'परिणीता' के ऑडिशन से परेशान होकर विद्या बालन ने फिल्ममेकर को दे दी थी गाली, विधु विनोद चोपड़ा ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म परिणीता से डेब्यू किया था. इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इवेंट में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे विद्या को ये रोल मिला था जबकि कई बड़ी एक्ट्रेसेस ये रोल करना चाहती थीं. विद्या बालन ने इस रोल के लिए कई सारे ऑडिशन दिए थे. विधू विनोद चोपड़ा ने कहा- 'बहुत सारी एक्ट्रेस परिणीता करना चाहती थीं लेकिन प्रदीप सरकार ने कहा एक चैंबूर से नई लड़की है. तो मैंने कहा-इस चैंबूर की लड़की का टेस्ट लो. मैं ज्यादातक स्क्रीन टेस्ट के दौरान एक्टर्स से नहीं मिलता हूं. विद्या ने बहुत सारे टेस्ट दिए थे.' फाइनल टेस्ट से पहले दी विद्या ने गालीउन्होंने आगे कहा- 'मैंने प्रदीप से कहा कि एक फाइनल टेस्ट करते हैं. इस प्रोसेस से विद्या इतनी थक चुकी थी कि वो फाइनल टेस्ट से पहले गाली बड़बड़ा रही थी. मैं उन्हें ये कहते हुए देख सकता था कि वो खुद को समझता क्या है. तब तक वो 20-25 टेस्ट दे चुकी थीं. मगर उसके बाद उन्होंने एक शानदार फाइनल टेस्ट दिया और वो जबरदस्त था. मैंने प्रदीप को कहा उसे तुरंत बुलाओ.' View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) परिणीता की स्पेशल स्क्रीनिंग की बात करें तो इसमें कई बड़े सितारे पहुंचे थे. रेखा, दीया मिर्जा, विद्या बालन, विधु विनोद चोपड़ा, श्रेया घोषाल और राजकुमार हिरानी पहुंचे थे. स्क्रीनिंग की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विद्या बालन रेखा के पैर छूती नजर आ रही हैं. दोनों का ये क्यूट मूमेंट खूब वायरल हो रहा है. परिणीता की बात करें तो इसमें विद्या के साथ सैफ अली खान और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. वो स्क्रीनिंग में नहीं पहुंचे थे. इस फिल्म के गाने से लेकर कहानी तक हर चीज ने लोगों का दिल जीत लिया था. ये भी पढ़ें: हर महीने 2 करोड़ कमाती हैं ये Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, Net Worth में कैटरीना भी पीछे

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म परिणीता से डेब्यू किया था. इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इवेंट में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे विद्या को ये रोल मिला था जबकि कई बड़ी एक्ट्रेसेस ये रोल करना चाहती थीं.
विद्या बालन ने इस रोल के लिए कई सारे ऑडिशन दिए थे. विधू विनोद चोपड़ा ने कहा- 'बहुत सारी एक्ट्रेस परिणीता करना चाहती थीं लेकिन प्रदीप सरकार ने कहा एक चैंबूर से नई लड़की है. तो मैंने कहा-इस चैंबूर की लड़की का टेस्ट लो. मैं ज्यादातक स्क्रीन टेस्ट के दौरान एक्टर्स से नहीं मिलता हूं. विद्या ने बहुत सारे टेस्ट दिए थे.'
फाइनल टेस्ट से पहले दी विद्या ने गाली
उन्होंने आगे कहा- 'मैंने प्रदीप से कहा कि एक फाइनल टेस्ट करते हैं. इस प्रोसेस से विद्या इतनी थक चुकी थी कि वो फाइनल टेस्ट से पहले गाली बड़बड़ा रही थी. मैं उन्हें ये कहते हुए देख सकता था कि वो खुद को समझता क्या है. तब तक वो 20-25 टेस्ट दे चुकी थीं. मगर उसके बाद उन्होंने एक शानदार फाइनल टेस्ट दिया और वो जबरदस्त था. मैंने प्रदीप को कहा उसे तुरंत बुलाओ.'
View this post on Instagram
परिणीता की स्पेशल स्क्रीनिंग की बात करें तो इसमें कई बड़े सितारे पहुंचे थे. रेखा, दीया मिर्जा, विद्या बालन, विधु विनोद चोपड़ा, श्रेया घोषाल और राजकुमार हिरानी पहुंचे थे. स्क्रीनिंग की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विद्या बालन रेखा के पैर छूती नजर आ रही हैं. दोनों का ये क्यूट मूमेंट खूब वायरल हो रहा है.
परिणीता की बात करें तो इसमें विद्या के साथ सैफ अली खान और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. वो स्क्रीनिंग में नहीं पहुंचे थे. इस फिल्म के गाने से लेकर कहानी तक हर चीज ने लोगों का दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: हर महीने 2 करोड़ कमाती हैं ये Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, Net Worth में कैटरीना भी पीछे
What's Your Reaction?






