एकता कपूर के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, क्योंकि सास भी...की खबरों के बीच पहली बार दिखे अमर उपाध्याय
Smriti Irani at Ekta Kapoor: एकता कपूर का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर चर्चा में हैं. शो का दूसरा सीजन आने वाला है. इस सीजन में स्मृति ईरानी नजर आएंगी. स्मृति ईरानी तुलसी का रोल  प्ले करेंगी. वहीं अमर उपाध्याय भी शो में मिहिर को रोल में दिखेंगे. हाल ही में एक्टर्स  को एकता कपूर के घर देखा गया.  एकता के घर के बाहर दिखे स्मृति और अमर सोशल मीडिया पर स्मृति और अमर के वीडियो वायरल हैं.  एक वीडियो में अमर उपाध्याय को व्हाइट कलर की शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट्स में देखा गया. वो इस लुक में बहुत हैंडसम लग रहे थे. अमर ने एकता के घर के बाहर पोज दिए. जब से क्योंकि सास भी बहू थी के दूसरे सीजन की खबरें आई हैं उसके बाद से पहली बार अमर को स्पॉट किया गया.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) वहीं स्मृति ईरानी को ग्रेसफुल अटायर में देखा गया. स्मृति और अमर को एकता के घर के बाहर देखने के बाद से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, स्मृति औ अमर ने शूटिंग शुरू कर दी है. नया सीजन 150 एपिसोड का होगा. क्योंकि पिछले सीजन के 2000 एपिसोड पूरे होने में सिर्फ 150 ही बाकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शो के लिए स्मृति 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं. वो Z प्लस सिक्योरिटी में शूट कर रही हैं. खबरें हैं कि शो में मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना भी वापसी कर सकती हैं. शो से जुड़े प्रोमो देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. शो में पिछले सीजन के कई स्टार्स नजर आएंगे. ये भी पढ़ें- शादी के बाद Hina Khan ने अपना लिया सनातन धर्म? एक्टर ने पोस्ट कर दी बधाई
                                Smriti Irani at Ekta Kapoor: एकता कपूर का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर चर्चा में हैं. शो का दूसरा सीजन आने वाला है. इस सीजन में स्मृति ईरानी नजर आएंगी. स्मृति ईरानी तुलसी का रोल प्ले करेंगी. वहीं अमर उपाध्याय भी शो में मिहिर को रोल में दिखेंगे. हाल ही में एक्टर्स को एकता कपूर के घर देखा गया.
एकता के घर के बाहर दिखे स्मृति और अमर
सोशल मीडिया पर स्मृति और अमर के वीडियो वायरल हैं. एक वीडियो में अमर उपाध्याय को व्हाइट कलर की शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट्स में देखा गया. वो इस लुक में बहुत हैंडसम लग रहे थे. अमर ने एकता के घर के बाहर पोज दिए. जब से क्योंकि सास भी बहू थी के दूसरे सीजन की खबरें आई हैं उसके बाद से पहली बार अमर को स्पॉट किया गया.
View this post on Instagram
वहीं स्मृति ईरानी को ग्रेसफुल अटायर में देखा गया. स्मृति और अमर को एकता के घर के बाहर देखने के बाद से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, स्मृति औ अमर ने शूटिंग शुरू कर दी है. नया सीजन 150 एपिसोड का होगा. क्योंकि पिछले सीजन के 2000 एपिसोड पूरे होने में सिर्फ 150 ही बाकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शो के लिए स्मृति 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं. वो Z प्लस सिक्योरिटी में शूट कर रही हैं.
खबरें हैं कि शो में मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना भी वापसी कर सकती हैं. शो से जुड़े प्रोमो देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं. शो में पिछले सीजन के कई स्टार्स नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद Hina Khan ने अपना लिया सनातन धर्म? एक्टर ने पोस्ट कर दी बधाई
What's Your Reaction?