अक्षय कुमार की Jolly LLB 3' से टकराएगी परेश रावल की ये फिल्म, क्लैश पर बोले एक्टर - ‘सब हमारे हैं, सबकी पिक्चर ही चले’

बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार पिछले दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी विवादों में रहे थे. हालांकि अब दोनों के बीच सुलह हो गई. वहीं अब ये दोनों स्टार्स अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ का क्लैश परेश रावल की 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'  से होने जा रहा है. ऐसे में जब परेश से इसपर सवाल किया गया तो जानिए एक्टर ने क्या कहा... ‘जॉली एलएलबी 3’ से टकराएगी परेश की ‘अजय’ दरअसल परेश रावल की फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'  और अक्षय की ‘जॉली एलएलब 3’ योगी'  इसी हफ्ते यानि 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. परेश रावल अपनी फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. तो वहीं अक्षय ‘जॉली एलएलब 3’ में एक वकील का रोल निभा रहे हैं. जिनकी टक्कर अरशद वारसी से होगी.             View this post on Instagram                       A post shared by Ajay Mengi (@ajay.mengi) बॉक्स ऑफिस क्लैश पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस महाक्लैश को लेकर परेश रावल ने गलटा इंडिया से बात की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि, 'सब हमारे ही लोग हैं. सबकी पिक्चर चलें..' बता दें कि इन दोनों फिल्मों के साथ अनुराग कश्यप की 'निशानची' भी पर्दे पर दस्तक दे रही है. परेश फिल्ममेकर अनुराग संग भी काम कर चुके हैं. वो उनकी फिल्म 'नो स्मोकिंग' में विलेन का रोल निभाते दिखाई दिए थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Star Studio18 (@starstudio18) इस फिल्म में साथ दिखेंगे परेश और अक्षय बता दें कि अक्षय कुमार और अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ में तो साथ दिखेंगे ही. वहीं इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएगी. फिल्म में इन दोनों के तब्बू, राजपाल यादव और वामिका गब्बी भी होंगे. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है. ये भी पढ़ें - शाहरुख खान से नेशनल अवार्ड हारने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अवॉर्ड सम्मान खो रहे हैं’  

Sep 15, 2025 - 20:30
 0
अक्षय कुमार की Jolly LLB 3' से टकराएगी परेश रावल की ये फिल्म, क्लैश पर बोले एक्टर - ‘सब हमारे हैं, सबकी पिक्चर ही चले’

बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार पिछले दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी विवादों में रहे थे. हालांकि अब दोनों के बीच सुलह हो गई. वहीं अब ये दोनों स्टार्स अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ का क्लैश परेश रावल की 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'  से होने जा रहा है. ऐसे में जब परेश से इसपर सवाल किया गया तो जानिए एक्टर ने क्या कहा...

‘जॉली एलएलबी 3’ से टकराएगी परेश की ‘अजय’

दरअसल परेश रावल की फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'  और अक्षय की ‘जॉली एलएलब 3’ योगी'  इसी हफ्ते यानि 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. परेश रावल अपनी फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. तो वहीं अक्षय ‘जॉली एलएलब 3’ में एक वकील का रोल निभा रहे हैं. जिनकी टक्कर अरशद वारसी से होगी.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Mengi (@ajay.mengi)

बॉक्स ऑफिस क्लैश पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी

बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस महाक्लैश को लेकर परेश रावल ने गलटा इंडिया से बात की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि, 'सब हमारे ही लोग हैं. सबकी पिक्चर चलें..' बता दें कि इन दोनों फिल्मों के साथ अनुराग कश्यप की 'निशानची' भी पर्दे पर दस्तक दे रही है. परेश फिल्ममेकर अनुराग संग भी काम कर चुके हैं. वो उनकी फिल्म 'नो स्मोकिंग' में विलेन का रोल निभाते दिखाई दिए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)

इस फिल्म में साथ दिखेंगे परेश और अक्षय

बता दें कि अक्षय कुमार और अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ में तो साथ दिखेंगे ही. वहीं इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएगी. फिल्म में इन दोनों के तब्बू, राजपाल यादव और वामिका गब्बी भी होंगे. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें -

शाहरुख खान से नेशनल अवार्ड हारने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अवॉर्ड सम्मान खो रहे हैं’

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow