गौहर खान और जैद दरबार फिर बनें पेरेंट्स, कपल ने दूसरी बार बेबी बॉय का किया वेलकम, पोस्ट कर दी गुड न्यूज
गौहर खान और जैद दरबार के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल ये जोड़ा पहले से एक बेटे के पेरेंट्स थे और अब वे दूसरी बार माता-पिता बने गए हैं. कपल ने दूसरी बार भी बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस को दी है. गौहर और जैद फिर बने बेटे के पेरेंट्सगौहर और जैद ने एक सितंबर को अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया था. वहीं इस जोड़ी ने दो दिन बाद यानी 3 सितंबर, मंगलवार को इंस्टा पर पोस्ट कर बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की है. शेयर की गई अपनी कंबाइंड पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स ज़ैद और गौहर.” View this post on Instagram A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)
गौहर खान और जैद दरबार के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल ये जोड़ा पहले से एक बेटे के पेरेंट्स थे और अब वे दूसरी बार माता-पिता बने गए हैं. कपल ने दूसरी बार भी बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस को दी है.
गौहर और जैद फिर बने बेटे के पेरेंट्स
गौहर और जैद ने एक सितंबर को अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया था. वहीं इस जोड़ी ने दो दिन बाद यानी 3 सितंबर, मंगलवार को इंस्टा पर पोस्ट कर बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की है. शेयर की गई अपनी कंबाइंड पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स ज़ैद और गौहर.”
View this post on Instagram
What's Your Reaction?