पिता की तरह मार्शल आर्ट में माहिर हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव, जानिए कहां रहते हैं और कितनी की है पढ़ाई
बॉलीवुड में स्टार्स के बच्चे भी उनकी तरह ही लैविश लाइफ जीते हैं. कई स्टार किड्स तो अपने पेरेंट्स की तरह एक्टिंग लाइन में भी आ चुके हैं. लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वो ऐसा स्टार किड है. जो लाइमलाइट से दूर रहकर सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करता है. आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार की. जानिए आरव कहां रहते हैं और उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. जानिए अक्षय कुमार के बेटे आरव की एजुकेशन आरव कुमार 15 साल के हैं. वो अपनी मां ट्विंकल खन्ना और पिता अक्षय कुमार के लाडले हैं. अक्सर ट्विंकल उनकी साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं. आरव पिता की तरह बेहद समार्ट दिखते हैं. फैंस उनकी पर्सनैलिटी देखकर काफी इंप्रेस होते हैं. आरव की स्कूली पढ़ाई मुंबई के जुहू स्‍थित इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. इसके बाद वो सिंगापुर चले गए. अब आरव यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया टेनिस में पढ़ाई कर रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Aarav Kumar (@aaravakshaykumar) आरव ने किस चीज में जीता है गोल्ड मेडल आरव ज्यादात्तर अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करते हैं, लेकिन उनकी दिलचस्पी कुकिंग में है. उन्होंने इसका कोर्स भी किया है. इसके अलावा आरव जूडो-कराटे में फर्स्‍ट डिग्री ब्‍लैक बेल्‍ट हैं. 4 साल की उम्र में ही आरव ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं आरव ने जूडो नेशनल चैंपियनशि‍प में गोल्‍ड मेडल भी जीता है. View this post on Instagram A post shared by Aarav Kumar (@aaravakshaykumar) बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आरव कुमार? अक्षय कुमार से जब एक बार आरव के बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, ‘मुझे नहीं पता कि वो इंडस्ट्री में आना भी चाहेगा या नहीं, मैं उसके साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा..’ बता दें कि अक्षय की आरव के अलावा एक बेटी भी हैं. जिसका नाम उन्होंने नितारा रखा है. अक्सर नितारा अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं. उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं. ये भी पढ़ें - एक्स बॉयफ्रेंड पर सबा आजाद ने कह डाली ऐसी बात, सुनकर ऋतिक रोशन को लग सकता है झटका

बॉलीवुड में स्टार्स के बच्चे भी उनकी तरह ही लैविश लाइफ जीते हैं. कई स्टार किड्स तो अपने पेरेंट्स की तरह एक्टिंग लाइन में भी आ चुके हैं. लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वो ऐसा स्टार किड है. जो लाइमलाइट से दूर रहकर सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करता है. आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार की. जानिए आरव कहां रहते हैं और उन्होंने कितनी पढ़ाई की है.
जानिए अक्षय कुमार के बेटे आरव की एजुकेशन
आरव कुमार 15 साल के हैं. वो अपनी मां ट्विंकल खन्ना और पिता अक्षय कुमार के लाडले हैं. अक्सर ट्विंकल उनकी साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं. आरव पिता की तरह बेहद समार्ट दिखते हैं. फैंस उनकी पर्सनैलिटी देखकर काफी इंप्रेस होते हैं. आरव की स्कूली पढ़ाई मुंबई के जुहू स्थित इकोले मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. इसके बाद वो सिंगापुर चले गए. अब आरव यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया टेनिस में पढ़ाई कर रहे हैं.
View this post on Instagram
आरव ने किस चीज में जीता है गोल्ड मेडल
आरव ज्यादात्तर अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करते हैं, लेकिन उनकी दिलचस्पी कुकिंग में है. उन्होंने इसका कोर्स भी किया है. इसके अलावा आरव जूडो-कराटे में फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हैं. 4 साल की उम्र में ही आरव ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं आरव ने जूडो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आरव कुमार?
अक्षय कुमार से जब एक बार आरव के बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, ‘मुझे नहीं पता कि वो इंडस्ट्री में आना भी चाहेगा या नहीं, मैं उसके साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा..’ बता दें कि अक्षय की आरव के अलावा एक बेटी भी हैं. जिसका नाम उन्होंने नितारा रखा है. अक्सर नितारा अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट होती हैं. उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं.
ये भी पढ़ें -
एक्स बॉयफ्रेंड पर सबा आजाद ने कह डाली ऐसी बात, सुनकर ऋतिक रोशन को लग सकता है झटका
What's Your Reaction?






