पब्लिक के सामने रो पड़े अनुपम खेर, पिता ने मरते-मरते कही थी ये आखिरी बात

बॉलीवु़ के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर 'आप की अदालत' में पहुंचे जहां उन्होंने अपने पिता पुष्करनाथ खेर के आखिरी शब्दों को याद किया. अनुपम खेर अपने पिता के आखिरी पलों को याद करके टीवी पर ही रोने लगे. उन्होंने बताया कि मरने से ठीक पहले उनके पिता ने उन्हें एक खास नसीहत दी थी. अनुपम खेर ने बताया कि उनके पिता को एक ऐसी बीमारी थी जिसकी वजह से उन्हें खाने से डर लगता था. उन्हें खाना रेत लगता था और पानी तेजाब लगता था. ऐसे में जब उनके आखिरी दिन चल रहे थे तो एक्टर ने अपने भाई से कहा था कि जब उनके पिता कुछ कहना चाहे तो वो उन्हें तुरंत बुला लें. बहुत कमजोर हो गए थे अनुपम खेर के पिताएक्टर ने कहा- 'मैं डेविड धवन साहब के बेटे रोहित की शादी पर गोवा पहुंचा था. तो मेरे भाई का फोन आया कि वो कुछ कहना चाहते हैं. तो मैं सीधा फ्लाइट लेकर वापस आया तो वो लेटे हुए थे. बहुत कमजोर थे. फ्रेल थे और उनकी छाती पर एक पेपर था और पेपर पर एक पेन भी था साथ में. वो बोल नहीं सकते थे हिम्मत नहीं थी और उन्होंने ऐसे पेपर पर कुछ लिखना शुरू किया और मुझे वो एक खास अंदाज में देख रहे थे और बहुत देर तक लिखते रहे.' पेपर पर लिखकर पिता ने एक्टर से क्या कहा?अनुपम खेर ने आगे बताया- 'वो 10-15 मिनट तक लिखते रहे और फिर उन्होंने कहा कि कागज उठा लो और अब मेरे को देख रहे हैं कि अब जो मैंने लिखा है इसका जवाब दे. जब मैंने वो कागज देखा तो उसमें शब्द नहीं थे. सिर्फ लाइनें थी क्योंकि उनकी शक्ति नहीं थी कि वो शब्द को बना सकें. तो मुझे लगा मैं क्या जवाब दूंगा? ये तो कुछ पूछना चाहते हैं. तो मैंने एक बड़ा जनरल सा जवाब दिया. मैंने कहा हां हां पापा बिल्कुल आप ठीक कह रहे हो. ऐसी क्या बात है? बिल्कुल. तो वो थोड़े निराश हुए.' मरने से ठीक पहले पिता ने दी थी ये नसीहत एक्टर ने आगे बताया- 'उन्होंने (पिता ने) मुझे ऐसे अपने पास बुलाया और मेरा कान मैंने जब उनके मुंह पर रखा तो जो इंसान अगले 20 मिनट में जाने वाला था उनके लास्ट जो दो शब्द थे मेरे कान में "लिव लाइफ." जो इंसान 20 मिनट में मरने वाला था उसने कहा बेटा जिंदगी जियो. इससे ज्यादा मेरे को क्या कोई सबक दे सकता था और इससे ज्यादा कोई बेटा क्या करके दिखा सकता है. इसलिए मैं हर क्षण हर पल जीकर दिखाता हूं.'   'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शुभांगी जोशी, करण टैकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Jul 14, 2025 - 19:30
 0
पब्लिक के सामने रो पड़े अनुपम खेर, पिता ने मरते-मरते कही थी ये आखिरी बात

बॉलीवु़ के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर 'आप की अदालत' में पहुंचे जहां उन्होंने अपने पिता पुष्करनाथ खेर के आखिरी शब्दों को याद किया. अनुपम खेर अपने पिता के आखिरी पलों को याद करके टीवी पर ही रोने लगे. उन्होंने बताया कि मरने से ठीक पहले उनके पिता ने उन्हें एक खास नसीहत दी थी.

अनुपम खेर ने बताया कि उनके पिता को एक ऐसी बीमारी थी जिसकी वजह से उन्हें खाने से डर लगता था. उन्हें खाना रेत लगता था और पानी तेजाब लगता था. ऐसे में जब उनके आखिरी दिन चल रहे थे तो एक्टर ने अपने भाई से कहा था कि जब उनके पिता कुछ कहना चाहे तो वो उन्हें तुरंत बुला लें.

बहुत कमजोर हो गए थे अनुपम खेर के पिता
एक्टर ने कहा- 'मैं डेविड धवन साहब के बेटे रोहित की शादी पर गोवा पहुंचा था. तो मेरे भाई का फोन आया कि वो कुछ कहना चाहते हैं. तो मैं सीधा फ्लाइट लेकर वापस आया तो वो लेटे हुए थे. बहुत कमजोर थे. फ्रेल थे और उनकी छाती पर एक पेपर था और पेपर पर एक पेन भी था साथ में. वो बोल नहीं सकते थे हिम्मत नहीं थी और उन्होंने ऐसे पेपर पर कुछ लिखना शुरू किया और मुझे वो एक खास अंदाज में देख रहे थे और बहुत देर तक लिखते रहे.'

पेपर पर लिखकर पिता ने एक्टर से क्या कहा?
अनुपम खेर ने आगे बताया- 'वो 10-15 मिनट तक लिखते रहे और फिर उन्होंने कहा कि कागज उठा लो और अब मेरे को देख रहे हैं कि अब जो मैंने लिखा है इसका जवाब दे. जब मैंने वो कागज देखा तो उसमें शब्द नहीं थे. सिर्फ लाइनें थी क्योंकि उनकी शक्ति नहीं थी कि वो शब्द को बना सकें. तो मुझे लगा मैं क्या जवाब दूंगा? ये तो कुछ पूछना चाहते हैं. तो मैंने एक बड़ा जनरल सा जवाब दिया. मैंने कहा हां हां पापा बिल्कुल आप ठीक कह रहे हो. ऐसी क्या बात है? बिल्कुल. तो वो थोड़े निराश हुए.'

मरने से ठीक पहले पिता ने दी थी ये नसीहत
एक्टर ने आगे बताया- 'उन्होंने (पिता ने) मुझे ऐसे अपने पास बुलाया और मेरा कान मैंने जब उनके मुंह पर रखा तो जो इंसान अगले 20 मिनट में जाने वाला था उनके लास्ट जो दो शब्द थे मेरे कान में "लिव लाइफ." जो इंसान 20 मिनट में मरने वाला था उसने कहा बेटा जिंदगी जियो. इससे ज्यादा मेरे को क्या कोई सबक दे सकता था और इससे ज्यादा कोई बेटा क्या करके दिखा सकता है. इसलिए मैं हर क्षण हर पल जीकर दिखाता हूं.'
 
'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट
अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शुभांगी जोशी, करण टैकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow