मां बनने के बाद देबिना बनर्जी ने क्यों ठुकराए थे शोज के ऑफर? एक्ट्रेस ने बता दी असल वजह

देबिना बनर्जी कई साल के ब्रेक के बाद टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. वे एक दशक बाद अपने पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ फिर से काम करेंगी. साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे और दो बेटियों के पेरेंट्स देबिना और गुरमीत "पति पत्नी और पंगा" में नज़र आएंगे. शो के प्रीमियर से पहले एक इंटरव्यू में देबिना ने अपने कमबैक पर बात की और कई चौंकाने वाली बातें भी बताई. पति गुरमीत संग टीवी पर कमबैक को लेकर क्या बोलीं देबीना? दरअसल न्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में देबिना बनर्जी ने अपने पति गुरमीत चौधरी संग कमबैक को लेकर कहा, "यह मज़ेदार होगा. बहुत लंबे समय के बाद, हम दोनों साथ में कुछ करेंगे. अपने पार्टनर के साथ रहना, अपने साथी के साथ कुछ करना हमेशा मज़ेदार होता है.इसलिए लंबे समय के बाद, हमें साथ में कुछ करने का मौका मिला, और हमने सोचा, 'हां, यह मज़ेदार होना चाहिए. चलो करते हैं.' ‘पति पत्नी और पंगा’ क्यों किया साइन? देबिना ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ये शो इसलिए भी साइन किया था क्योंकि उन्हें लगा कि इससे उन्हें अपनी बेटियों के साथ भी समय बिताने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, "जब भी मुझे ऑफर मिलते थे, मैं सोचती थी, 'हे भगवान, यह तो हमेशा के लिए एक कमिटममेंट है. टीवी हमेशा के लिए एक कमिटमेंट की तरह है. आपको कभी नहीं पता कि आप कितने समय तक बिजी रहेंगे. यह घर से, बच्चों से घंटों दूर रहने और उनसे न मिल पाने जैसा है. यही वजह है कि मैं (वापसी) भी टाल रही थी."             View this post on Instagram                       A post shared by Debinna Bonnerjee (@debinabon) क्यों टीवी शो रिजेक्ट कर रही थीं देबिना बनर्जी?देबिना ने बताया कि उन्होंने पहले कई प्रोजेक्ट इसलिए ठुकरा दिए थे क्योंकि सेट बहुत दूर थे या निर्माता उनसे जितने घंटे शूटिंग करवाना चाहते थे, उससे उनकी बेटियों की परवरिश पर असर पड़ता. उन्होंने बताया, "जैसे ही मुझे सेट की जगह या मेरी दूसरी ज़रूरतों के बारे में पता चला, मैंने कदम पीछे खींच लिए. क्योंकि जब तक मैं घर लौटती, मेरे बच्चे सो चुके होते. बच्चे सेट पर बड़े नहीं हो सकते. यह ठीक नहीं है." ‘पति पत्नी और पंगा’ का प्रीमियर कब और कहां होगा? बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों का रियलिटी चेक’ कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. ये शो लाइफ्ट शेफ 2 की जगह लेगा और इसे 2 अगस्त से ऑनएयर किया जाएगा. बता दें कि शो में 7 सेलेब्स जोड़ियां नजर आएंगीं. इनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीत फोगाट और पवन कुमार, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और रुबीना दिलैक संग अभिनव चौधरी नजर आएंगें. इस शो को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.   ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स

Jul 22, 2025 - 13:30
 0
मां बनने के बाद देबिना बनर्जी ने क्यों ठुकराए थे शोज के ऑफर? एक्ट्रेस ने बता दी असल वजह

देबिना बनर्जी कई साल के ब्रेक के बाद टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं. वे एक दशक बाद अपने पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ फिर से काम करेंगी. साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे और दो बेटियों के पेरेंट्स देबिना और गुरमीत "पति पत्नी और पंगा" में नज़र आएंगे. शो के प्रीमियर से पहले एक इंटरव्यू में देबिना ने अपने कमबैक पर बात की और कई चौंकाने वाली बातें भी बताई.

पति गुरमीत संग टीवी पर कमबैक को लेकर क्या बोलीं देबीना?
दरअसल न्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में देबिना बनर्जी ने अपने पति गुरमीत चौधरी संग कमबैक को लेकर कहा, "यह मज़ेदार होगा. बहुत लंबे समय के बाद, हम दोनों साथ में कुछ करेंगे. अपने पार्टनर के साथ रहना, अपने साथी के साथ कुछ करना हमेशा मज़ेदार होता है.इसलिए लंबे समय के बाद, हमें साथ में कुछ करने का मौका मिला, और हमने सोचा, 'हां, यह मज़ेदार होना चाहिए. चलो करते हैं.'

पति पत्नी और पंगाक्यों किया साइन?
देबिना ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ये शो इसलिए भी साइन किया था क्योंकि उन्हें लगा कि इससे उन्हें अपनी बेटियों के साथ भी समय बिताने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, "जब भी मुझे ऑफर मिलते थे, मैं सोचती थी, 'हे भगवान, यह तो हमेशा के लिए एक कमिटममेंट है. टीवी हमेशा के लिए एक कमिटमेंट की तरह है. आपको कभी नहीं पता कि आप कितने समय तक बिजी रहेंगे. यह घर से, बच्चों से घंटों दूर रहने और उनसे न मिल पाने जैसा है. यही वजह है कि मैं (वापसी) भी टाल रही थी."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debinna Bonnerjee (@debinabon)

क्यों टीवी शो रिजेक्ट कर रही थीं देबिना बनर्जी?
देबिना ने बताया कि उन्होंने पहले कई प्रोजेक्ट इसलिए ठुकरा दिए थे क्योंकि सेट बहुत दूर थे या निर्माता उनसे जितने घंटे शूटिंग करवाना चाहते थे, उससे उनकी बेटियों की परवरिश पर असर पड़ता. उन्होंने बताया, "जैसे ही मुझे सेट की जगह या मेरी दूसरी ज़रूरतों के बारे में पता चला, मैंने कदम पीछे खींच लिए. क्योंकि जब तक मैं घर लौटती, मेरे बच्चे सो चुके होते. बच्चे सेट पर बड़े नहीं हो सकते. यह ठीक नहीं है."

पति पत्नी और पंगाका प्रीमियर कब और कहां होगा?
बता दें कि ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों का रियलिटी चेक’ कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. ये शो लाइफ्ट शेफ 2 की जगह लेगा और इसे 2 अगस्त से ऑनएयर किया जाएगा. बता दें कि शो में 7 सेलेब्स जोड़ियां नजर आएंगीं. इनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीत फोगाट और पवन कुमार, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और रुबीना दिलैक संग अभिनव चौधरी नजर आएंगें. इस शो को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

 

ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow