नेशनल टीवी पर हुई अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लड़ाई, बोले- 'तू पागल हो गई है'

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों की हमेशा नोंक-झोंक देखने को मिलती है. अंकिता और विक्की का रिश्ता फैंस को भी बहुत पसंद आता है लेकिन जब विक्की अंकिता पर गुस्सा करते हैं तो ये बात उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. अंकिता और विक्की इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. दोनों कुकिंग करने के साथ खूब मस्ती भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की की लेटेस्ट एपिसोड के सेट पर लड़ाई हो गई. अंकिता और विक्की की लड़ाई एक डिश क बनाने को लेकर हुई. दरअसल हुआ ये कि विक्की को लगा कि अंकिता डिश बनाते हुए सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. जिसकी वजह से वो अंकिता से इरिटेट हो गए और गुस्से में उनपर भड़क गए. तू पागल हो चुकी हैविक्की अंकिता से गुस्सा हो गए और बोले- 'पागल हो चुकी है तू.' अंकिता को विक्की की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. अंकिता भी विक्की से गुस्सा हो गईं और बोलीं- 'पागल कहीं का.' इसके बाद अंकिता से विक्की ने पूछा- 'वो उन्हें पागल क्यों कह रही है?' इस पर अंकिता ने कहा- 'तूने मुझे पागल बोला पहले. मैंने नहीं बोला.' अंकिता और विक्की की लड़ाई यहीं नहीं रुकी. विक्की ने अंकिता को कहा- 'इतना हाइपर होने की जरुरत है?' अंकिता ने इसके जवाब में कहा- 'आप हो रहे हो.' इसके बाद विक्की ने कहा- 'तू गलत कर रही है.' अंकिता और विक्की साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. लाफ्टर शेफ्स 2 में दोनों में खूब लड़ाई होती रहती है. इससे पहले दोनों बिग बॉस में भी साथ में नजर आए थे. वहां भी दोनों लड़ाई करते हुए नजर आते थे. बिग बॉस के बाद से विक्की को काफी फेम मिला है. अब वो और अंकिता अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आते हैं. ये भी पढ़ें: इस स्टार किड ने 7 हसीनाओं को किया था डेट, फिर 11 साल छोटी अभिनेत्री पर आया दिल, रचा ली शादी

Jul 22, 2025 - 13:30
 0
नेशनल टीवी पर हुई अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लड़ाई,  बोले- 'तू पागल हो गई है'

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों की हमेशा नोंक-झोंक देखने को मिलती है. अंकिता और विक्की का रिश्ता फैंस को भी बहुत पसंद आता है लेकिन जब विक्की अंकिता पर गुस्सा करते हैं तो ये बात उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. अंकिता और विक्की इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. दोनों कुकिंग करने के साथ खूब मस्ती भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की की लेटेस्ट एपिसोड के सेट पर लड़ाई हो गई.

अंकिता और विक्की की लड़ाई एक डिश क बनाने को लेकर हुई. दरअसल हुआ ये कि विक्की को लगा कि अंकिता डिश बनाते हुए सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. जिसकी वजह से वो अंकिता से इरिटेट हो गए और गुस्से में उनपर भड़क गए.

तू पागल हो चुकी है
विक्की अंकिता से गुस्सा हो गए और बोले- 'पागल हो चुकी है तू.' अंकिता को विक्की की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. अंकिता भी विक्की से गुस्सा हो गईं और बोलीं- 'पागल कहीं का.' इसके बाद अंकिता से विक्की ने पूछा- 'वो उन्हें पागल क्यों कह रही है?' इस पर अंकिता ने कहा- 'तूने मुझे पागल बोला पहले. मैंने नहीं बोला.' अंकिता और विक्की की लड़ाई यहीं नहीं रुकी. विक्की ने अंकिता को कहा- 'इतना हाइपर होने की जरुरत है?' अंकिता ने इसके जवाब में कहा- 'आप हो रहे हो.' इसके बाद विक्की ने कहा- 'तू गलत कर रही है.'

अंकिता और विक्की साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. लाफ्टर शेफ्स 2 में दोनों में खूब लड़ाई होती रहती है. इससे पहले दोनों बिग बॉस में भी साथ में नजर आए थे. वहां भी दोनों लड़ाई करते हुए नजर आते थे. बिग बॉस के बाद से विक्की को काफी फेम मिला है. अब वो और अंकिता अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: इस स्टार किड ने 7 हसीनाओं को किया था डेट, फिर 11 साल छोटी अभिनेत्री पर आया दिल, रचा ली शादी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow