मेहनत के दम पर हासिल किया स्टारडम फिर दिलाया पिता को सम्मान, ऐसी है सुनील शेट्टी की स्ट्रगल स्टोरी
सुनील शेट्टी जो ना सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान होने के साथ बिजनेस टायकून और सोशल वर्कर भी हैं. उन्हें दमदार फिजीक, गहरी आवाज और एक्शन से भरपूर किरदारों के लिए जाना जाता है.उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे खास बात सिर्फ एक सुपरस्टार बनना नहीं, बल्कि अपने पिता के संघर्ष को मान देना है. कैसे बीता सुनील शेट्टी का बचपन?सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मैंगलोर जिले के मुल्की शहर में एक मध्यमवर्गीय तुलु भाषी परिवार में हुआ था. उनके पिता वीरप्पा शेट्टी काम की तलाश में मुंबई आए थे और यहां आकर उन्होंने जुहू इलाके में एक छोटे से होटल में वेटर का काम शुरू किया. अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने और परिवार को चलाने के लिए वे दिन-रात मेहनत करते थे, टेबल साफ करना, प्लेटें धोना, ग्राहकों को खाना परोसना. उस वक्त सुनील बेशक बच्चे थे, लेकिन अपने पिता की मेहनत और संघर्ष को नजदीक से देख रहे थे और उनके लिए जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे. जुहू में रहने की वजह से वे अक्सर फिल्मों की शूटिंग देखा करते थे और यहीं से उनका झुकाव एक्टिंग की ओर बढ़ा. View this post on Instagram A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) फिल्म इंडस्ट्री में कैसा रहा सुनील शेट्टी का करियर ?सुनील शेट्टी का बचपन सामान्य सा था. किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बिना उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और 1992 में 'बलवान' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उनकी हीरोइन दिव्या भारती थीं. अभिनेता की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और दर्शकों ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में खूब सराहा. तो वहीं 'मोहरा' ने उन्हें एक मेनस्ट्रीम स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने 'वक्त हमारा है', 'मोहरा', 'गोपी किशन', 'अंत', 'दिलवाले', 'सुरक्षा', 'बॉर्डर', 'रक्षक', 'भाई', 'पृथ्वी', 'कृष्णा', 'हेरा फेरी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.फिल्म 'गोपी किशन' में उनके डबल रोल को आज भी दर्शकों को काफी पसंद है. सुनील शेट्टी ने खुद को केवल हीरो की भूमिका तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने विलेन, कॉमिक और कैरेक्टर रोल्स में भी बखूबी अपने अदाकारी का प्रमाण दिया. 2000 में आई फिल्म 'धड़कन' में उनके ग्रे शेड वाले किरदार देव ने जमकर तालियां बटोरीं और इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड से नवाजा गया था. 'मैं हूं ना' में राघवन जैसे आतंकवादी की भूमिका निभाकर उन्होंने दिखा दिया कि वे किसी भी किरदार को जीवंत बना सकते हैं. साथ ही, 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में उनका हास्य अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आया. स्टारडम हासिल करने के बाद सुनील ने पिता को दिलाया सम्मान हिंदी के अलावा, उन्होंने मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्में भी की हैं. सुनील शेट्टी केवल एक अभिनेता नहीं हैं, वे एक सफल निर्माता भी हैं. उन्होंने 'रक्त', 'खेल', 'भागम भाग', और 'लूट' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा, वो वेब सीरीज की दुनिया में भी सक्रिय हैं. 2022 में 'धारावी बैंक' में थलाइवन की भूमिका और 2023 में 'हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में एसीपी विक्रम चौहान के किरदार में उनकी अदाकारी की खूब तारीफहै. अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्हें सफल अभिनेता के रूप में देखा जाता है. जब सुनील शेट्टी ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया, तो उन्होंने उसी होटल को खरीद लिया जिसमें उनके पिता काम करते थे. 2013 में अपने नए डेकोरेशन शोरूम को लॉन्च करते समय एक्टर ने बताया था कि 'यह वही जगह है जहां मेरे पिता, वीरप्पा शेट्टी, वेटर के तौर पर काम किया करते थे और प्लेट साफ किया करते थे.' अब उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में बना रहे हैं पहचान अभिनेता को उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले हैं. उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. सुनील शेट्टी ने 25 दिसंबर, 1991 को माना शेट्टी से शादी की थी, जो एक गुजराती मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. माना का असली नाम मोनिशा कादरी है. शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए, बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी. अथिया ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है और अहान भी फिल्मी सफर पर निकल चुके हैं. ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के इस एक्टर को ‘भाई साहब’ कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, 17 सालों से बांध रही हैं राखी

सुनील शेट्टी जो ना सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन इंसान होने के साथ बिजनेस टायकून और सोशल वर्कर भी हैं. उन्हें दमदार फिजीक, गहरी आवाज और एक्शन से भरपूर किरदारों के लिए जाना जाता है.उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई लेकिन उनकी जिंदगी की सबसे खास बात सिर्फ एक सुपरस्टार बनना नहीं, बल्कि अपने पिता के संघर्ष को मान देना है.
कैसे बीता सुनील शेट्टी का बचपन?
सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मैंगलोर जिले के मुल्की शहर में एक मध्यमवर्गीय तुलु भाषी परिवार में हुआ था. उनके पिता वीरप्पा शेट्टी काम की तलाश में मुंबई आए थे और यहां आकर उन्होंने जुहू इलाके में एक छोटे से होटल में वेटर का काम शुरू किया. अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने और परिवार को चलाने के लिए वे दिन-रात मेहनत करते थे, टेबल साफ करना, प्लेटें धोना, ग्राहकों को खाना परोसना. उस वक्त सुनील बेशक बच्चे थे, लेकिन अपने पिता की मेहनत और संघर्ष को नजदीक से देख रहे थे और उनके लिए जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे. जुहू में रहने की वजह से वे अक्सर फिल्मों की शूटिंग देखा करते थे और यहीं से उनका झुकाव एक्टिंग की ओर बढ़ा.
View this post on Instagram
फिल्म इंडस्ट्री में कैसा रहा सुनील शेट्टी का करियर ?
सुनील शेट्टी का बचपन सामान्य सा था. किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बिना उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और 1992 में 'बलवान' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उनकी हीरोइन दिव्या भारती थीं. अभिनेता की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और दर्शकों ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में खूब सराहा. तो वहीं 'मोहरा' ने उन्हें एक मेनस्ट्रीम स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने 'वक्त हमारा है', 'मोहरा', 'गोपी किशन', 'अंत', 'दिलवाले', 'सुरक्षा', 'बॉर्डर', 'रक्षक', 'भाई', 'पृथ्वी', 'कृष्णा', 'हेरा फेरी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.फिल्म 'गोपी किशन' में उनके डबल रोल को आज भी दर्शकों को काफी पसंद है.
सुनील शेट्टी ने खुद को केवल हीरो की भूमिका तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने विलेन, कॉमिक और कैरेक्टर रोल्स में भी बखूबी अपने अदाकारी का प्रमाण दिया. 2000 में आई फिल्म 'धड़कन' में उनके ग्रे शेड वाले किरदार देव ने जमकर तालियां बटोरीं और इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड से नवाजा गया था. 'मैं हूं ना' में राघवन जैसे आतंकवादी की भूमिका निभाकर उन्होंने दिखा दिया कि वे किसी भी किरदार को जीवंत बना सकते हैं. साथ ही, 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में उनका हास्य अभिनय भी दर्शकों को खूब पसंद आया.
स्टारडम हासिल करने के बाद सुनील ने पिता को दिलाया सम्मान
हिंदी के अलावा, उन्होंने मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्में भी की हैं. सुनील शेट्टी केवल एक अभिनेता नहीं हैं, वे एक सफल निर्माता भी हैं. उन्होंने 'रक्त', 'खेल', 'भागम भाग', और 'लूट' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा, वो वेब सीरीज की दुनिया में भी सक्रिय हैं. 2022 में 'धारावी बैंक' में थलाइवन की भूमिका और 2023 में 'हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में एसीपी विक्रम चौहान के किरदार में उनकी अदाकारी की खूब तारीफहै. अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्हें सफल अभिनेता के रूप में देखा जाता है.
जब सुनील शेट्टी ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया, तो उन्होंने उसी होटल को खरीद लिया जिसमें उनके पिता काम करते थे. 2013 में अपने नए डेकोरेशन शोरूम को लॉन्च करते समय एक्टर ने बताया था कि 'यह वही जगह है जहां मेरे पिता, वीरप्पा शेट्टी, वेटर के तौर पर काम किया करते थे और प्लेट साफ किया करते थे.'
अब उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में बना रहे हैं पहचान
अभिनेता को उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले हैं. उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है. सुनील शेट्टी ने 25 दिसंबर, 1991 को माना शेट्टी से शादी की थी, जो एक गुजराती मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. माना का असली नाम मोनिशा कादरी है. शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए, बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी. अथिया ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है और अहान भी फिल्मी सफर पर निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड के इस एक्टर को ‘भाई साहब’ कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, 17 सालों से बांध रही हैं राखी
What's Your Reaction?






