मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म का नाम 'गुस्ताख इश्क', जानें रिलीज से स्टार कास्ट तक
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म मेकर के तौर पर एक नए करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म का टाइटल 'गुस्ताख इश्क' रखा गया है जिसे लेकर खुद मनीष मल्होत्रा ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. मनीष मल्होत्रा ने फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर इसकी रिलीड डेट तक के बारे में खुलासा कर दिया है. मनीष मल्होत्रा ने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं. हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है और बताया कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. View this post on Instagram A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) 'एक सपना पूरा होते हुए देख रहा हूं''गुस्ताख इश्क' का एक डिटेल पोस्टर शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा- 'बचपन से ही मुझे सिनेमा से एक गहरा प्यार रहा है. कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक, और वो फीलिंग्स जो क्रेडिट रोल के बाद भी दिल में बसी रहती हैं. उस प्यार ने मुझे आकार दिया है और आज ये मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मैं एक सपना पूरा होते हुए देख रहा हूं. इस नवम्बर, एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क'... कुछ पागल जैसा... थिएटर्स में रिलीज होगी. एक फिल्म जो जुनून, कविता और हर रूप में प्यार के जश्न से जन्मी है.' कब रिलीज होगी 'गुस्ताख इश्क'?'गुस्ताख इश्क' की शूटिंग 9 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी और अब इसे नवंबर 2025 में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. मनीष मल्होत्रा ने अपने पोस्ट के आखिर में बताया कि वो इस सोमवार (25 अगस्त को) फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट शेयर करने वाले हैं. 'गुस्ताख इश्क' की स्टार कास्ट'गुस्ताख इश्क' को विभु पुरी ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी फिल्म 'हवाईजादा' के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी लीड रोल में हैं. 'गुस्ताख इश्क' के म्यूजिक के लिए गुलजार और विशाल भारद्वाज एक बार फिर साथ आए हैं. ये दोनों पहले भी कई यादगार गाने बना चुके हैं.

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म मेकर के तौर पर एक नए करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी पहली फिल्म का टाइटल 'गुस्ताख इश्क' रखा गया है जिसे लेकर खुद मनीष मल्होत्रा ने लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. मनीष मल्होत्रा ने फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर इसकी रिलीड डेट तक के बारे में खुलासा कर दिया है.
मनीष मल्होत्रा ने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं. हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है और बताया कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है.
View this post on Instagram
'एक सपना पूरा होते हुए देख रहा हूं'
'गुस्ताख इश्क' का एक डिटेल पोस्टर शेयर करते हुए मनीष मल्होत्रा ने लिखा- 'बचपन से ही मुझे सिनेमा से एक गहरा प्यार रहा है. कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक, और वो फीलिंग्स जो क्रेडिट रोल के बाद भी दिल में बसी रहती हैं. उस प्यार ने मुझे आकार दिया है और आज ये मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मैं एक सपना पूरा होते हुए देख रहा हूं. इस नवम्बर, एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क'... कुछ पागल जैसा... थिएटर्स में रिलीज होगी. एक फिल्म जो जुनून, कविता और हर रूप में प्यार के जश्न से जन्मी है.'
कब रिलीज होगी 'गुस्ताख इश्क'?
'गुस्ताख इश्क' की शूटिंग 9 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी और अब इसे नवंबर 2025 में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. मनीष मल्होत्रा ने अपने पोस्ट के आखिर में बताया कि वो इस सोमवार (25 अगस्त को) फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट शेयर करने वाले हैं.
'गुस्ताख इश्क' की स्टार कास्ट
'गुस्ताख इश्क' को विभु पुरी ने डायरेक्ट किया है, जो अपनी फिल्म 'हवाईजादा' के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी लीड रोल में हैं. 'गुस्ताख इश्क' के म्यूजिक के लिए गुलजार और विशाल भारद्वाज एक बार फिर साथ आए हैं. ये दोनों पहले भी कई यादगार गाने बना चुके हैं.
What's Your Reaction?






