'नागिन 7' में इस एक्टर की एंट्री पक्की! एकता कपूर के शो में निभाएंगे ये रोल

टीवी के पॉपुलर शो नागिन के अगले सीजन को लेकर बज बना हुआ है. दर्शक एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहली शो की स्टार कास्ट को लेकर भी काफी बज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेसेस के साथ-साथ 'नागिन 7' में दिखाई देने वाले एक्टर्स को लेकर भी अपडेट्स सामने आने लगी हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 'नागिन 7' में 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्टर रिभू मेहरा भी नजर आने वाले हैं. एकता कपूर के शो में वो नेगेटिव किरदार अदा करते दिखाई दे सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और ना ही रिभू मेहरा ने 'नागिन 7' में शामिल होने की खबरों पर मुहर लगाई है. 'नागिन 7' की स्टार कास्टबता दें कि 'नागिन 7' में 'बिग बॉस 18' की फेम ईशा सिंह और 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता नमिक पॉल लीड रोल में दिखाई देंगे. इसकी जानकारी खुद मेकर्स ने दी थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलिस कौशिक, करण कुंद्रा और प्रियंका चहर चौधरी भी 'नागिन 7' का हिस्सा हो सकती हैं. रिभू मेहरा के बारे मेंरिभू मेहरा के करियर की बात करें तो एक्टर ने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. 'ये हैं मोहब्बतें एक्टर' आखिरी बार 'बड़े अच्छे लगता हैं नया सीजन' में नजर आए थे. इसके अलावा वो माई नेम इज लखन में भी दिखाई दिए थे.           View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) मेकर्स ने जारी किया था 'नागिन 7' का प्रोमोहाल ही में 'नागिन 7' का प्रोमो सामने आया था जिसमें कुंभ में एक नाग और अजगर के बीच आमना-सामना दिखाया गया है. इस जंग को भक्ति और आस्था का मिलन स्थल बताया गया था और आसन्न युद्ध दिखाया गया था. इस प्रोमो के साथ कहा जाता है- जिस कुंभ में होता है भक्ति और आस्था का संगम, उसी कुंभ पर करने प्रहार, नागिन के सामने है नया दुश्मन इस बार.

Oct 23, 2025 - 17:30
 0
'नागिन 7' में इस एक्टर की एंट्री पक्की! एकता कपूर के शो में निभाएंगे ये रोल

टीवी के पॉपुलर शो नागिन के अगले सीजन को लेकर बज बना हुआ है. दर्शक एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहली शो की स्टार कास्ट को लेकर भी काफी बज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेसेस के साथ-साथ 'नागिन 7' में दिखाई देने वाले एक्टर्स को लेकर भी अपडेट्स सामने आने लगी हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 'नागिन 7' में 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्टर रिभू मेहरा भी नजर आने वाले हैं. एकता कपूर के शो में वो नेगेटिव किरदार अदा करते दिखाई दे सकते हैं. हालांकि अब तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और ना ही रिभू मेहरा ने 'नागिन 7' में शामिल होने की खबरों पर मुहर लगाई है.

'नागिन 7' की स्टार कास्ट
बता दें कि 'नागिन 7' में 'बिग बॉस 18' की फेम ईशा सिंह और 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता नमिक पॉल लीड रोल में दिखाई देंगे. इसकी जानकारी खुद मेकर्स ने दी थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलिस कौशिक, करण कुंद्रा और प्रियंका चहर चौधरी भी 'नागिन 7' का हिस्सा हो सकती हैं.

रिभू मेहरा के बारे में
रिभू मेहरा के करियर की बात करें तो एक्टर ने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. 'ये हैं मोहब्बतें एक्टर' आखिरी बार 'बड़े अच्छे लगता हैं नया सीजन' में नजर आए थे. इसके अलावा वो माई नेम इज लखन में भी दिखाई दिए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


मेकर्स ने जारी किया था 'नागिन 7' का प्रोमो

हाल ही में 'नागिन 7' का प्रोमो सामने आया था जिसमें कुंभ में एक नाग और अजगर के बीच आमना-सामना दिखाया गया है. इस जंग को भक्ति और आस्था का मिलन स्थल बताया गया था और आसन्न युद्ध दिखाया गया था. इस प्रोमो के साथ कहा जाता है- जिस कुंभ में होता है भक्ति और आस्था का संगम, उसी कुंभ पर करने प्रहार, नागिन के सामने है नया दुश्मन इस बार.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow