बुखार से सोनाक्षी की हालत हुई खराब, कराया Covid-19 टेस्ट, पति जहीर ने मजाक उड़ाते हुए शेयर किया वीडियो

Sonakshi Sinha Covid 19 Test Negative: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी अपनी शानदार केमिस्ट्री से फैंस का ध्यान हमेशा खींचती रहती है. इन सबके बीच फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने कोविड टेस्ट भी कराया है. हालांकि कोविड टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कोल्ड और कफ से परेशान सोनाक्षी घर में स्टीम लेकर ठीक होने की कोशिश करती दिखीं. इस दौरान उनके पति जहीर ने गाना गाते हुए उनका फनी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. सोनाक्षी को स्टीम लेते देख जहीर ने उड़ाई खिल्लीसोनाक्षी और जहीर ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड वीडियो शेयर की है. वीडियो में वायरल फीवर से जूझ रही सोनाक्षी काफी बीमार दिख रही हैं. वे सिर पर येलो कलर का तौलिया लपेटे हुए भाप लेती दिख रही हैं. वे खांसती हुई भी नजर आती हैं. इसी दौरान उनके पति जहीर इकबाल वीडियो बनाते हुए बैकग्राउंड में गाना गाते हुए सुनाई देते हैं. घुंघटे में चंदा है फिर भी है फैला चारों और उजाला होश न खो दे कहीं ज़ोर से खांसने वाला." ये सुनकर सोनाक्षी फौरन अपना पूरा चेहरा तौलिये से ढंक लेती हैं. इसके बाद जहीर, सोनाक्षी के पास आते हैं और उन्हें गले लगाते हुए प्यार से उनके माथे पर किस करते हैं. जहीर को अपनी बीमार पत्नी की इतनी प्यारी तरह से केयर करते देख फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.             View this post on Instagram                       A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) खूब कमेंट कर रहे हैं फैंसवहीं वीडियो को शेयर करते हुए जहीर ने कैप्शन में मज़ाकिया ढंग से लिखा है, "यह लड़की वायरल हो गई है," इस वीडियो पर फैंस और दोस्त खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने दो हंसी वाले इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं कई फैंस ने सोनाक्षी के जल्द ठीक होने की विश की हैं. सोनाक्षी की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिवबाद में, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट की एक तस्वीर भी शेयर की जो निगेटिव आई है. उन्होंने इसे खुशी से उछलने वाले इमोजी के साथ जोड़कर पोस्ट किया है. सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित अपकमिंग कानूनी ड्रामा में एक वकील की भूमिका में नजर आएंगीं. वह अपने भाई कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर निकिता रॉय में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर के साथ भी नज़र आएंगी.  ये भी पढ़ें:-Thug Life Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर 'ठग लाइफ' की हालत खराब, चार दिन में 50 करोड भी नहीं कमा पाई फिल्म, शॉकिंग है कलेक्शन  

Jun 9, 2025 - 11:30
 0
बुखार से सोनाक्षी की हालत हुई खराब, कराया Covid-19 टेस्ट, पति जहीर ने मजाक उड़ाते हुए शेयर किया वीडियो

Sonakshi Sinha Covid 19 Test Negative: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी अपनी शानदार केमिस्ट्री से फैंस का ध्यान हमेशा खींचती रहती है. इन सबके बीच फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने कोविड टेस्ट भी कराया है. हालांकि कोविड टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कोल्ड और कफ से परेशान सोनाक्षी घर में स्टीम लेकर ठीक होने की कोशिश करती दिखीं. इस दौरान उनके पति जहीर ने गाना गाते हुए उनका फनी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है.

सोनाक्षी को स्टीम लेते देख जहीर ने उड़ाई खिल्ली
सोनाक्षी और जहीर ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड वीडियो शेयर की है. वीडियो में वायरल फीवर से जूझ रही सोनाक्षी काफी बीमार दिख रही हैं. वे सिर पर येलो कलर का तौलिया लपेटे हुए भाप लेती दिख रही हैं. वे खांसती हुई भी नजर आती हैं. इसी दौरान उनके पति जहीर इकबाल वीडियो बनाते हुए बैकग्राउंड में गाना गाते हुए सुनाई देते हैं. घुंघटे में चंदा है फिर भी है फैला चारों और उजाला होश न खो दे कहीं ज़ोर से खांसने वाला." ये सुनकर सोनाक्षी फौरन अपना पूरा चेहरा तौलिये से ढंक लेती हैं. इसके बाद जहीर, सोनाक्षी के पास आते हैं और उन्हें गले लगाते हुए प्यार से उनके माथे पर किस करते हैं. जहीर को अपनी बीमार पत्नी की इतनी प्यारी तरह से केयर करते देख फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

खूब कमेंट कर रहे हैं फैंस
वहीं वीडियो को शेयर करते हुए जहीर ने कैप्शन में मज़ाकिया ढंग से लिखा है, "यह लड़की वायरल हो गई है," इस वीडियो पर फैंस और दोस्त खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने दो हंसी वाले इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं कई फैंस ने सोनाक्षी के जल्द ठीक होने की विश की हैं.

सोनाक्षी की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव
बाद में, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट की एक तस्वीर भी शेयर की जो निगेटिव आई है. उन्होंने इसे खुशी से उछलने वाले इमोजी के साथ जोड़कर पोस्ट किया है.


सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित अपकमिंग कानूनी ड्रामा में एक वकील की भूमिका में नजर आएंगीं. वह अपने भाई कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर निकिता रॉय में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर के साथ भी नज़र आएंगी. 

ये भी पढ़ें:-Thug Life Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर 'ठग लाइफ' की हालत खराब, चार दिन में 50 करोड भी नहीं कमा पाई फिल्म, शॉकिंग है कलेक्शन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow