मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानु ने कितनी शादियां की हैं और कितने बच्चे हैं? जानें पर्सनल लाइफ की हर एक डिटेल

90 के दशक के पॉपुलर सिंगर कुमार सानू अपनी गायकी का जलवा बिखेर कई लोगों के दिल में बस चुके हैं. 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' में उन्होंने इतने बेहतरीन गाने देकर एक रातोंरात स्टार बन गए. पहले भी वो कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे अब एक बार फिर वो सुर्खियों में घिर चुके हैं. आइए जानते हैं कि कुमार सानू ने कितनी शादियां की और उनके कितने बच्चे हैं. पहली शादी से ना खुश थे कुमार सानूकोलकाता में जन्मे केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू ने अपनी जादुई आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है. अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए हैं जो आज भी लोगों दिल में बसा है. प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. अब एक बार फिर यही हुआ है.दरअसल सिंगर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने बिग बॉस 19 में जबसे कुमार सानू संग अपने अफेयर का खुलासा किया है तभी से हर कोई सिंगर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है. कुमार सानू ने 2 शादियां की हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 1980 में रीता भट्टाचार्य से पहली शादी की थी. इस शादी से कपल 3 बेटों के पेरेंट्स बने और उनका नाम है जिको, जस्सी और जान कुमार सानू. सिंगर के तीसरे बेटे जान कुमार सानू भी बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि शादी के 14 साल बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और सिंगर ने 1994 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. बिग बॉस 19 पार्टिसिपेंट कुनिका सदानंद के अनुसार सिंगर अपनी पहली शादी में खुश नहीं थे. कुनिका का कहना है कि जब वो पहली बार ऊटी में सिंगर से मिलीं तो वो ड्रिंक करने के बाद रोने लगे. सालों तक कुनिका सदानंद का कुमार सानू संग अफेयर भी चला और दोनों लिव इन में थे. अब दूसरी शादी कर खुशाल जिंदगी जीते हैं कुमार सानू पहली पत्नी संग तलाक के बाद मशहूर सिंगर ने 2001 में सोनाली भट्टाचार्य संग दूसरी शादी की. अब दोनों की शादी को 24 साल हो चुके हैं और वो काफी खुश हैं. इस शादी से उन्हें 2 बेटियां हैं लेकिन उनकी पहली बेटी शेनन गोद ली हुई है. वो भी अपने पापा की तरह ही सिंगर हैं और स्टेज शोज करती हैं. हालांकि उनकी छोटी बेटी एना को सलोनी ने ही जन्म दिया है. अब वो कुमार सानू अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जीते हैं.

Sep 15, 2025 - 20:30
 0
मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानु ने कितनी शादियां की हैं और कितने बच्चे हैं? जानें पर्सनल लाइफ की हर एक डिटेल

90 के दशक के पॉपुलर सिंगर कुमार सानू अपनी गायकी का जलवा बिखेर कई लोगों के दिल में बस चुके हैं. 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' में उन्होंने इतने बेहतरीन गाने देकर एक रातोंरात स्टार बन गए. पहले भी वो कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे अब एक बार फिर वो सुर्खियों में घिर चुके हैं. आइए जानते हैं कि कुमार सानू ने कितनी शादियां की और उनके कितने बच्चे हैं.

पहली शादी से ना खुश थे कुमार सानू
कोलकाता में जन्मे केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू ने अपनी जादुई आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है. अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए हैं जो आज भी लोगों दिल में बसा है.

प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. अब एक बार फिर यही हुआ है.दरअसल सिंगर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने बिग बॉस 19 में जबसे कुमार सानू संग अपने अफेयर का खुलासा किया है तभी से हर कोई सिंगर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है.

कुमार सानू ने 2 शादियां की हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 1980 में रीता भट्टाचार्य से पहली शादी की थी. इस शादी से कपल 3 बेटों के पेरेंट्स बने और उनका नाम है जिको, जस्सी और जान कुमार सानू. सिंगर के तीसरे बेटे जान कुमार सानू भी बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके हैं.



हालांकि शादी के 14 साल बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और सिंगर ने 1994 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया. बिग बॉस 19 पार्टिसिपेंट कुनिका सदानंद के अनुसार सिंगर अपनी पहली शादी में खुश नहीं थे.

कुनिका का कहना है कि जब वो पहली बार ऊटी में सिंगर से मिलीं तो वो ड्रिंक करने के बाद रोने लगे. सालों तक कुनिका सदानंद का कुमार सानू संग अफेयर भी चला और दोनों लिव इन में थे.

अब दूसरी शादी कर खुशाल जिंदगी जीते हैं कुमार सानू 
पहली पत्नी संग तलाक के बाद मशहूर सिंगर ने 2001 में सोनाली भट्टाचार्य संग दूसरी शादी की. अब दोनों की शादी को 24 साल हो चुके हैं और वो काफी खुश हैं. इस शादी से उन्हें 2 बेटियां हैं लेकिन उनकी पहली बेटी शेनन गोद ली हुई है.

वो भी अपने पापा की तरह ही सिंगर हैं और स्टेज शोज करती हैं. हालांकि उनकी छोटी बेटी एना को सलोनी ने ही जन्म दिया है. अब वो कुमार सानू अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जीते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow