'मिराय' हुई हिट तो एक्टर मांचू मनोज पहुंचे अयोध्या, किए रामलला के दर्शन, बोले- यहां आकर बहुत खुश हूं

दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. इसने देशभर में अब तक 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए है. यह तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. फिल्म में एक्टर मांचू मनोज विलेन के किरदार में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए उन्होंने 'मिराय' सक्सेस टूर की शुरुआत की है. इसके लिए वे अयोध्या पहुंचे, यहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर अपने इस टूर की शुरुआत की. मांचू ने किए रामलला के दर्शन मांचू मनोज ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “आज मैं मिराय के सक्सेस टूर के लिए अयोध्या में हूं. मैं इस टूर को अयोध्या में रामलला के दर्शन से शुरू करना चाहता था. बचपन से ही मेरा अयोध्या आने का सपना रहा है. आज मेरा ये सपना पूरा हो गया है. मैं यहां पर आकर बहुत खुश हूं. मैं हनुमानगढ़ी और रामजी के दर्शन करने के बाद अपने सक्सेस टूर की शुरुआत कर रहा हूं. इसके बाद मैं लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और पूरे भारत में जाऊंगा. हम इस सक्सेस टूर की शुरुआत भगवान राम और हनुमान के आशीर्वाद से करना चाहते थे.” इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर तेजा सज्जा ने आईएएनएस को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मूवी से जुड़ी कई बातें पहली बार दर्शकों के साथ शेयर की थीं. 'मिराय' के बारे में मांचू ने बताई अनसुनी बात तेजा सज्जा ने आईएएनएस से कहा था, "हमने इस फिल्म की शूटिंग लगभग 125 दिनों में और 60 करोड़ रुपए के बजट में पूरी की है. अगर कोई और कहता कि वे इस बजट में इस स्तर की फिल्म बना सकते हैं, तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता. लेकिन निर्देशक कार्तिक गत्तमनेनी बहुत अच्छे तकनीशियन भी हैं, उन पर मुझे भरोसा था. उन्होंने मुझे उन पर आंख मूंदकर यकीन दिला दिया. वे एक बेहतरीन निर्देशक और छायाकार हैं."           View this post on Instagram                       A post shared by Manoj Manchu (@manojkmanchu) बता दें कि 'मिराय' में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा, श्रिया सरन, रितिका नायक, और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है. 'मिराय' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे 3डी में भी रिलीज किया गया है. इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है.

Sep 21, 2025 - 23:30
 0
'मिराय' हुई हिट तो एक्टर मांचू मनोज पहुंचे अयोध्या, किए रामलला के दर्शन, बोले- यहां आकर बहुत खुश हूं

दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. इसने देशभर में अब तक 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए है. यह तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.

फिल्म में एक्टर मांचू मनोज विलेन के किरदार में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए उन्होंने 'मिराय' सक्सेस टूर की शुरुआत की है. इसके लिए वे अयोध्या पहुंचे, यहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर अपने इस टूर की शुरुआत की.

मांचू ने किए रामलला के दर्शन

मांचू मनोज ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “आज मैं मिराय के सक्सेस टूर के लिए अयोध्या में हूं. मैं इस टूर को अयोध्या में रामलला के दर्शन से शुरू करना चाहता था. बचपन से ही मेरा अयोध्या आने का सपना रहा है. आज मेरा ये सपना पूरा हो गया है. मैं यहां पर आकर बहुत खुश हूं. मैं हनुमानगढ़ी और रामजी के दर्शन करने के बाद अपने सक्सेस टूर की शुरुआत कर रहा हूं. इसके बाद मैं लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और पूरे भारत में जाऊंगा. हम इस सक्सेस टूर की शुरुआत भगवान राम और हनुमान के आशीर्वाद से करना चाहते थे.”

इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर तेजा सज्जा ने आईएएनएस को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मूवी से जुड़ी कई बातें पहली बार दर्शकों के साथ शेयर की थीं.

'मिराय' के बारे में मांचू ने बताई अनसुनी बात

तेजा सज्जा ने आईएएनएस से कहा था, "हमने इस फिल्म की शूटिंग लगभग 125 दिनों में और 60 करोड़ रुपए के बजट में पूरी की है. अगर कोई और कहता कि वे इस बजट में इस स्तर की फिल्म बना सकते हैं, तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता. लेकिन निर्देशक कार्तिक गत्तमनेनी बहुत अच्छे तकनीशियन भी हैं, उन पर मुझे भरोसा था. उन्होंने मुझे उन पर आंख मूंदकर यकीन दिला दिया. वे एक बेहतरीन निर्देशक और छायाकार हैं."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manoj Manchu (@manojkmanchu)

बता दें कि 'मिराय' में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा, श्रिया सरन, रितिका नायक, और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है. 'मिराय' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे 3डी में भी रिलीज किया गया है. इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow