'बाथरूम साफ कर' और 'बर्तन धो' पलक कमाती थी इतनी पॉकेट मनी, श्वेता तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. श्वेता ने अपने दोनों बच्चों पलक और बेटे रेयांश को सिंगल मदर के तौर पर पाला है. हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों के बारे में खुलकर बात की. श्वेता ने भारती सिंह के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पलक को अनुशासन, पैसों की जिम्मेदारी और सिक्योरिटी की वैल्यू बचपन में सिखाई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पलक के घर वापस आने तक का टाइम तय कर रखा है. इतना ही नहीं बल्कि वो अपनी बेटी के मोबाइल को भी ट्रैक करती हैं. श्वेता ने कहा,' शख्त नहीं थी मैं, लेकिन कुछ कायदे-कानून थे हमारे घर के. आप अगर कहते हैं कि 1 बजे वापस आएंगे तो उस दौरान दरवाजे पर रहना होगा. पलक की सुरक्षा के लिए वो उनके दोस्तों और उनकी मां के कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपने पास रखती थीं'.           View this post on Instagram                       A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) पलक से श्वेता कहती थीं कि वो दोस्तों की मां को तब ही फोन करेंगी जब उनका फोन नहीं लगेगा. श्वेता ने कहा कि मैं इसलिए डरती थी क्योंकि वो लड़की है और हमारा समाज थोड़ा अजीब है. आपको नहीं पता कब क्या हो जाए.पलक को पैसों का महत्व समझाने के लिए श्वेता ने अलग नियम बनाए थे. श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक को एक बजट दे रखा था. अगर पलक ने महीने में 25 हजार या 30 हजार रुपए खर्च किए तो उसे घर के काम करके इसकी भरपाई करनी पड़ेगी. पलक को श्वेता बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपए, बिस्तर साफ करने पर 500 रुपए और बर्तन धोने पर 1000 रुपए देती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि पलक कई बार एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए ज्यादा काम किया करती थीं. ये भी पढ़ें:-चारु असोपा को 'भाई' से हुआ था प्यार, सगाई कर रिश्ते को किया शर्मशार, फिर हुआ ये हश्र

Jul 30, 2025 - 20:30
 0
'बाथरूम साफ कर' और 'बर्तन धो' पलक कमाती थी इतनी पॉकेट मनी, श्वेता तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. श्वेता ने अपने दोनों बच्चों पलक और बेटे रेयांश को सिंगल मदर के तौर पर पाला है. हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों के बारे में खुलकर बात की.

श्वेता ने भारती सिंह के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पलक को अनुशासन, पैसों की जिम्मेदारी और सिक्योरिटी की वैल्यू बचपन में सिखाई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने पलक के घर वापस आने तक का टाइम तय कर रखा है.

इतना ही नहीं बल्कि वो अपनी बेटी के मोबाइल को भी ट्रैक करती हैं. श्वेता ने कहा,' शख्त नहीं थी मैं, लेकिन कुछ कायदे-कानून थे हमारे घर के. आप अगर कहते हैं कि 1 बजे वापस आएंगे तो उस दौरान दरवाजे पर रहना होगा. पलक की सुरक्षा के लिए वो उनके दोस्तों और उनकी मां के कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपने पास रखती थीं'.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

पलक से श्वेता कहती थीं कि वो दोस्तों की मां को तब ही फोन करेंगी जब उनका फोन नहीं लगेगा. श्वेता ने कहा कि मैं इसलिए डरती थी क्योंकि वो लड़की है और हमारा समाज थोड़ा अजीब है. आपको नहीं पता कब क्या हो जाए.पलक को पैसों का महत्व समझाने के लिए श्वेता ने अलग नियम बनाए थे.

श्वेता ने बताया कि उन्होंने पलक को एक बजट दे रखा था. अगर पलक ने महीने में 25 हजार या 30 हजार रुपए खर्च किए तो उसे घर के काम करके इसकी भरपाई करनी पड़ेगी. पलक को श्वेता बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपए, बिस्तर साफ करने पर 500 रुपए और बर्तन धोने पर 1000 रुपए देती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि पलक कई बार एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए ज्यादा काम किया करती थीं.

ये भी पढ़ें:-चारु असोपा को 'भाई' से हुआ था प्यार, सगाई कर रिश्ते को किया शर्मशार, फिर हुआ ये हश्र

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow