB29 के नाम से जाने जा रही फिल्म का टाइटल 'ग्लोब ट्रोटर' हो सकता है. महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई थी और अब बजट का भी खुलासा हो गया है.

एस एस राजामौली SSMB29 को बड़े पैमाने पर बना रहे हैं. केन्याई पोर्ट्ल द स्टार के मुताबिक महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को 120 देशों में रिलीज किया जा सकता है. ऐसी खबरें भी हैं कि SSMB29 को दो पार्ट्स में बनाया जा सकता है. ऐसे में फिल्म का बजट नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की तरह बड़ा नजर आ रहा है. बता दें कि 'रामायण' के दोनों पार्ट्स का कुल बजट 4000 करोड़ रुपए है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

SSMB29 का बजट कितना है?

  • रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इस SSMB29 का बजट 1188 करोड़ रुपए है.
  • SSMB29 को 'एशियाई सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े फिल्मों में से एक' बताया जा रहा है.
  • करीब 1200 करोड़ के बजट के साथ SSMB29 रामायण के बाद दूसरी सबसी महंगी भारतीय फिल्म हो सकती है.
  • हालांकि इससे पहले द सिटिजन ने बताया था कि फिल्म का बजट 1022 करोड़ रुपए है.

ग्लोब ट्रोटर हो सकता है SSMB29 का टाइटल
SSMB29 की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हुई थी. फिल्म की टीम ने हाल ही में केन्या में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. वहीं महेश बाबू के बर्थडे पर एस एस राजामौली ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें फिल्म को 'ग्लोबट्रॉटर' कहा गया था. ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म का टाइटल हो सकता है. डायरेक्टर ने पोस्टर जारी करते हुए बताया था कि फिल्म को लेकर नवंबर में बड़ी जानकारी दी जाएगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow