'धुरंधर' से डरकर टाली 'द राजा साब' की रिलीज डेट, अब इन दो फिल्मों के बीच फंस गई प्रभास की फिल्म
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट टाली जा चुकी है. एक बार फिर मेकर्स ने धुरंधर से क्लैश से बचने लिए प्रभास की फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी है. अब 'द राजा साब' 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स की फिल्मों से होने वाला है. 'द राजा साब' के प्रोड्यूसर विश्व प्रसाद ने 'द राजा साब' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की पुष्टि की है. प्रोड्यूसर ने अपकमिंग फिल्म 'मिराई' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि प्रभास की फिल्म किसी त्योहार पर रिलीज होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है जिसे पूरा करने के लिए 20 दिन की जरूरत है. 'द राजा साब' पहले 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. प्रभास की फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर से होने वाला था. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो अब 'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है. विजय-चिरंजीवी की फिल्मों में अटकी 'द राजा साब''द राजा साब' अगर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो फिल्म का सामना दो बड़ी फिल्मों से होगा. थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन' भी 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े और संजय दत्त भी अहम रोल में होंगे. इसके अलावा दिग्गज एक्टर चीरंजीवी की फिल्म 'मन शिव शंकर वर प्रसाद गारू' भी इसी दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में प्रभास की 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच फंस सकती है. 'द राजा साब' का बजट और स्टार कास्टमारुति के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द राजा साब' का बजट कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 450 करोड़ रुपए है. फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट टाली जा चुकी है. एक बार फिर मेकर्स ने धुरंधर से क्लैश से बचने लिए प्रभास की फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी है. अब 'द राजा साब' 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स की फिल्मों से होने वाला है.
- 'द राजा साब' के प्रोड्यूसर विश्व प्रसाद ने 'द राजा साब' की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की पुष्टि की है.
- प्रोड्यूसर ने अपकमिंग फिल्म 'मिराई' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया था कि प्रभास की फिल्म किसी त्योहार पर रिलीज होगी.
- उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है जिसे पूरा करने के लिए 20 दिन की जरूरत है.
- 'द राजा साब' पहले 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी.
- प्रभास की फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर से होने वाला था.
- बॉलीवुड हंगामा की मानें तो अब 'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है.
विजय-चिरंजीवी की फिल्मों में अटकी 'द राजा साब'
'द राजा साब' अगर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो फिल्म का सामना दो बड़ी फिल्मों से होगा. थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन' भी 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े और संजय दत्त भी अहम रोल में होंगे. इसके अलावा दिग्गज एक्टर चीरंजीवी की फिल्म 'मन शिव शंकर वर प्रसाद गारू' भी इसी दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में प्रभास की 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच फंस सकती है.
'द राजा साब' का बजट और स्टार कास्ट
मारुति के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द राजा साब' का बजट कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 450 करोड़ रुपए है. फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
What's Your Reaction?






