पहले शो के डायरेक्टर ने किया था रुबीना दिलैक को बॉडीशेम, मुंबई में ठगी का हुई शिकार, छोटी बहू का स्ट्रगल आपको भी रुला देगा
'छोटी बहू' से इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को आज सब जानते हैं. रुबीना दिलैक को घर-घर में पहचान मिली थी. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में धमाल मचा दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल भी किया है. उन्हें उनके पहले शो के सेट पर बॉडीशेम किया था. वहीं उनके साथ ठगी भी हो गई थी. जब रुबीना का कहा 'गोलमटोल' रुबीना दिलैक ने बताया था कि उनके पहले शो के सेट पर उन्हें बॉडी शेम किया गया था. उन्होंने 'किसी ने बताया नहीं' में कहा था, 'मुझे चबी कहा गया था. मेरा बेबी फैट था. एक डायरेक्टर ने कैमरे के पीछे से चिल्लाकर बोला कि अरे ये सेब की बेटी कहां से लेकर आए हो...वापस भेजो हिमाचल में. इसको न चलना आता है और दिखती भी गोलमटोल है. ये सेट पर आपका पहला शो है और कोई आपको आपके लुक के लिए...आपको मिसट्रीट किया गया. ये आपके दिमाग में रह जाता है. मैं उबले हुए पालक सूप की डायट पर चली गई थी एक साल के लिए. मैंने कसम खाई थी कि मैं साइज जीरो होकर रहूंगी. और मैंने वो अचीव किया.' View this post on Instagram A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) रुबीना के साथ हुई धोखेबाजीरुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 10 सालों से मुंबई में इंवेस्ट नहीं किया है. रुबीना ने बताया था, 'जब मैंने मुंबई में पहला घर लिया था तो ये गलत हाथों में चला गया था. 90 दिनों के अंदर मुझे शिफ्ट करना था. जहां पैसा इंवेस्ट किया था वो लड़का पैसे लेकर भाग गया था. 3 साल लगे मुझे उसे ढूंढ़ने और पैसा वापस पाने में. मेरा घर और पैसा चला गया था.' आज रुबीना बड़ा नाम हैं. इन दिनों उन्हें शो पति पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है. वो बिग बॉस की विनर भी बन चुकी हैं. ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' में गर्दा उड़ाएंगी नीलम गिरी, भोजपुरी एक्ट्रेस के ये गाने हैं जबरदस्त वायरल

'छोटी बहू' से इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को आज सब जानते हैं. रुबीना दिलैक को घर-घर में पहचान मिली थी. एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया में धमाल मचा दिया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल भी किया है. उन्हें उनके पहले शो के सेट पर बॉडीशेम किया था. वहीं उनके साथ ठगी भी हो गई थी.
जब रुबीना का कहा 'गोलमटोल'
रुबीना दिलैक ने बताया था कि उनके पहले शो के सेट पर उन्हें बॉडी शेम किया गया था. उन्होंने 'किसी ने बताया नहीं' में कहा था, 'मुझे चबी कहा गया था. मेरा बेबी फैट था. एक डायरेक्टर ने कैमरे के पीछे से चिल्लाकर बोला कि अरे ये सेब की बेटी कहां से लेकर आए हो...वापस भेजो हिमाचल में. इसको न चलना आता है और दिखती भी गोलमटोल है. ये सेट पर आपका पहला शो है और कोई आपको आपके लुक के लिए...आपको मिसट्रीट किया गया. ये आपके दिमाग में रह जाता है. मैं उबले हुए पालक सूप की डायट पर चली गई थी एक साल के लिए. मैंने कसम खाई थी कि मैं साइज जीरो होकर रहूंगी. और मैंने वो अचीव किया.'
View this post on Instagram
रुबीना के साथ हुई धोखेबाजी
रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 10 सालों से मुंबई में इंवेस्ट नहीं किया है. रुबीना ने बताया था, 'जब मैंने मुंबई में पहला घर लिया था तो ये गलत हाथों में चला गया था. 90 दिनों के अंदर मुझे शिफ्ट करना था. जहां पैसा इंवेस्ट किया था वो लड़का पैसे लेकर भाग गया था. 3 साल लगे मुझे उसे ढूंढ़ने और पैसा वापस पाने में. मेरा घर और पैसा चला गया था.'
आज रुबीना बड़ा नाम हैं. इन दिनों उन्हें शो पति पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है. वो बिग बॉस की विनर भी बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' में गर्दा उड़ाएंगी नीलम गिरी, भोजपुरी एक्ट्रेस के ये गाने हैं जबरदस्त वायरल
What's Your Reaction?






