मार्वल के फैंस 'सैयारा' वालों से नहीं हैं कमजोर, अपनी मनपसंद विदेशी फिल्म को करा दी धाकड़ कमाई

एक तरफ 'सैयारा' का शोर तो दूसरी तरफ 'हरि हर वीरमल्लु' की आंधी चल रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में बवाल काटे हुए हैं. ऐसे में हॉलीवुड वालों ने 'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' को इंडिया में मार्वल फैंस के सहारे रिलीज कर दिया. फिल्म के मेकर्स ने मार्वल के हार्डकोर फैंस पर जो भरोसा जताया, फैंस उस पर खरे भी उतरे. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. तो चलिए डालते हैं फिल्म के पहले दिन की कमाई पर एक नजर और जानते हैं कि फिल्म को उन फैंस ने कैसे अपना प्यार दिया है जो मार्वल की आयरनमैन से लेकर अवेंजर्स सीरीज तक की फिल्मों को पहले ही इंडिया में हिट बना चुके हैं. 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मार्वल की इस फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 10:30 बजे तक 5.73 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ मार्वल की इस फिल्म ने इसी यूनिवर्स की पिछले दिनों आई 'थंडरबोल्ट्स' के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि 'थंडरबोल्ट्स' ने ओपनिंग डे पर 3.85 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था. 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' अपने ही यूनिवर्स की फिल्म को करेगी पीछे? सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 'थंडरबोल्ट्स' ने इंडिया में 22.39 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी. वहीं 'द फैंटास्टिक फोर' की ओपनिंग डे की मार्निंग और दोपहर की ऑक्युपेंसी देखकर लग रहा है कि 'थंडरबोल्ट्स' का रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा. बता दें कि फिल्म के 2डी वर्जन की मार्निंग ऑक्युपेंसी 46.20 प्रतिशत और दोपहर की 50.93 प्रतिशत थी.            View this post on Instagram                       A post shared by Marvel Entertainment (@marvel) 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का बजट मार्वल की इस फिल्म को वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 200 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. मैट शाकमैन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पेद्रो पास्कल जैसे अभिनेता ने काम किया है जो इसके पहले डीसी की 'वंडर वुमेन 1984' में भी दिख चुके हैं. फिल्म की कहानी उन 4 योद्धाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो धरती को गैलेक्टस और सिल्वर सर्फर जैसी बाहरी दुनिया की ताकतों से बचाना चाहते हैं.  

Jul 25, 2025 - 23:30
 0
मार्वल के फैंस 'सैयारा' वालों से नहीं हैं कमजोर, अपनी मनपसंद विदेशी फिल्म को करा दी धाकड़ कमाई

एक तरफ 'सैयारा' का शोर तो दूसरी तरफ 'हरि हर वीरमल्लु' की आंधी चल रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में बवाल काटे हुए हैं. ऐसे में हॉलीवुड वालों ने 'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' को इंडिया में मार्वल फैंस के सहारे रिलीज कर दिया.

फिल्म के मेकर्स ने मार्वल के हार्डकोर फैंस पर जो भरोसा जताया, फैंस उस पर खरे भी उतरे. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. तो चलिए डालते हैं फिल्म के पहले दिन की कमाई पर एक नजर और जानते हैं कि फिल्म को उन फैंस ने कैसे अपना प्यार दिया है जो मार्वल की आयरनमैन से लेकर अवेंजर्स सीरीज तक की फिल्मों को पहले ही इंडिया में हिट बना चुके हैं.

'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मार्वल की इस फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 10:30 बजे तक 5.73 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ मार्वल की इस फिल्म ने इसी यूनिवर्स की पिछले दिनों आई 'थंडरबोल्ट्स' के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि 'थंडरबोल्ट्स' ने ओपनिंग डे पर 3.85 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.

'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' अपने ही यूनिवर्स की फिल्म को करेगी पीछे?

सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 'थंडरबोल्ट्स' ने इंडिया में 22.39 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी. वहीं 'द फैंटास्टिक फोर' की ओपनिंग डे की मार्निंग और दोपहर की ऑक्युपेंसी देखकर लग रहा है कि 'थंडरबोल्ट्स' का रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा. बता दें कि फिल्म के 2डी वर्जन की मार्निंग ऑक्युपेंसी 46.20 प्रतिशत और दोपहर की 50.93 प्रतिशत थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Marvel Entertainment (@marvel)

'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का बजट

मार्वल की इस फिल्म को वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 200 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. मैट शाकमैन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पेद्रो पास्कल जैसे अभिनेता ने काम किया है जो इसके पहले डीसी की 'वंडर वुमेन 1984' में भी दिख चुके हैं.

फिल्म की कहानी उन 4 योद्धाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो धरती को गैलेक्टस और सिल्वर सर्फर जैसी बाहरी दुनिया की ताकतों से बचाना चाहते हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow