दूसरी बार मां बनेंगी गौहर खान, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, गोद भराई के दौरान पति ने किया ये
टीवी सीरियल्स, फिल्मों और कई रियलिटी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही इस बात का खुलासा हुआ था अब गौहर के लिए गोद भराई की रस्म निभाई गई. इस दौरान उनके पति, मां और पूरा परिवार मौजूद था. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गौहर ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. चेहरे पर अलग ही ग्लोदूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर के चेहरे पर गोद भराई के दौरान प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिला. उन्होंने येलो ड्रेस पहन रखी थी जिसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा था. उनका चेहरा काफी स्टनिंग लग रहा था. बेबी शॉवर के दौरान गौहर ने हाथ में ड्रेस से मैचिंग करता हुआ येलो कंगन पहन रखा था. उनकी सैंडिल भी इसी कलर से मैच खाती हुई थी. गोल्ड की ज्वैलरी के साथ उन्होंने चेहरे पर हल्का मेकअप किया था. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) इस दौरान उनके पति जैद दरबार भी नजर आए. जैद ने सफेद शर्ट के साथ कलर्ड स्ट्रिप्स और मैचिंग पैंट पहन रखे थे. गौहर खान का गोल्डन लुक जैद के लुक के साथ काफी मैच कर रहा था. बेबी शॉवर के लिए डेकोरेशन काफी शानदार किया गया था. शॉवर केक और फूलों ने चार चांद लगा दिए थे. इस दौरान गौहर के गले में फूलों की माला डाली गई और जैद ने गौहर के हाथ में भी गजरे स्टाइल में फूल बांधे. दोनों ने केक काटकर गेस्ट के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया. कैसी है गौहर की फैमिलीगौहर और जैद ने 2020 में शादी की थी. जैद म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. पहली बार ये कपल 2023 में पैरेंट बना. गौहर ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जीहान है. वहीं, 2025 में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए दूसरी बार मां बनने की खबर बताई थी. ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से सलमान खान की फीस का हुआ खुलासा, जानें तीन महीने की कितनी मोटी रकम वसूल रहे एक्टर?

टीवी सीरियल्स, फिल्मों और कई रियलिटी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही इस बात का खुलासा हुआ था अब गौहर के लिए गोद भराई की रस्म निभाई गई. इस दौरान उनके पति, मां और पूरा परिवार मौजूद था. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गौहर ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.
चेहरे पर अलग ही ग्लो
दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर के चेहरे पर गोद भराई के दौरान प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिला. उन्होंने येलो ड्रेस पहन रखी थी जिसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा था. उनका चेहरा काफी स्टनिंग लग रहा था. बेबी शॉवर के दौरान गौहर ने हाथ में ड्रेस से मैचिंग करता हुआ येलो कंगन पहन रखा था. उनकी सैंडिल भी इसी कलर से मैच खाती हुई थी. गोल्ड की ज्वैलरी के साथ उन्होंने चेहरे पर हल्का मेकअप किया था.
View this post on Instagram
इस दौरान उनके पति जैद दरबार भी नजर आए. जैद ने सफेद शर्ट के साथ कलर्ड स्ट्रिप्स और मैचिंग पैंट पहन रखे थे. गौहर खान का गोल्डन लुक जैद के लुक के साथ काफी मैच कर रहा था. बेबी शॉवर के लिए डेकोरेशन काफी शानदार किया गया था. शॉवर केक और फूलों ने चार चांद लगा दिए थे. इस दौरान गौहर के गले में फूलों की माला डाली गई और जैद ने गौहर के हाथ में भी गजरे स्टाइल में फूल बांधे. दोनों ने केक काटकर गेस्ट के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया.
कैसी है गौहर की फैमिली
गौहर और जैद ने 2020 में शादी की थी. जैद म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. पहली बार ये कपल 2023 में पैरेंट बना. गौहर ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जीहान है. वहीं, 2025 में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए दूसरी बार मां बनने की खबर बताई थी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से सलमान खान की फीस का हुआ खुलासा, जानें तीन महीने की कितनी मोटी रकम वसूल रहे एक्टर?
What's Your Reaction?






