फटे कपड़े, भिखारी बन सड़क पर डफली बजा रही एक्ट्रेस, हुलिया ऐसा कि पहचान ही नहीं पाओगे

एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़े-बड़े टीवी शोज में काम किया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, इस वीडियो को देखकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं. इसमें वो भिखारी बनी दिख रही है. नारायणी का ऐसा रूप देख फैंस हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस को पहचाना भी नहीं जा पा रहा है.  नारायणी ने खुद शेयर किया वीडियो इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सीरियस नोट पर मैं अपना प्रोफेशन कभी भी नहीं बदल सकती हूं. मुझे अपनी जॉब के बारे में ये चीज बहुत पसंद है. मैं कुछ भी बन सकती हूं.  वीडियो में वो सड़क पर बैठी डफली बजाती नजर आ रही हैं. उन्होंने फटे कपड़े पहने हैं. उनके बाल बढ़े हुए हैं. साथ ही दाढ़ी-मूंछ भी बढ़ी हुई हैं. नारायणी का हाल बेहाल नजर आ रहा है. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है. वो डफली को बजाते हुए काफी खुश दिख रही हैं. साथ ही वो गाना 'दिलबर तुझे मिलने को' गा रही हैं.  नारायणी के कैप्शन से साफ है कि उन्होंने ये गेटअप अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए लिया है.           View this post on Instagram                       A post shared by Narayani Ramesh Shastri (@narayanishastri) नारायणी की बात करें तो उन्होंने शो कहानी सात फेरों की शुरुआत की थी. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया है. वो बाबुल की दुआएं लेती जा, क्योंकि सास भी कभी बहू थीं, संजीवनी, कुसूम, पिया का घर,आहट, ममता, घर की लक्ष्मी बेटियां, जरा नचके दिखा, नमक हराम, लाल बनारसी जैसे शोज किए हैं. इन दिनों उन्हें शो Noyontara में देखा जा रहा है. उन्हें इस शो में काफी पसंद किया जा रहा है. ये भी पढ़ें- वेडिंग फंक्शन में दिखना है क्लासी बहू, पूजा हेगड़े के इन साड़ी लुक्स को करें फॉलो

Sep 4, 2025 - 12:30
 0
फटे कपड़े, भिखारी बन सड़क पर डफली बजा रही एक्ट्रेस, हुलिया ऐसा कि पहचान ही नहीं पाओगे

एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़े-बड़े टीवी शोज में काम किया है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, इस वीडियो को देखकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं. इसमें वो भिखारी बनी दिख रही है. नारायणी का ऐसा रूप देख फैंस हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस को पहचाना भी नहीं जा पा रहा है. 

नारायणी ने खुद शेयर किया वीडियो

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सीरियस नोट पर मैं अपना प्रोफेशन कभी भी नहीं बदल सकती हूं. मुझे अपनी जॉब के बारे में ये चीज बहुत पसंद है. मैं कुछ भी बन सकती हूं. 

वीडियो में वो सड़क पर बैठी डफली बजाती नजर आ रही हैं. उन्होंने फटे कपड़े पहने हैं. उनके बाल बढ़े हुए हैं. साथ ही दाढ़ी-मूंछ भी बढ़ी हुई हैं. नारायणी का हाल बेहाल नजर आ रहा है. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है. वो डफली को बजाते हुए काफी खुश दिख रही हैं. साथ ही वो गाना 'दिलबर तुझे मिलने को' गा रही हैं. 

नारायणी के कैप्शन से साफ है कि उन्होंने ये गेटअप अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए लिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Narayani Ramesh Shastri (@narayanishastri)

नारायणी की बात करें तो उन्होंने शो कहानी सात फेरों की शुरुआत की थी. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया है. वो बाबुल की दुआएं लेती जा, क्योंकि सास भी कभी बहू थीं, संजीवनी, कुसूम, पिया का घर,आहट, ममता, घर की लक्ष्मी बेटियां, जरा नचके दिखा, नमक हराम, लाल बनारसी जैसे शोज किए हैं. इन दिनों उन्हें शो Noyontara में देखा जा रहा है. उन्हें इस शो में काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग फंक्शन में दिखना है क्लासी बहू, पूजा हेगड़े के इन साड़ी लुक्स को करें फॉलो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow