पीठ की दो सर्जरी के बाद आयुष शर्मा ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, स्टंट के दौरान लगी थी चोट, तस्वीरों के साथ शेयर किया खास मैसेज

Aayush Sharma Health Update : बॉलीवुड के एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने हाल ही में अपने हेल्थ को लेकर एक इंपॉर्टेंट मैसेज अपने फैंस के साथ शेयर किया. इस खास मैसेज में उन्होने बताया कि कुछ समय से उनके पीठ में सीरियस दर्द था लेकिन उन्होंने हर बार दर्द को इग्नोर ही किया. लेकिन आखिरकार हालत इतनी खराब हुई कि उन्हें अपनी पीठ की दो सर्जरी करवानी पड़ी. दर्द होने की ये थी बड़ी वजह आयुष ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल पर अपनी पिक्चर्स दिखाई. अपने पोस्ट में वो लिखते हैं कि उनकी पीठ का दर्द तब शुरू हुआ जब वो फिल्म 'रुस्लान' के लिए एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)   उन्हें स्टंट के दौरान चोट लग गई थी. शुरूआती दर्द में उन्हें लगा की कुछ टाइम के बाद ठीक हो जाएगा इसलिए उन्होंने इसे काफी हल्के में ले लिया और इसी वजह से वो गलत साबित हुए.  आयुष के पीठ की हुई दो बड़ी सर्जरी उन्होंने बताया कि टाइम के साथ दर्द इतना बढ़ गया कि नॉर्मल काम जैसे डांस, स्ट्रेचिंग, सिंपल एक्टिविटी काम करना भी मुश्किल हो गया था. तब उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली. आयुष के पोस्ट के मुताबिक डॉक्टर ने उनके पीठ की दो बड़ी सर्जरी की है. उन्होंने माना कि दर्द को इग्नोर करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. लेकिन अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं.  पोस्ट में अपने परिवार के साथ डॉक्टर्स को किया बिग थैंक्स आयुष ने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी अर्पिता, दोनों बच्चे आयत और आहिल को थैंक्स करते हुए लिखा - 'बिस्तर पर मेरे आराम की सजा को छुट्टी जैसा बना दिया. आपकी हंसी और सपोर्ट मेरी असली दवा है.' उन्होंने ये भी शेयर किया कि उनका बेटा आहिल ने उनसे कहा -  'पापा जल्दी ठीक हो जाओ, मुझे मेरा वुल्वरिन वापस चाहिए.' इस बात से उनकी हिम्मत और भी बढ़ गई.  साथ ही आयुष ने अपने पोस्ट में उन डॉक्टर्स को भी थैंक्स कहा जिन्होंने उनका ऑपरेशन किया. उन्होंने अपने फिजियोथेरेपिस्ट और उनके कपोर्ट में रहे लोगों को भी धन्यवाद किया.

Jun 25, 2025 - 11:30
 0
पीठ की दो सर्जरी के बाद आयुष शर्मा ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, स्टंट के दौरान लगी थी चोट, तस्वीरों के साथ शेयर किया खास मैसेज

Aayush Sharma Health Update : बॉलीवुड के एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने हाल ही में अपने हेल्थ को लेकर एक इंपॉर्टेंट मैसेज अपने फैंस के साथ शेयर किया. इस खास मैसेज में उन्होने बताया कि कुछ समय से उनके पीठ में सीरियस दर्द था लेकिन उन्होंने हर बार दर्द को इग्नोर ही किया. लेकिन आखिरकार हालत इतनी खराब हुई कि उन्हें अपनी पीठ की दो सर्जरी करवानी पड़ी.

दर्द होने की ये थी बड़ी वजह

आयुष ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल पर अपनी पिक्चर्स दिखाई. अपने पोस्ट में वो लिखते हैं कि उनकी पीठ का दर्द तब शुरू हुआ जब वो फिल्म 'रुस्लान' के लिए एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

 

उन्हें स्टंट के दौरान चोट लग गई थी. शुरूआती दर्द में उन्हें लगा की कुछ टाइम के बाद ठीक हो जाएगा इसलिए उन्होंने इसे काफी हल्के में ले लिया और इसी वजह से वो गलत साबित हुए. 

आयुष के पीठ की हुई दो बड़ी सर्जरी

उन्होंने बताया कि टाइम के साथ दर्द इतना बढ़ गया कि नॉर्मल काम जैसे डांस, स्ट्रेचिंग, सिंपल एक्टिविटी काम करना भी मुश्किल हो गया था. तब उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली.

आयुष के पोस्ट के मुताबिक डॉक्टर ने उनके पीठ की दो बड़ी सर्जरी की है. उन्होंने माना कि दर्द को इग्नोर करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. लेकिन अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. 

पोस्ट में अपने परिवार के साथ डॉक्टर्स को किया बिग थैंक्स

आयुष ने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी अर्पिता, दोनों बच्चे आयत और आहिल को थैंक्स करते हुए लिखा - 'बिस्तर पर मेरे आराम की सजा को छुट्टी जैसा बना दिया. आपकी हंसी और सपोर्ट मेरी असली दवा है.'

उन्होंने ये भी शेयर किया कि उनका बेटा आहिल ने उनसे कहा -  'पापा जल्दी ठीक हो जाओ, मुझे मेरा वुल्वरिन वापस चाहिए.' इस बात से उनकी हिम्मत और भी बढ़ गई. 

साथ ही आयुष ने अपने पोस्ट में उन डॉक्टर्स को भी थैंक्स कहा जिन्होंने उनका ऑपरेशन किया. उन्होंने अपने फिजियोथेरेपिस्ट और उनके कपोर्ट में रहे लोगों को भी धन्यवाद किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow