'यार तू वापस आजा...', तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से की इमोशनल रिक्वेस्ट

गोविदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के फिर से तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इन सब रूमर्स के बीच स्टार वाइफ सुनीता आहूजा ने एक इमोशनल अपील की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुनीता ने बॉलीवुड अभिनेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि उनसे बेहतर उन्हें कोई नहीं समझ सकता. हालांकि, सुनीता ने यह भी कबूला कि उन्हें 90 के दशक के अपने पति के सुपरस्टार वाले अंदाज़ की याद आती है. ‘गोविंदा को मैं जितना जानती हूं कोई नहीं जान पाएगा’ईटाइम्स के अनुसार, सुनीता ने ईट ट्रैवल रिपीट को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा, और कभी कोई नहीं जान पाएगा." फिर उन्होंने आगे कहा, "वो, मेरे जैसा गोविंदा को कोई प्यार नहीं कर सकता, न ही कोई उसे इतना समझ सकता है." यह पूछे जाने पर कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन पसंद है, सुनीता ने बताया कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार की याद आती है. उन्होंने एक अपील की और कहा, "पुराना गोविंदा, वापस आजा गोविंदा तू यार. मेरा ची ची तू आजा वापस ची ची, आजा मेरे पास ची ची. "             View this post on Instagram                       A post shared by Bollywoodtrends (@bollywoodtrends_) सुनीता आहूजा और गोविंदा ने तलाक के लिए अर्जी दी है?शुक्रवार को, हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट में कहा गया सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदालत ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. सुनीता समय की पाबंद हैं और अदालत में पेश हो रही हैं, जबकि गोविंदा कोर्ट की किसी भी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए. गोविंदा तलाक के रूमर्स के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉटवहीं पत्नी सुनीता संग तलाक की चर्चा के बीच गोविंदा को पहली बार बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लग रहे थे. वे क्लीनशेव थे और उन्होंने पतली मूंछे रखी थी. एक्टर का ये बदला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं कि एक्टर पर अपनी पर्सनल लाइफ में मची उथल पुथल का कोई असर नहीं है.  बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.  ये भी पढ़ें:-ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का हो गया पैचअप? इस कपल शो में ले सकते हैं एंट्री

Aug 23, 2025 - 10:30
 0
'यार तू वापस आजा...', तलाक के रूमर्स के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से की इमोशनल रिक्वेस्ट

गोविदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के फिर से तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए मुंबई के एक फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इन सब रूमर्स के बीच स्टार वाइफ सुनीता आहूजा ने एक इमोशनल अपील की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुनीता ने बॉलीवुड अभिनेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि उनसे बेहतर उन्हें कोई नहीं समझ सकता. हालांकि, सुनीता ने यह भी कबूला कि उन्हें 90 के दशक के अपने पति के सुपरस्टार वाले अंदाज़ की याद आती है.

गोविंदा को मैं जितना जानती हूं कोई नहीं जान पाएगा’
ईटाइम्स के अनुसार, सुनीता ने ईट ट्रैवल रिपीट को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा, और कभी कोई नहीं जान पाएगा." फिर उन्होंने आगे कहा, "वो, मेरे जैसा गोविंदा को कोई प्यार नहीं कर सकता, न ही कोई उसे इतना समझ सकता है."

यह पूछे जाने पर कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन पसंद है, सुनीता ने बताया कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार की याद आती है. उन्होंने एक अपील की और कहा, "पुराना गोविंदा, वापस आजा गोविंदा तू यार. मेरा ची ची तू आजा वापस ची ची, आजा मेरे पास ची ची. "

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywoodtrends (@bollywoodtrends_)

सुनीता आहूजा और गोविंदा ने तलाक के लिए अर्जी दी है?
शुक्रवार को, हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट में कहा गया सुनीता आहूजा ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदालत ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. सुनीता समय की पाबंद हैं और अदालत में पेश हो रही हैं, जबकि गोविंदा कोर्ट की किसी भी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए.

गोविंदा तलाक के रूमर्स के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट
वहीं पत्नी सुनीता संग तलाक की चर्चा के बीच गोविंदा को पहली बार बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लग रहे थे. वे क्लीनशेव थे और उन्होंने पतली मूंछे रखी थी. एक्टर का ये बदला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग ये भी कह रहे हैं कि एक्टर पर अपनी पर्सनल लाइफ में मची उथल पुथल का कोई असर नहीं है. 

बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. 

ये भी पढ़ें:-ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का हो गया पैचअप? इस कपल शो में ले सकते हैं एंट्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow