मुकेश खन्ना ने की एकता कपूर के शोज की आलोचना, बोले- घर के सिस्टम की ऐसी-तैसी कर रहे हो
दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना को शो शक्तिमान में देखा गया था. इस शो ने मुकेश खन्ना को बहुत पॉपुलर बना दिया था. अब मुकेश खन्ना ने एकता कपूर के डेली सोप्स के बारे में की. उन्होंने डेली सोप्स की आलोचना की. मुकेश खन्ना ने डेली सोप्स को लेकर किया रिएक्ट फिल्मीज्ञान से बातचीत में टीवी शोज के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि सीरियल में महिलाओं को मतलबी दिखाया जाता है. महिलाओं को निगेटिव लाइट में रखा जाता है. मुकेश ने कहा, 'आपका क्या एटिट्यूड है? आपको फिक्र नहीं है कि आप मोरल्स की ऐसी की तैसी कर रहे हो. घर के सिस्टम की ऐसी की तैसी कर रहे हो. आप सास भी कभी बहू थी जैसे शोज लाते हो जिसमें 6 औरतें, झुमका-बिंदी लगाकर बोलती हैं कि देखती हूं कि तुम्हारी शादी कैसे होती है.' आगे उन्होंने कहा, 'सभी महिलाएं मतलबी दिखाई जाती हैं. हमारे देश में ऐसी औरतें नहीं हैं लेकिन फिर भी शो पॉपुलर है.' एकता कपूर ने बनाए ये शोज बता दें कि हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी का 2 दूसरा सीजन रिलीज हुआ है. शो 29 जुलाई 2025 से ऑनएयर हुआ. शो में स्मृति ईरानी नजर आ रही हैं. शो का पहला सीजन 2000 में रिलीज हुआ था. ये शो 8 साल तक चला और सुपरहिट रहा था. शो में स्मृति ईरानी तुलसी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रोल में नजर आए थे. अब एक बार फिर से शो स्टार प्लस पर आ रहा है. शो को पसंद किया जा रहा है. पहले हफ्ते शो टीआरपी में नंबर वन रहा. वहीं अभी भी शो टॉप 5 में बना हुआ है. एकता कपूर को डेली सोप्स क्वीन कहा जाता है. उन्होंने कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, कसौटी जिंदगी की, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज बना चुकी हैं. ये भी पढ़ें- तारक मेहता में 17 सालों में पहली बार हुआ ये, नई फैमिली गोकुलधाम में आई रहने, यूजर्स बोले- पहले दया को लाओ, पागल मत बनाओ

दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना को शो शक्तिमान में देखा गया था. इस शो ने मुकेश खन्ना को बहुत पॉपुलर बना दिया था. अब मुकेश खन्ना ने एकता कपूर के डेली सोप्स के बारे में की. उन्होंने डेली सोप्स की आलोचना की.
मुकेश खन्ना ने डेली सोप्स को लेकर किया रिएक्ट
फिल्मीज्ञान से बातचीत में टीवी शोज के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि सीरियल में महिलाओं को मतलबी दिखाया जाता है. महिलाओं को निगेटिव लाइट में रखा जाता है. मुकेश ने कहा, 'आपका क्या एटिट्यूड है? आपको फिक्र नहीं है कि आप मोरल्स की ऐसी की तैसी कर रहे हो. घर के सिस्टम की ऐसी की तैसी कर रहे हो. आप सास भी कभी बहू थी जैसे शोज लाते हो जिसमें 6 औरतें, झुमका-बिंदी लगाकर बोलती हैं कि देखती हूं कि तुम्हारी शादी कैसे होती है.'
आगे उन्होंने कहा, 'सभी महिलाएं मतलबी दिखाई जाती हैं. हमारे देश में ऐसी औरतें नहीं हैं लेकिन फिर भी शो पॉपुलर है.'
एकता कपूर ने बनाए ये शोज
बता दें कि हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी का 2 दूसरा सीजन रिलीज हुआ है. शो 29 जुलाई 2025 से ऑनएयर हुआ. शो में स्मृति ईरानी नजर आ रही हैं. शो का पहला सीजन 2000 में रिलीज हुआ था. ये शो 8 साल तक चला और सुपरहिट रहा था.
शो में स्मृति ईरानी तुलसी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रोल में नजर आए थे. अब एक बार फिर से शो स्टार प्लस पर आ रहा है. शो को पसंद किया जा रहा है. पहले हफ्ते शो टीआरपी में नंबर वन रहा. वहीं अभी भी शो टॉप 5 में बना हुआ है. एकता कपूर को डेली सोप्स क्वीन कहा जाता है. उन्होंने कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, कसौटी जिंदगी की, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज बना चुकी हैं.
What's Your Reaction?






