जब टीवी शो का ऑडिशन देने के लिए हॉकी स्टिक लेकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, सता रहा था ये डर, सालों बाद किया खुलासा

टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान ने अब इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. हाल ही में एक्ट्रेस के घर फिल्ममेकर फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए पहुंची थी. इस दौरान राधिका ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प किस्से उनके साथ शेयर किए. एक्ट्रेस ने अपने पहले ऑडिशन की दिन को भी याद किया और बताया कि ऑडिशन देने के लिए वो अपने साथ हॉकी स्टिक लेकर गई थी. राधिका ने फराह को बताया ऑडिशन का फनी किस्सा राधिका मदान ने फराह खान के साथ कुकिंग करते हुए अपने पहले ऑडिशन के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘पहली बार ऑडिशन उन्होंने दिल्ली में दिया था. उस ऑडिशन के लिए कास्टिंग पर्सन ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया था. जिस जगह पर उन्हें बुलाया गया वो थोड़ी सुनसान सी थी.’ पहले ऑडिशन में हॉकी स्टिक लेकर पहुंची थीं राधिका एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘उस टाइम मैं क्राइम पेट्रोल बहुत देखा करती थी. इसलिए ऑडिशन के लिए मैं अकेली नहीं गई. मैं अपने साथ दो दोस्तों को लेकर गई और हॉकी स्टिक भी साथ रखी थी. दोस्तों से मैंने कह दिया था कि मैं पहले अंदर जाऊंगी, तुम लोग थोड़ी देर बाद पीछे से आ जाना. लेकिन जब मैं ऑडिशन वाली जगह में अंदर गई तो देखा कि वहां तो सच में ही एक टीवी शो का ऑडिशन चल रहा था. पहले तो मैं घबरा गई, लेकिन जब मेरा नाम लिया गया तो मैं अच्छे से ऑडिशन दिया.’             View this post on Instagram                       A post shared by Radhikka Madan (@radhikkamadan) इस टीवी शो से शुरू हुआ था राधिका का करियर बता दें कि राधिका ने साल 2014 में टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से एक्टिंग में कदम रखा था. इसके बाद वो ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘चिंता दी पंगकुआं हिमालय’ में नजर आई. फिर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का रुख किया. उनकी डेब्यू फिल्म ‘पटाखा’ थी. फिर एक्ट्रेस ने इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘शिद्दत’, ‘कुत्ते’ और ‘सरफिरा’ में काम किया. अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘सूबेदार’ में नजर आएंगी. ये भी पढ़ें - बिग बॉस के घर में इस बार होगी अनोखी राजनीति, मेकर्स ने दिखाई पहली झलक, जानें कब शुरू होगा शो    

Jul 25, 2025 - 21:30
 0
जब टीवी शो का ऑडिशन देने के लिए हॉकी स्टिक लेकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, सता रहा था ये डर, सालों बाद किया खुलासा

टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान ने अब इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. हाल ही में एक्ट्रेस के घर फिल्ममेकर फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए पहुंची थी. इस दौरान राधिका ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प किस्से उनके साथ शेयर किए. एक्ट्रेस ने अपने पहले ऑडिशन की दिन को भी याद किया और बताया कि ऑडिशन देने के लिए वो अपने साथ हॉकी स्टिक लेकर गई थी.

राधिका ने फराह को बताया ऑडिशन का फनी किस्सा

राधिका मदान ने फराह खान के साथ कुकिंग करते हुए अपने पहले ऑडिशन के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘पहली बार ऑडिशन उन्होंने दिल्ली में दिया था. उस ऑडिशन के लिए कास्टिंग पर्सन ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया था. जिस जगह पर उन्हें बुलाया गया वो थोड़ी सुनसान सी थी.’

पहले ऑडिशन में हॉकी स्टिक लेकर पहुंची थीं राधिका

एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘उस टाइम मैं क्राइम पेट्रोल बहुत देखा करती थी. इसलिए ऑडिशन के लिए मैं अकेली नहीं गई. मैं अपने साथ दो दोस्तों को लेकर गई और हॉकी स्टिक भी साथ रखी थी. दोस्तों से मैंने कह दिया था कि मैं पहले अंदर जाऊंगी, तुम लोग थोड़ी देर बाद पीछे से आ जाना. लेकिन जब मैं ऑडिशन वाली जगह में अंदर गई तो देखा कि वहां तो सच में ही एक टीवी शो का ऑडिशन चल रहा था. पहले तो मैं घबरा गई, लेकिन जब मेरा नाम लिया गया तो मैं अच्छे से ऑडिशन दिया.’  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Radhikka Madan (@radhikkamadan)

इस टीवी शो से शुरू हुआ था राधिका का करियर

बता दें कि राधिका ने साल 2014 में टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से एक्टिंग में कदम रखा था. इसके बाद वो ‘झलक दिखला जा 8’ और ‘चिंता दी पंगकुआं हिमालय’ में नजर आई. फिर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का रुख किया. उनकी डेब्यू फिल्म ‘पटाखा’ थी. फिर एक्ट्रेस ने इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘शिद्दत’, ‘कुत्ते’ और ‘सरफिरा’ में काम किया. अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘सूबेदार’ में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें -

बिग बॉस के घर में इस बार होगी अनोखी राजनीति, मेकर्स ने दिखाई पहली झलक, जानें कब शुरू होगा शो

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow