'ना सच्चा प्यार हुआ, ना कुछ अधूरा रहा है...' बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर लव लाइफ को लेकर बोले सलमान खान

सलमान खान का बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. सलमान खान के शो का प्रीमियर संडे को हो गया है और प्रीमियर एकदम जबरदस्त रहा है. शो में जहां सलमान खान कंस्टेंट से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते नजर आते हैं वहीं इस बार उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की. जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को जब सलमान खान ने इंट्रोड्यूस करवाया. तान्या क साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी भी स्टेजर पर आए. जब तान्या से जीशान को सलमान खान ने मिलवाया तो उन्होंने पूछा क्या आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर देखी है? इसके जवाब में तान्या ने कहा- नहीं. सलमान ने फिर उनसे पूछा आप कैसी फिल्में देखती हैं. उन्होंने कहा- प्रेम रत्न धन पायो. लव लाइफ को लेकर बोले सलमान खानतान्या ने बातचीत करते हुए सलमान ने पूछा- सर, सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है क्या? जिसके जवाब में सलमान ने कहा- 'सच्चा प्यार, मुझे नहीं पता, क्योंकि अभी तक हुआ ही नहीं. ना सच्चा प्यार हुआ है, ना कुछ अधूरा रहा है.'           View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) बता दें सलमान खान कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. उन्होंने सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय समेत कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है. संगीता बिजलानी और सलमान की तो शादी भी होने वाली थी. कार्ड भी छप गए थे मगर फिर एक्ट्रेस ने शादी तोड़ दी थी. बिग बॉस 19 की बात करें तो शो में अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बशीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिदा सदानंद, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक नजर आएंगे. इतने सारे कंटेस्टेंट के बीच क्या धमाल होने वाला है ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा. बिग बॉस 19 में इस साल सलमान खान के अलावा और भी कई सेलेब्स होस्ट करते हुए नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: Bigg Boss के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स: एक स्टार ने सिर्फ 3 दिन में 2.5 करोड़ लिए, लिस्ट में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी

Aug 25, 2025 - 12:30
 0
'ना सच्चा प्यार हुआ, ना कुछ अधूरा रहा है...' बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर लव लाइफ को लेकर बोले सलमान खान

सलमान खान का बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है. सलमान खान के शो का प्रीमियर संडे को हो गया है और प्रीमियर एकदम जबरदस्त रहा है. शो में जहां सलमान खान कंस्टेंट से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते नजर आते हैं वहीं इस बार उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की. जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया.

कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को जब सलमान खान ने इंट्रोड्यूस करवाया. तान्या क साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी भी स्टेजर पर आए. जब तान्या से जीशान को सलमान खान ने मिलवाया तो उन्होंने पूछा क्या आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर देखी है? इसके जवाब में तान्या ने कहा- नहीं. सलमान ने फिर उनसे पूछा आप कैसी फिल्में देखती हैं. उन्होंने कहा- प्रेम रत्न धन पायो.

लव लाइफ को लेकर बोले सलमान खान
तान्या ने बातचीत करते हुए सलमान ने पूछा- सर, सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है क्या? जिसके जवाब में सलमान ने कहा- 'सच्चा प्यार, मुझे नहीं पता, क्योंकि अभी तक हुआ ही नहीं. ना सच्चा प्यार हुआ है, ना कुछ अधूरा रहा है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें सलमान खान कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. उन्होंने सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय समेत कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है. संगीता बिजलानी और सलमान की तो शादी भी होने वाली थी. कार्ड भी छप गए थे मगर फिर एक्ट्रेस ने शादी तोड़ दी थी.

बिग बॉस 19 की बात करें तो शो में अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बशीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिदा सदानंद, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक नजर आएंगे. इतने सारे कंटेस्टेंट के बीच क्या धमाल होने वाला है ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा. बिग बॉस 19 में इस साल सलमान खान के अलावा और भी कई सेलेब्स होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स: एक स्टार ने सिर्फ 3 दिन में 2.5 करोड़ लिए, लिस्ट में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow