The Conjuring Last Rites Collection: ये फिल्म सिर्फ 3 दिन में 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी, 'बागी 4' 50 करोड़ी भी नहीं बन पाई
'बागी 4' और 'लोका चैप्टर 1' जैसी बढ़िया कमाई करने वाली देसी फिल्मों को बाहर से आई एक फिल्म ने पीछे कर दिया है. हम बात कर रहे हैं 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की, जिसने 5 सितंबर को रिलीज होने के बाद से हर दिन सभी इंडियन फिल्मों से ज्यादा कमाई की है. 'द कन्ज्यूरिंग' फ्रेंचाइजी की चौथी और आखिरी इस हॉरर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन यानी आज बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है. यहां जानते हैं फिल्म का कलेक्शन और ये भी जानेंगे कि फिल्म ने कौन सा कमाल कर दिया है. 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे और दूसरे दोनों दिन 17.5-17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन 6:10 बजे तक 9.98 करोड़. रुपये कमाते हुए टोटल 44.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई से जुड़ा आज का डेटा फाइनल नहीं है. अभी इसमें बदलाव हो सकता है. 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने तोड़ा 'सुपरमैन' का रिकॉर्ड कुछ दिन पहले ही इंडिया में रिलीज हुई 'सुपरमैन' ने इंडिया में टोटल 49.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसे 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' पीछे छोड़ चुकी है. इसके अलावा, फिल्म दूसरे दिन ही कई हॉलीवुड फिल्मों की कमाई इंडिया में लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ चुकी थी. जिसकी रिपोर्ट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म जहां अभी तक 30 करोड़ के आंकड़े पर ही पहुंच पाई है, तो वहीं ये हॉरर फिल्म 50 करोड़ के पास पहुंच चुकी है. 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस फिल्म को कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 55 मिलियन डॉलर यानी करीब 485 करोड़ रुपये में बनाया गया है और सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हॉरर फिल्म ने 2 ही दिन में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यानी फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है. View this post on Instagram A post shared by The Conjuring (@theconjuring) 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' के बारे में इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2013 में आया था. इसके बाद 2016 में दूसरा और 2021 में तीसरा पार्ट आया. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म का डायरेक्शन माइकल केव्स ने किया है.

'बागी 4' और 'लोका चैप्टर 1' जैसी बढ़िया कमाई करने वाली देसी फिल्मों को बाहर से आई एक फिल्म ने पीछे कर दिया है. हम बात कर रहे हैं 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की, जिसने 5 सितंबर को रिलीज होने के बाद से हर दिन सभी इंडियन फिल्मों से ज्यादा कमाई की है.
'द कन्ज्यूरिंग' फ्रेंचाइजी की चौथी और आखिरी इस हॉरर फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन यानी आज बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है. यहां जानते हैं फिल्म का कलेक्शन और ये भी जानेंगे कि फिल्म ने कौन सा कमाल कर दिया है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे और दूसरे दोनों दिन 17.5-17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन 6:10 बजे तक 9.98 करोड़. रुपये कमाते हुए टोटल 44.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई से जुड़ा आज का डेटा फाइनल नहीं है. अभी इसमें बदलाव हो सकता है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने तोड़ा 'सुपरमैन' का रिकॉर्ड
कुछ दिन पहले ही इंडिया में रिलीज हुई 'सुपरमैन' ने इंडिया में टोटल 49.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसे 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' पीछे छोड़ चुकी है. इसके अलावा, फिल्म दूसरे दिन ही कई हॉलीवुड फिल्मों की कमाई इंडिया में लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ चुकी थी. जिसकी रिपोर्ट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म जहां अभी तक 30 करोड़ के आंकड़े पर ही पहुंच पाई है, तो वहीं ये हॉरर फिल्म 50 करोड़ के पास पहुंच चुकी है.
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस फिल्म को कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 55 मिलियन डॉलर यानी करीब 485 करोड़ रुपये में बनाया गया है और सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक हॉरर फिल्म ने 2 ही दिन में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यानी फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है.
View this post on Instagram
'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' के बारे में
इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2013 में आया था. इसके बाद 2016 में दूसरा और 2021 में तीसरा पार्ट आया. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म का डायरेक्शन माइकल केव्स ने किया है.
What's Your Reaction?






