फुटपाथ पर सोने के लिए 6 रुपये देते थे अनुराग कश्यप, शराब की लत की वजह से एक वाइफ ने घर से निकाल दिया था बाहर

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनकी फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, अनुराग के लिए ये जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही है. अनुराग ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. अनुराग 1993 में मुंबई आए थे. उस वक्त उनके पास सोने के लिए भी जगह नहीं थी.  सड़कों पर अनुराग कश्यप ने बिताई रातें अनुराग ने सड़कों पर भी रातें गुजारी हैं. अनुराग ने बताया था, 'उस वक्त जुहू सर्किल के बीच में एक गार्डन था. ये बिना सिग्नल के था. हम वहां सोते थे. लेकिन कई बार वो हमें मारकर भगा देते थे. फिर हम वर्सोवा लिकं रोड़ जाते थे. वहां पर एक बड़ा सा फुटपाथ था. वहां लोग लाइन में सोते थे. लेकिन वहां सोने के लिए 6 रुपये देने होते थे.'           View this post on Instagram                       A post shared by Amazon MGM Studios India (@amazonmgmstudiosin) जब अनुराग कश्यप को घर से निकाला गया इसके अलावा अनुराग ने बताया था कि उन्हें शराब की लत लग गई थी. इस वजह से उन्हें उनकी एक्स वाइफ ने घर से बाहर निकाल दिया था. अनुराग ने बताया था, 'मैंने खुद को रूम में बंद कर लिया था, और फिर यहीं से शराब पीनी शुरू की.  मैंने डेढ़ साल तक बहुत ज्यादा शराब पी. मेरी एक्स वाइफ आरती बजाज ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था. मेरी बेटी उस वक्त सिर्फ 4 साल की थी. ये मुश्किल फेज था. मैं डिप्रेशन में था. मेरी पहली फिल्म पांच ठंडे बस्ते में चली गई थी. फिल्म ब्लैक फ्राइडे भी ठंडे बस्ते में चली गई थी. एक- दो और फिल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ. मुझे तेरे नाम और कांटे से बाहर कर दिया गया. मैं उन दिनों शराब पी रहा था और फाइट कर रहा था. ये बहुत बुरा फेज था और ये गुस्से में बदल रहा था.' बता दें कि अनुराग कश्यप ने बंदर, Kennedy, दोबारा, मुक्केबाज, रमन राघव 2.0, बॉम्बे वेलवेट, अगली, गैंग्स ऑफ वासेपुर (दोनों पार्ट), गुलाल, और महाराजा जैसी फिल्में की हैं. अब वो फिल्म Nishaanchi लेकर आ रहे हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी. ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Lifestyle: लग्जरी लाइफ जीते हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

Sep 9, 2025 - 14:30
 0
फुटपाथ पर सोने के लिए 6 रुपये देते थे अनुराग कश्यप, शराब की लत की वजह से एक वाइफ ने घर से निकाल दिया था बाहर

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनकी फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, अनुराग के लिए ये जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही है. अनुराग ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. अनुराग 1993 में मुंबई आए थे. उस वक्त उनके पास सोने के लिए भी जगह नहीं थी. 

सड़कों पर अनुराग कश्यप ने बिताई रातें

अनुराग ने सड़कों पर भी रातें गुजारी हैं. अनुराग ने बताया था, 'उस वक्त जुहू सर्किल के बीच में एक गार्डन था. ये बिना सिग्नल के था. हम वहां सोते थे. लेकिन कई बार वो हमें मारकर भगा देते थे. फिर हम वर्सोवा लिकं रोड़ जाते थे. वहां पर एक बड़ा सा फुटपाथ था. वहां लोग लाइन में सोते थे. लेकिन वहां सोने के लिए 6 रुपये देने होते थे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amazon MGM Studios India (@amazonmgmstudiosin)

जब अनुराग कश्यप को घर से निकाला गया

इसके अलावा अनुराग ने बताया था कि उन्हें शराब की लत लग गई थी. इस वजह से उन्हें उनकी एक्स वाइफ ने घर से बाहर निकाल दिया था. अनुराग ने बताया था, 'मैंने खुद को रूम में बंद कर लिया था, और फिर यहीं से शराब पीनी शुरू की.  मैंने डेढ़ साल तक बहुत ज्यादा शराब पी. मेरी एक्स वाइफ आरती बजाज ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था. मेरी बेटी उस वक्त सिर्फ 4 साल की थी. ये मुश्किल फेज था. मैं डिप्रेशन में था. मेरी पहली फिल्म पांच ठंडे बस्ते में चली गई थी. फिल्म ब्लैक फ्राइडे भी ठंडे बस्ते में चली गई थी. एक- दो और फिल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ. मुझे तेरे नाम और कांटे से बाहर कर दिया गया. मैं उन दिनों शराब पी रहा था और फाइट कर रहा था. ये बहुत बुरा फेज था और ये गुस्से में बदल रहा था.'

बता दें कि अनुराग कश्यप ने बंदर, Kennedy, दोबारा, मुक्केबाज, रमन राघव 2.0, बॉम्बे वेलवेट, अगली, गैंग्स ऑफ वासेपुर (दोनों पार्ट), गुलाल, और महाराजा जैसी फिल्में की हैं. अब वो फिल्म Nishaanchi लेकर आ रहे हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Lifestyle: लग्जरी लाइफ जीते हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow