नेहा कक्कड़ के नए गाने ‘तू प्यासा' ने मचाई धूम, सिंगर और डिनो मोरिया की केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस
पॉप सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘तू प्यासा है’ रिलीज कर दिया है, जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं. यह ट्रैक अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गाने की धुन और नेहा की आवाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं. गाना 'तू प्यासा है मैं पानी सनमनेहा कक्कड़ की आवाज में गाना ‘तू प्यासा है’ 5 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ. इस पार्टी सॉन्ग को टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है और आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. इस गाने में नेहा बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के साथ नजर आ रहीं हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस फायर बता रहे हैं. ऑनस्क्रीन दोनों में कमाल की केमिस्ट्री दिख रही है. म्यूजिक और बीट्स युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ एक रोमांटिक और एनर्जेटिक सॉग है, जिसमें नेहा का सिजलिंग लुक देखने लायक है. गाने का म्यूजिक और बीट्स यंग जनरेशन को खूब पसंद आ रहे हैं. डिनो मोरिया की मौजूदगी ने गाने को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. फैंस इस गाने को अपने प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं और वीडियो भी यूट्यूब पर तेजी से देखा जा रहा है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस ने की तारीफनेहा कक्कड़ का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस को नेहा कक्कड़ और डीनो मोरिया की सिजलिंग केमेस्ट्री काफी पसंद आई है. यूजर ने कॉमेंट्स के जरिए नेहा की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “क्या कमबैक है! नेहा की रॉ वॉइस + टोनी के बोल + डिनो की पर्सनालिटी = ब्लॉकबस्टर एनर्जी” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “ऐसे कमबैक के लिए बस एक शब्द…लेजेंडरी.” डिनो मोरियो की एल्बम सॉन्ग्स में वापसीडीनो मोरियो ने इस गाने के जरिए में म्यूजिक दुनिया में शानदार वापसी की है. ‘राज’, ‘गुनाह’, ‘अक्सर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘एजेंट’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग से पहले वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं. उनके इस कमबैक से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

पॉप सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘तू प्यासा है’ रिलीज कर दिया है, जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं. यह ट्रैक अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गाने की धुन और नेहा की आवाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं.
गाना 'तू प्यासा है मैं पानी सनम
नेहा कक्कड़ की आवाज में गाना ‘तू प्यासा है’ 5 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ. इस पार्टी सॉन्ग को टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है और आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. इस गाने में नेहा बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के साथ नजर आ रहीं हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस फायर बता रहे हैं. ऑनस्क्रीन दोनों में कमाल की केमिस्ट्री दिख रही है.
म्यूजिक और बीट्स युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं
‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ एक रोमांटिक और एनर्जेटिक सॉग है, जिसमें नेहा का सिजलिंग लुक देखने लायक है. गाने का म्यूजिक और बीट्स यंग जनरेशन को खूब पसंद आ रहे हैं. डिनो मोरिया की मौजूदगी ने गाने को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. फैंस इस गाने को अपने प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं और वीडियो भी यूट्यूब पर तेजी से देखा जा रहा है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फैंस ने की तारीफ
नेहा कक्कड़ का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस को नेहा कक्कड़ और डीनो मोरिया की सिजलिंग केमेस्ट्री काफी पसंद आई है. यूजर ने कॉमेंट्स के जरिए नेहा की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “क्या कमबैक है! नेहा की रॉ वॉइस + टोनी के बोल + डिनो की पर्सनालिटी = ब्लॉकबस्टर एनर्जी” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “ऐसे कमबैक के लिए बस एक शब्द…लेजेंडरी.”
डिनो मोरियो की एल्बम सॉन्ग्स में वापसी
डीनो मोरियो ने इस गाने के जरिए में म्यूजिक दुनिया में शानदार वापसी की है. ‘राज’, ‘गुनाह’, ‘अक्सर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘एजेंट’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग से पहले वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं. उनके इस कमबैक से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
What's Your Reaction?






