तारक मेहता में 17 सालों में पहली बार हुआ ये, नई फैमिली गोकुलधाम में आई रहने, यूजर्स बोले- पहले दया को लाओ, पागल मत बनाओ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले परिवारों की कहानी दिखाई जाती है. इस शो में सालों से गिने चुने परिवार ही दिखाए जा रहे हैं. हालांकि, अभ 17 सालों बाद शो में पहली बार नए परिवार की एंट्री हो रही है. शो में नया परिवार गोकुलधाम में हमेशा के लिए रहने आ रहा है. असित मोदी ने खुद उन्हें इंट्रोड्यूस किया. असित मोदी ने तारक मेहता की नई फैमिली से मिलवाया शो में राजस्थानी फैमिली रहने आने वाली है. असित मोदी ने नए परिवार से मिलवाया. इस परिवार में चार लोग हैं. पति-पत्नी और दो बच्चे. सबसे पहले असित मोदी बच्ची बंसरी से मिलवाते हैं. बंसरी बहुत स्मार्ट और समझदार है. साथ ही नटखट भी है.  फिर वो बच्चे वीर से मिलवाते हैं. वीर भी बहुत क्यूट है. वहीं उनके पिता का नाम रत्न सिंह चतुर सिंह बिंजोला. रत्न सिंह व्यापारी हैं. वो साड़ी की दुकान चलाते हैं. उनके पास कई तरह की साड़ियां मिल जाएंगी. वहीं रत्न सिंह की पत्नी का नाम रूपवती है. रूपवती सेल्फी क्वीन हैं और वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. असित मोदी पूरे परिवार के साथ सेल्फी भी लेते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp) हालांकि, प्रोमो देखने के बाद यूजर्स ने लिखा कि वो दयाबेन को शो में देखना चाहते हैं. सालों से दयाबेन आई नहीं हैं और मेकर्स लगातार बोल रहे हैं कि वो जल्द ही दयाबेन को लेकर आएंगे. पर अभी तक दयाबेन की शो में वापसी नहीं हुआ. एक यूजर ने लिखा- पहले दयाबेन को लेकर आओ, कब से पागल बना रहे हो. शो में दया का रोल दिशा वकानी निभा रही थीं. ये भी पढ़ें- खूबसूरती में अपनी मामी ऐश्वर्या को टक्कर देती हैं नव्या नवेली नंदा, ये 10 तस्वीरें हैं सबूत

Aug 19, 2025 - 12:30
 0
तारक मेहता में 17 सालों में पहली बार हुआ ये, नई फैमिली गोकुलधाम में आई रहने, यूजर्स बोले- पहले दया को लाओ, पागल मत बनाओ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले परिवारों की कहानी दिखाई जाती है. इस शो में सालों से गिने चुने परिवार ही दिखाए जा रहे हैं. हालांकि, अभ 17 सालों बाद शो में पहली बार नए परिवार की एंट्री हो रही है. शो में नया परिवार गोकुलधाम में हमेशा के लिए रहने आ रहा है. असित मोदी ने खुद उन्हें इंट्रोड्यूस किया.

असित मोदी ने तारक मेहता की नई फैमिली से मिलवाया

शो में राजस्थानी फैमिली रहने आने वाली है. असित मोदी ने नए परिवार से मिलवाया. इस परिवार में चार लोग हैं. पति-पत्नी और दो बच्चे. सबसे पहले असित मोदी बच्ची बंसरी से मिलवाते हैं. बंसरी बहुत स्मार्ट और समझदार है. साथ ही नटखट भी है. 

फिर वो बच्चे वीर से मिलवाते हैं. वीर भी बहुत क्यूट है. वहीं उनके पिता का नाम रत्न सिंह चतुर सिंह बिंजोला. रत्न सिंह व्यापारी हैं. वो साड़ी की दुकान चलाते हैं. उनके पास कई तरह की साड़ियां मिल जाएंगी. वहीं रत्न सिंह की पत्नी का नाम रूपवती है. रूपवती सेल्फी क्वीन हैं और वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. असित मोदी पूरे परिवार के साथ सेल्फी भी लेते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)

हालांकि, प्रोमो देखने के बाद यूजर्स ने लिखा कि वो दयाबेन को शो में देखना चाहते हैं. सालों से दयाबेन आई नहीं हैं और मेकर्स लगातार बोल रहे हैं कि वो जल्द ही दयाबेन को लेकर आएंगे. पर अभी तक दयाबेन की शो में वापसी नहीं हुआ. एक यूजर ने लिखा- पहले दयाबेन को लेकर आओ, कब से पागल बना रहे हो.

शो में दया का रोल दिशा वकानी निभा रही थीं.

ये भी पढ़ें- खूबसूरती में अपनी मामी ऐश्वर्या को टक्कर देती हैं नव्या नवेली नंदा, ये 10 तस्वीरें हैं सबूत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow